प्रशासन से आंख मिचौली करते अवैध काश्तकार ! ! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ,!
अवैध काश्तकार एक ऐसी बीमारी है जो एक बार लग जाए तो देश का बेड़ा गरक होने से कोई नहीं रोक सकता क्यों कि बेशकीमती जमीनों पर बिना किसी परमीशन के उसे जोतने का काम करते हैं अवैध काश्तकार ये वही लोग हैं जिन्हें सरकार से या कानून से डर नहीं लगता बंजर जमीन को अपना बता कर ये लोग कुछ साल बाद मोटी रकम लेकर बेच भी देते हैं ऐसा ही एक बकिया पूरन पुर सलहापुर मौजा में देखने को मिला जिसमें की तमाम लोग सरकारी जमीनों को हथिया कर अवैध रूप से खेती कर रहे हैं व शिकायतों के बाद भी प्रशाशन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है क्यों कि उनका ध्यान इस ओर नहीं है जबकि वह जमीन करोड़ों की संपत्ति है!
Comments
Post a Comment