सीतापुर तालगांव में पत्रकार पर फर्जी मुकदमा समाप्त हो! उमेश राणा अध्यक्ष (नेशनल पत्रकार हेल्प यूनिट
मनोज तिवारी तालगांव पत्रकार सीतापुर ने बताया कि हमारे साथ विजय सेन जयसवाल शैलेंद्र पुत्र राम अवतार अशोक पुत्र बिंद्रा ने रास्ता रोककर तमंचा लगाया था और मारा पीटा भी था जिसमें हमारी एफ आई आर दर्ज की गई धारा 323 ,504 ,506, 342 आईपीसी में दर्ज की गई प्रार्थी ने 112 नंबर के साथ जिस समय थाना तालगांव में बैठा था उसी समय प्रार्थी के खिलाफ सेम यही धारा में झूठा मुकदमा लिख दिया गया आप सभी पत्रकार भाई व मीडिया हेल्पलाइन से निवेदन है की प्रार्थी के ऊपर लगे मुकदमे को वापस कराया जाए ! जिस पर नेशनल हेल्प यूनिट में गंभीरता पूर्वक विचार किया गया व अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि यदि पत्रकार के खिलाफ लिखा मुकदमा एक सप्ताह के भीतर वापस नहीं लिया गया तो सभी पत्रकार आंदोलन की नीति अख्तियार करने के लिए विवश हो जायेगे व देश स्तर पर आंदोलन होगा! संपादक शिवाकांत पाठक , मोहसिन अली, गुलफाम अली, इंतजार रजा, अनिल चौहान, अरविंद चौहान आदि ने कड़े शब्दों में घटना की निन्दा की है !
Comments
Post a Comment