मां तुम धन्य हो मां आप को कोटि कोटि प्रणाम! संपादक शिवाकांत पाठक! अजमेर!

 संपादक शिवाकांत पाठक



शहीद बेटे का गैलेंट्री अवॉर्ड लेने आई 70 साल की मां लेफ्टिनेंट जनरल से बोलीं- दूसरे बेटे को भी फौज में लगा लो

मेरे दूसरे बेटे का नाम बंशी है जिनै फौज में लग्या दो। ताकि म्हारो बुढ़ापो और सुधर जावै।' यह कहना सहज नहीं है। उस मां के लिए जिसका एक बेटा हेमराज महज 25 साल की उम्र में और शादी के दो साल बाद ही शहीद हो गया हो। हेमराज की बहादुरी पर शुक्रवार को अलवर के ईटाराणा छावनी में दक्षिण-पश्चिमी कमान की ओर से हुए समारोह में गैलेंट्री अवॉर्ड दिया गया।



अजमेर जिले के भदूण (रूपनगढ़) निवासी हेमराज जाट की मां दाखा देवी अवॉर्ड लेने के लिए आईं तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। समारोह में ऐसे 15 और बहादुर अफसरों और जवानों को सेना मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश की माटी की खातिर अपनी जान की परवाह नहीं की।


बेटे का अवॉर्ड लेने मां आईं तो सबकी आंखें नम हो गईं

जब शहीद हेमराज की मां अपने बेटे का मरणोपरांत गैलेंट्री अवॉर्ड लेने आईं तो लेफ्टिनेंट जनरल अलोक क्लेर समेत दूसरे अफसर और सैनिकों की भी आंखें भर आईं। लेफ्टिनेंट जनरल ने हेमराज की मां को पहले सैल्यूट किया। फिर उनके हाथों में अवॉर्ड दिया। मां अपने छोटे-छोटे कदमों से बेटे का अवॉर्ड लेकर आगे बढ़ी तो यह दृश्य बेहद भावुक करने वाला रहा।


लेफ्टिनेंट जनरल ने शहीद की मां को दो बार सैल्यूट ​​​​​​किया

समारोह के बाद लेफ्टिनेंट जनरल क्लेर दोबारा दाखा देवी से मिले। कई अन्य अफसर भी उनके साथ फोटो लेने आए। कई अफसरों की पत्नियां भी हालचाल पूछती रहीं। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ने उन्हें दोबारा सैल्यूट किया। बकायदा यह बोला भी कि आपको दूसरी बार सैल्यूट करने का मन कर रहा है और सैल्यूट किया।


1 सितंबर 2019 को शहीद हुए थे हेमराज

ग्रेनेडियर हेमराज जाट 1 सितंबर 2019 को कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। हेमराज की पोस्ट पर पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू कर दी थी। हेमराज ने मशीनगन से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया। दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया। दुश्मन पर गोलीबारी करते समय एक स्पिलंटर उनकी गर्दन पर आकर लग गया। इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। उनकी इस बहादुरी के कारण उन्हें यह गैलेंट्री अवार्ड दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!