Posts

Showing posts from December, 2021

यदि आप जश्न मना रहे हैं तो आप उत्तराखंडी नहीं हैं जानते हैं क्यों ?

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! नए साल का जश्न मनाना हमारा हक है अधिकार है क्यों कि हम स्वतंत्र हैं लेकिन क्यों ? काभी आप ने इस बारे में सोचा कि हम यह जश्न मना कर क्या संदेश देना चाहते हैं अपने नई पीढ़ी को जो आए दिन आने वाली आपदाओं की भेंट चढ़ने से बच गई हैं सभी जानते हैं कि  उत्तराखंड भारत के प्रमुख तीर्थ स्थानों का केंद्र बिंदु है जहां हजारों की संख्या में देश, विदेश के पर्यटक आते हैं व सरकारों का लाभ भी है लेकिन यहां पर हर वर्ष आने वाली दैवीय आपदाओं के लिए केवल घड़ियाली आंसू बहाए जाते हैं आज तक किसी भी सरकार ने अपने एजेंडे में उत्तराखंड की भूमि में आने वाली आपदाओं के निराकरण को लेकर कोई जिक्र नहीं किया , आज इसी बात पर हम जश्न मनाते हैं, हमने केदार नाथ आपदा में जिन्हें खो दिया उनके ना होने का जश्न मनाते हैं , चमोली ग्लेशियर की घटना पर हमने जिन्हें खो दिया उन पर जश्न मनाते हैं सच बताओ कि क्या यही है जश्न मनाने का सही कारण या फिर कोई और है? हम भूल गए उन सच्चे वीरों को जिन्होंने प्रथक उत्तराखंड की मांग को लेकर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए पुलिस की बेरहमी को सहा आज हम उनकी उस शहादत को भुला कर...

छल कपट की दोस्ती व व्यवहार का परिणाम!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  निर्मल जल मन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा!! भगवान राम ने कहा कि मुझे कपट, झूठ, छल पसंद नहीं है निर्मल जल की तरह साफ मन मुझे प्रिय है ! श्री राम चरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महराज लिखते हैं लाभ, हानि, जीवन, मरण, जस अपजस, विधि हांथ ये छ: बातें विधि अर्थात कानून के अधीन हैं कुदरत के भी अपने कानून होते हैं जिस ईश्वर ने यह संसार बनाया है उसने इस संसार को सही तरीके से चलाने की व्यवस्था के अनुसार एक सिस्टम (तरीका) भी बनाया है  शास्त्रों, पुराणों के अनुसार जो भी प्राणी जैसा कर्म करे उसे वैसा ही फल प्रदान किया जाए यहां प्रमाण स्वरूप गोस्वामी तुलसीदास जी महराज राम चरित मानस में लिखते हैं कि ,  "जो जस करै सो तस फल चाखा, कर्म प्रधान विश्व रच राखा" !! लेकिन हम खुद ही अपने आप को कलाकार बुद्धिमान समझ कर लिखी बातों को नजरंदाज करते हुए स्वार्थ सिद्ध होने तक वही कार्य करते हैं जो सच नहीं होते हम किसी भी वस्तु, व्यक्ति से लाभ, फायदे के लिए मिलते समय बड़ा मीठा व्यवहार करते हैं बाद में जब उस व्यक्ति से हमको लाभ मिल जाता है तो हम उसके साथ विपरीत...

प्राचीनता की विदाई और नवीनता के उल्लास की वजह क्या है

Image
  *{जिनके पास दिमाग है उन्हें यह लेख समझ में आयेगा}* *स. संपादक शिवाकांत पाठक* नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं वर्ष 2021 जा रहा है और वर्ष 2022 आ रहा है 1 जनवरी का वह एक दिन नया होगा बाकी सब कुछ पुराना हो गया सारे रिश्ते नाते जमीन, आसमान, चांद तारे सब कुछ तो पुराना हो जाएगा 1 जनवरी आते ही क्या यही सच है ? हमारे संपर्क में आने वाली हर चीज आने से पहले नई होती है लेकिन संपर्क में आने के बाद वह पुरानी हो जाती है तो फिर हम खुद नए को पुराना करने वाले मशीन साबित होते हैं चाहें कोई भी वस्तु हो या इंसान सब कुछ हमारे संपर्क में आने के पुराना हो जाता है तभी तो नई कार, नया घर , घर में नया पेंट , नए कपड़े सब कुछ नया खोजते रहते हैं हम क्यों हमारे अंदर हर नई चीज को पुराना करने की क्षमता का विकास प्रबल हो चुका है ,लेकिन जो भी हम छोड़ रहे वह इतिहास एक बार फिर अपने आप को दुहराएगा यह ध्रू सत्य है क्यों कि हमारे संपर्क में आने के बाद इंसानियत, सहृदयता, निराभिमानिता, मानवता, परोपकारिता, सेवाभाव, इमानदारी, सज्जनता , विसुद्घ प्रेम आदि सभी पुराने हो चुके हैं इतिहास बन चुके हैं हम काफी समय स...

उत्तराखंड में 3 नए ओमिक्रोन पॉजिटिव केस!

Image
  अभिषेक कुमार तहसील संवाददाता ! हरिद्वार एवं देहरादून में पाये गये हैं ओमिक्रोन के मामले राज्य में ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या हुई  डीजी हेल्थ डा० तृप्ति बहुगुणा ने दी जानकारी 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैम्पल मेला चिकित्सालय, हरिद्वार द्वारा कोविड-19 जांच उपरान्त पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव मरीज को आईसोलेट कर आवश्यक कदम गए हैं

क्या आप जानते हैं गीता का सबसे प्रसिद्ध श्लोक ?

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! अपना काम करो, फल की चिंता मत करो! यह बात अपने आसपास के लोगों से आपने बहुत बार सुनी होगी, है न? उनसे यदि पूछें कि ऐसा किसने कहा है 🤔तो उनका जवाब होगा, "अरे! गीता में श्रीकृष्ण ने बताया है", _अद्भुत बात यह है कि गीता पढ़े बिना हम सबको पता है कि गीता में श्रीकृष्ण ने क्या-क्या कहा है!_ देखते हैं कि यह बात कहाँ से आ रही है, *कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।* _कर्म करने में ही तेरा अधिकार है, फलों में कभी नहीं।_ तो लोगों ने इस श्लोक का अर्थ लगाया कि फल की परवाह करे बिना बस कर्म करते चलो। *पर कौन-सा कर्म करें?* इस बात को हम बिल्कुल दबा गए जबकि श्रीकृष्ण के उपदेश में यही बात (सही कर्म का चयन) सर्वोपरि है। *नतीजा:* हम ज़्यादातर गलत काम चुनते हैं, और फिर कहते हैं, "बस अपना काम करे चलो डूबकर, और फल की चिंता मत करो"। ये बात गलत और नुकसानदेह है। सबसे पहले आता है सही कर्म का चयन। *सही कर्म कौन सा है?* सही कर्म वो है जो अपनी व्यक्तिगत कामना की पूर्ति के लिए न किया जाए, बल्कि कृष्ण (सत्य) के लिए किया जाए। यही निष्कामता है। *पर अपनी कामना को पीछे छोड़ना ...

नव विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी पोलिश जुटी जांच में!

Image
  (दूसरी ओर,,सिर काटी लाश मिलने से पुलिस हुई चौकन्ना) स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार के सिडकुल इलाके में नवविवाहिता ने फांसी लगा ली. जिस नवविवाहिता ने आत्महत्या की है, उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी. नवविवाहिता सिडकुल थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी.  हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में नवविवाहिता ने आत्महत्या की है. महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक नवविवाहिता सरिता (20) पत्नी अमित विकाश नगर कालौनी रावली महदूद में किराए के मकान में रहती थी. महिला की एक साल पहले ही शादी हुई थी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस गहराई से इस मामले की जांच कर रही . पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है !  आज दिनांक 26-12-2021 को थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत थाना सिडकुल से करीब 500 मीटर आगे सूर्यनगर कालोनी जोहड में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है । शव का धड नही है शेष आधा हिस्सा सडी - गली हालत में है शव लगभग एक से...

चुनावी व्यय के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम!हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ बुधवार को  कलेक्ट्रेट सभागार, रोशनाबाद, हरिद्वार में  समस्त राजनैतिक दलों, बैंको व लेखा टीमों के प्रभारियों हेतु चुनावी व्यय से सम्बंधित प्र्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।          कार्यक्रम का संचालन मुख्य कोषाधिकारी, हरिद्वार/नोडल अधिकारी व्यय एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती परवीन कौर एवं सुश्री शैफाली गुप्ता, कोषाधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारी व्यय द्वारा राजनैतिक दलों के भावी प्रत्याशियों/ एजेंटो को नामाकंन से लेकर चुनावी परिणाम जारी होंने तक होने वाले व्ययों- समस्त प्र्रत्याशियों द्वारा पृथक से चुनावी व्यय हेतु पृथक खाता खोला जायेगा,  जिससे कर चुनाव से सम्बंधित समस्त व्यय ्रप्र्रत्याशियों द्वारा उक्त खाते से ही किये जायंेगे, प्रत्येक बैंक द्वारा जिसमें प्रत्याशी अपना चुनावी खाता खोलंेगे, के द्वारा प्रत्याशियों हेतु अलग काउटर स्थापित किये जायेगे, ए.टी.एम. आॅन व्हील के कर्मचारियों को आइ्र्र....

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने जाना एक मजदूर का हाल ! हरिद्वार!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! गली नंबर 6 शिवालिक गंगा बिहार वार्ड नंबर 13 हरिद्वार  30 दिसंबर को झबरेड़ा विधानसभा से विधायक पद की तैयारी कर रहे सबसे मजबूत, प्रबल, दावेदार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा भाजपा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रुड़की, राजपाल सिंह जी हीरो मोटोकॉर्प से निकाले गए अरुण सैनी के परिवार से मिले और मजदूर परिवार का हालचाल जाना, हीरो कर्मचारी अरुण सैनी ने बताया वर्तमान झबरेड़ा विधायक देशराज  कॉर्नवाल मजदूर को रोजगार दिलाने में विफल रहे ,जबकि अरुण सैनी एक स्वयंसेवक भी है अगर भाजपा सरकार में स्वयंसेवक को  ही रोजगार नहीं मिलेगा, तो आम जनता को भाजपा सरकार कैसे रोजगार देगी ,  श्री राजपाल सिंह ने परिवार से वादा किया कि 2022 के  चुनाव से पहले ही अरुण सैनी रोजगार पर होंगे और जल्द ही राजपाल सिंह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे और मजदूर को रोजगार दिलाने का पूर्ण प्रयास करेंगे।  समाचारों के लिए संपर्क करें स=संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867,,8630065119

चुनाव से पूर्व बड़े अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई ! अशोक कुमार (पुलिस महानिदेशक)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! हरिद्वार,पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचकर डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन मे विभिन्न जगहो का निरीक्षण किया है। पुलिस लाइन रोशनाबाद स्कूल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । जहाँ छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए । पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक गायिका में खासकर पहाड़ी गानो की धूम रही वही अलकनंदा अशोक ने छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिले उसके लिए बच्चों को पढ़ने पर ध्यान देने की बात कही । क्या आप जानते हैं ?  आईपीएस अशोक कुमार की पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में बतौर एएसपी हुई थी। विभाग के लिए उनके समर्पण भाव को हर कोई जानता है, लेकिन उनके मानवीय पहलू से हर वह पीड़ित वाकिफ है जो इनके दर पर अपनी पीड़ा लेकर पहुंचा। क्योंकि, आईपीएस अशोक कुमार ने हर पीड़ित की उसकी उम्मीद से बढ़कर मदद की।  तीन दशकों में इलाहाबाद के बाद अलीगढ़, रुद्रपुर, चमोली, हरिद्वार, शाहजहांपुर, मैनपुरी, नैनीताल, र...

अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें! अनूप भारद्वाज (अध्यक्ष )

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरिद्वार द्वारा ग्राहक जागरण पखवाड़ा का शुभारंभ मां गंगा को दीप प्रज्वलित करके महाराज अग्रसेन घाट पर आज 19/12/21 को साय 6 बजे किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रमुख आरोग्य आयाम डॉक्टर कुरले द्वारा की गई तथा संचालन जिला अध्यक्ष अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट ने किया।  अपने संबोधन में विचार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि आज से संस्था द्वारा जागरण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है हमारा उद्देश्य राष्ट्र हित में लोगो को जागरूक करना तथा उनके उपभोक्ता अधिकारों के लिए संघर्ष करना तथा प्रवोधन एवम निराकरण करना है उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश में संस्था द्वारा जागरण पखवाड़ा लगातार सभी प्रदेशों में जारी है।  आरोग्य आयाम के राष्ट्रीय प्रमुख डाक्टर कुरेले ने कहा कि संस्था उपभोक्ता सरक्षण अधिनियम के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है और लोगो को धोखाधड़ी से बचाने के लिए कार्य कर रही है समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने ग्राहक पंचायत के पाच आयाम आहार,विहार,निवास,शिक्षा, आरोग्य...

देखें प्रथुल लोचन ने क्या लिखा बाल गुरु पुस्तक के बारे में!!

Image
  सतीश शुक्ला आई पी एस पूर्व डी आई जी  स. संपादक शिवाकांत पाठक! प्रथुल लोचन मैनेजिंग डायरेक्टर लोब्रोस ट्रैवेल प्राइवेट लिमिटेड हाल में सतीश जी की बाल-गुरु पढ़ी. यह पुस्तक www.navrasindia.com से उपलब्ध हुई. बाल-गुरु कई मायनों में एक अनोखी गाथा है. । यह उपन्यास उस जीवन के अनुभवों का पिटारा है जो हम सब जीते ही हैं. हमारे बाल्यकाल में ही हमारे भविष्य की नींव पड़ जाती है. जितनी गहरी नींव उतना ही बड़ा वटवृक्ष। हमारे जीवन पर माता-पिता का अमिट छाप तो पड़ता ही है लेकिन और भी कई लोगों का इस पर प्रभाव होता है। मित्रों का प्रभाव तो सर्वोपरि होता है। सही कहूँ तो सामाजिक जीवन की सर्वप्रथम सीख दोस्तों से ही मिलती है।आप जीवन की बारीकियां सीखते हैं और यही आपको जीवन में कुछ बनाता है। यह आप पर निर्भर है कि इन सीखों का उपयोग जीवन में किस प्रकार करते हैं...! #बाल-#गुरु के अध्यायों को पढ़ते पढ़ते उन चेहरों को याद करते हैं जो बाल्यकाल में संग थे और उनके व्यवहार-विचार जीवन के अंग बन गए। वो सारे लोग एक-एक कर के सजीव हो उठते हैं। आज आप जो भी हैं उसमें उनकी बड़ी भूमिका है। इतने अच्छे उपन्यास के लिए श्री सतीश ...

जानिए वास्तु दोष और निवारण!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार अगर आपके घर की छत पर कोई भी फिजूल का सामान पड़ा हो तो उसे वहां से हटा दें। इसके अलावा अगर प्लास्टर आदि उखड़ गया हो तो उसकी शीघ्र अत‍िशीघ्र मरम्मत करवा लें। इसके अलावा अगर ईशान कोण में बोरिंग या अंडर ग्राउंड टैंक बनवा सकते हों तो जरूर बनवा लें। अगर नहीं बनवा सकते हैं तो ईशान कोण में एक सादा जल लगवाकर भी वास्‍तु दोष का निवारण क‍िया जा सकता है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार अगर आपकी रसोई के गेट के ठीक सामने बाथरूम का गेट हो तो यह नकारात्मक ऊर्जा देता है। इस दोष से बचने के लिए बाथरूम तथा रसोई के बीच में एक कपड़े का पर्दा या किसी अन्य प्रकार का पार्टीशन खड़ा कर दें। ताकि रसोई से बाथरूम दिखाई न दे। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से वास्‍तुदोष दूर हो जाता है। समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867,,8630065119

(हां मैं एक सड़क हूं ! मुझे भी पीड़ा होती है )

Image
   मुझे पीडा इसलिए नहीं होती है , कि मेरे ऊपर से हजारों गाड़ियां गुजरती हैं । मुझे पीड़ा इसलिए होती है , कि जब मुझे , डामर के काले नकली कपड़े पहनाए जाते हैं ,  और चंद दिन बाद वह कपड़े उधड़ जाते हैं । और मिल जाता है न्योता , इंतजार में बैठी दुर्घटनाओं को ।  मैं फिर दुखी हो जाती हूं , जब खून से मेरे कपड़े लाल हो जाते हैं । मैं कितनी भी कोशिश करती हूं , इन लाल खून के धब्बों से बचने की , लेकिन मैं हर बार विफल हो जाती हूं ।  और लग जाता है , एक और धब्बा । मैं सड़क हूं ! मुझे भी पीड़ा होती है । नेताओं के आगमन पर मुझको सजाया जाता है । सारे दाग धब्बे मिटाए जाते हैं ।  नकली मिलावटी डामर की तब , एक और परत चढ़ाई जाती है । सफेद चूने की लकीरें खींची जाती हैं । और सरपट दौड़ जाती हैं , नेताओं की गाड़ियां । शाम आते - आते फिर मैं आ जाती हूं , अपने उसी पुराने रूप में ।  मेरे चमकीले कपड़े फिर उधड़ जाते हैं । और फिर लाल धब्बों का मुझे डर सताने लगता है । मैं सड़क हूं ! मुझे भी पीड़ा होती है । यह सफेद कुर्ते वाले तो कभी - कभी आते हैं । ये तो बच जाते हैं ! मगर जिन से मैं रोज रू...

लेखनी से कैसे बयां करूं विछुड़ने का दर्द ? हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! चौपाई :  जहाँ जनक गुरु गति मति भोरी । प्राकृत प्रीति कहत बड़ि खोरी ॥ बरनत रघुबर भरत बियोगू । सुनि कठोर कबि जानिहि लोगू ॥1 ॥  भावार्थ : -जहाँ जनकजी और गुरु वशिष्ठजी की बुद्धि की गति कुण्ठित हो , उस दिव्य प्रेम को प्राकृत ( लौकिक ) कहने में बड़ा दोष है । श्री रामचंद्रजी और भरतजी के वियोग का वर्णन करते सुनकर लोग कवि को कठोर हृदय समझेंगे ! इसलिए विदाई के समय विरह की वेदना को सविस्तार वर्णन नहीं कर सकता बस इतना ही काफी है कि विदाई समारोह में सभी की आंखे नम थीं! उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत स्थानान्तरण सूची के तहत जनपद हरिद्वार से पुलिस मुख्यालय/गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर जनपद हरिद्वार में पुलिस अधीक्षक क्राइम/ट्रैफिक  पी.के.राय का स्थानान्तरण पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पद पर, पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय का स्थानान्तरण बतौर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून पद पर व एएसपी/सीओ सदर डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे का स्थानान्तरण बतौर पुलिस अधीक्षक क्राइम व मुख्यालय, जनपद देहरादून होने पर आज दिनांक 17-12-2021 को रोशनाबाद हरिद्वार स्थित पुलिस कार्यालय में...