आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं
आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं
_________________________
मैं दुनियां की सभी माताओं को प्रणाम करता हूं !
आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!!
मां ममता की मूरत है प्यार की परिभाषा है!
हर बच्चे के लिए मां ही तो आशा है!!
जीवन का प्रारम्भ मां है तो अंत भी मां है!
मां के बिना सोच कर देखो जीवन ही कहां है!!
मां के चरणों में अर्पित सारा जहान करता हूं!
आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!!
मां लोरी सुना कर बच्चे को सुलाती है!
गरीब मां बच्चे को खिला कर खुद भूखी सो जाती है!!
एक मां ही तो बच्चे के भविष्य का निर्माण करती है!
उसी के लिए जीती है उसी के लिए मरती है!!
जन्नत है जिसके पैरों में उस मां को सलाम करता हूं!
आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!!
बेटा पढ़ लिख कर अमीर हो हर मां का अरमान होता है!
हर मां के लिए बेटा ही जहान होता है!!
लेकिन उस पल एक मां की ममता फफक कर रोती है!
जब बुढ़ापे में वह वृद्धा आश्रम में होती है!!
मैं अब क्या लिखूं बस यही काम करता हूं!
आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!!
रचना= शिवाकांत पाठक संपादक उत्तराखंड दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/वी एस इन्डिया न्यूज परिवार📞 9897145867🙏
Comments
Post a Comment