Posts

Showing posts from October, 2023

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में 30 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। देहरादून !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों द्वारा प्रत्येक बिंदु पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाए। नोडल अधिकारियों को दिए गए बिंदु की प्रगति की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि जनपदों द्वारा इन 30 बिंदुओं पर लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन अपलोड किया जाए। यह एक डायनामिक पोर्टल है इसपर अपनी प्रगति के अनुरूप एक दिन में कई बार डाटा अपडेट किया जा सकेगा। इससे रातों रात रैंकिंग बदल सकती है। मुख्य सचिव ने जनपदों से पोर्टल से सम्बन्धित मुद्दों पर सुधार के लिए भी सुझाव मांगे। कहा कि जनपदों को जो भी समस्याएं आ रही है उन्हें शीघ्र ठीक किया जाएगा। उन्होंने निदेशक आईटीडीए को जिलाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों को पोर्टल पर शामिल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों की संभावनाओं को तलाशे जाने और जनपद में लागू करने के लिए योजना तैयार किए जाने हेतु प्रतिदिन समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मियों के कार्यों को सरल बनाए जाने पर भी ध्यान दें।  मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी जमीनों में अतिक्रमण, 100 प्रतिशत सेग्रि...

मेरी मां मेरा जीवन,,,,

Image
 खेलने की उमर में, खिलाने की चिंता समां गई। विस्तर पर जब बीमार मां को देखा,  इस छोटे से बच्चे को खुद ही, काम करने की समझ आ गई।  कैसे भी कर के मुझे, मेरी मां को जिलाना है। उसके खाने और दवा के, लिए पैसा कमाना है।  छोटा हूं तो क्या हुआ, हूं मेरे इरादे कमजोर नही है। मेरे लिए मेरी मां से बढ़कर, कोई और नही है।  कुछ नहीं है ये बोझ मैं मां के, लिए कुछ भी कर सकता हूं।  मेरी रगों में मेरी मां का ही खून है, उसे भी बेच कर उसका, इलाज करा सकता हूं।  ओ पैसे वालों तुम बस तरस, दिखा सकते हो।  मुझे मासूम समझ बस दया, दिखा सकते हो।  मेरी तस्वीर खींच मेरी गरीबी, का मजाक उड़ा सकते हो, और इससे भी बढ़कर चंद पैसे, मुझे देकर मेरे साथ अपनी, तस्वीर खींच कर स्टेट्स, पर  लगा सकते हो। 🙏🙏🙏 शिवाकांत पाठक हरिद्वार उत्तराखंड खबरों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867

सिडकुल चौकी पुलिस ने लिया संज्ञान अज्ञात कारणों से प्रिंसपल मैडम ने लगा ली फांसी ! उतराखंड!

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक! घटना रुद्रपुर की है,,,गत रात्रि ओमेक्स कालोनी निवासी नगर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल ने अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध हालातों में घर में फांसी लगा ली, परिजन उसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे पूरे शहर में सनसनी मची हुई है। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से करनाल हरियाणा निवासी सुयोग भारती का ट्रांसपोर्ट का करनाल में ही कारोबार है। उसकी पत्नी 37 वर्षीय पायल भारती यहां ओमेक्स के गंगेज सी 107 में पति सुयोग भारती एवं दो पुत्रियों के साथ रह रही थी। शुक्रवार रात पायल ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगा ली। जब पायल के पति सुयोग भारती घर लौटे। उन्होंने पत्नी पायल भारती पत्नी को पंखे से दुपट्टे से बने फांसी के फंदे झूलता देख घबरा गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के फ्लैट के लोग भी निकल आ...

नवोदय नगर हमको प्राणों से भी प्यारा है ! महावीर गुसाई!नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  ( ये पब्लिक है सब जानती है ) स.संपादक शिवाकांत पाठक! नवोदय नगर से निस्वार्थ असीम स्नेह रखने वाले महावीर गुसाईं जी ने एक भेंट के दौरान कहा कि नवोदय नगर हो या फिर शिवालिक गंगा बिहार ये दोनो टिहरी विस्थापित क्षेत्र के ही एक सिक्के के दो पहलू हैं,, जिसमें रहने वाली जनता कुछ औसर वादी चालाक लोगों के चंगुल में फंस कर खुद को लुटता हुआ महसूस करने के बावजूद कुछ भी कहने का साहस नहीं जुटा पा रही है,, क्यों कि छल कपट की राजनीति को समझना जनता के वस में नहीं है ,, और जो लोग समझदार हैं वे इसलिए मौन हो जाते हैं कि लूटने वाले अपने ही होते हैं,, नवोदय नगर की जनता को कभी राजनीति के दल दल में फंसना पड़ा तो कभी धर्म के नाम पर जनता का दोहन किया गया,, हालांकि शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष नवोदय नगर की भितरघाती राजनीति से दूर होकर विकास कार्यों हेतु तत्पर रहे,, लेकिन कुछ लोगों ने अवसर का लाभ उठाने हेतु ,, नगर के विकास को लेकर बनाई गई समिति के नाम पर लोगों का दोहन एवम शोषण किया गया,, जिसमे उनके ही कुछ लोगों द्वारा कुछ प्राप्त न होने पर विरोध भी किया गया,, लेकिन जनता द्वारा अवैध रूप से वसूल किए गए धन का ब्योर...

ईश्वर के लिए भक्त का समर्पण,,,,,

Image
  तुम नहीं दिखते मगर सचमुच में तुम भगवान हो,,! सिर्फ मेरा ही नहीं तुम देश का अभिमान हो!! कृष्ण तुम और राम तुम हो सत्य शिव भी आप हैं! हम सभी पापी हैं लेकिन आप ही निष्पाप हैं!! ज्ञानियों के ज्ञान तुम हो श्रष्टि संचालक तुम्ही!  ध्यान है तुमको सभी का विष्व के पालक तुम्ही!! प्रेम से तुम प्रकट होते प्रेम की पहचान हो,,, तुम नहीं दिखते मगर सचमुच में तुम भगवान हो,,! अब यहां पाखंड का ध्वज हर जगह लहरा रहा,,! सत्य सांसे गिन रहा है धैर्य खोता जा रहा !! कुछ नहीं मानव के वश में हां मगर अज्ञान है! उसको अपने आप में ही व्यर्थ का अभिमान है!! हैं सभी मिट्टी के पुतले तुम ही सबकी जान हो,,,, तुम नहीं दिखते मगर सचमुच में तुम भगवान हो,,! जीवन की सार्थकता को दर्शाने हेतु एक प्रयास  स्वरचित मौलिक रचना  स.संपादक शिवाकांत पाठक  हरिद्वार उत्तराखंड  संपर्क सूत्र 📞 9897145867

संगरीला रेस्टोरेंट का भव्य शुभारम्भ समारोह संपन्न! शिवालिक गंगा बिहार हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! आज नवोदय नगर के शिवालिक गंगा विहार गली नंबर 5,शिव शक्ति धाम मंदिर के पास सांगरीला फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन शिवालिक नगर पालिका चेयरमैन श्री राजीव शर्मा जी द्वारा किया गया। रेस्टोरेंट में पार्टनर प्रफुल्ल सिंघल और संजय शर्मा जी ने बताया कि ये रेस्टोरेंट पूर्णतः शाकाहारी है, इसमें तकरीबन 100 लोगों के बैठने की उचित ब्यवस्था की गई है। गांव की तरह खुले चौपाल में खाट पर भोजन करने का आनंद भी लोग ले सकेंगे। छोटे बच्चों के खेलने के लिये भी उचित ब्यवस्था की गई है। श्री शर्मा ने बताया कि संग्रीला रेस्टोरेंट में किटी पार्टी, वेडिंग एनीवर्सरी, रिंग सरोमोनी, बर्थडे पार्टियों और शादी के लिये बुकिंग पर उचित  ब्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे। चैयरमैन श्री राजीव शर्मा जी और चैयरमैन प्रतिनिधि श्री दीपक नौटियाल जी ने इस अवसर पर सांगरीला ऑनर ओर मेनेजमेंट को अपनी सूभकामनाये देते हुए उनके रेस्टोरेंट के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाये की नवोदय नगर की जनता के लिए यह व्यवस्था काफी उपयोगी सिद्ध होगी। । समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,,📞 व्...

जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग हुआ शख्त! हरिद्वार!

Image
  ( होशियार,,,,अवैध खनन किसी भी कीमत पर नाकाबिले बर्दाश्त ) ( रात्रि के घने अंधकार को चीरते हुए कार्यवाही को देता है अंजाम खनन विभाग ) ( खनन विभाग ने की देर रात अवैध परिवहन में 02 ट्रक सीज की कार्यवाही ) संपादक शिवाकांत पाठक!       खनन विभाग की टीम को अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर देर रात 10.30 बजे कटारपुर की ओर गस्त पर गयी थी, जिसमें कटारपुर के पास 02 ट्रक उपखनिज कोरसेंड भरे आते दिखे, जिनके सम्बंधित में खान निरीक्षक ने उपखनिज सम्बंधित दस्तावेज मांगे गये तो दोनों वाहन चालक वाहनों में भरे उपखनिज सम्बंधित वैध दस्तावेज नही दिखा पाये जिससे वाहनों में अवैध उपखनिज भरे होने की पुष्टि हुयी, जिन्हें खनन विभाग की टीम द्वारा ग्राम कटारपुर स्थित साईं स्टोन क्रेशर में खड़ा करके सीज की सुपुर्दगी स्टोन क्रेशर के मुंशी को दी गयी है।       टीम क्षेत्र में गश्त के दौरान जानकारी मिली कि वाहनों के ड्राइवरों के द्वारा अपने मालिको को वाहन सीज होने की खबर दी गयी है, जिससे टीम आगे नही बढ़ पायी और जैसे ही टीम जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास पहुंची तब ऋषिकेश क्षेत्र के बताये ...

अवैध खनन पर प्रशासन सख्त,, खनन माफिया पस्त,,,,! हरिद्वार!

Image
  ( खनन आधिकारी प्रदीप कुमार की सख्ती से माफियाओं में मंडराया खौफ का साया ) ( प्रशासन की सख्ती के बावजूद फिर दिखा रहे हैं हौंसला)  ( जिलाधिकारी हरिद्वार के सख्त निर्देशों के अनुपालन में खनन अधिकारी का पारा हाई  ) संपादक शिवाकांत पाठक! खनन विभाग, हरिद्वार की कार्यवाही में अवैध परिवहन और ओवर लोड में 6 ट्रक सीज और 02 अवैध भराव पर सीज की कार्यवाही।        जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के बहादराबाद से बेडुपुर-भगवानपुर मोटर मार्ग पर खनन विभाग की टीम के साथ औचक निरीक्षण कर रहे थे, जिसमें 02 वाहन बहादराबाद के निकट अवैध उपखनिज परिवहन करते पाये गये, जिनके पास वैध रवन्ना नही पाया गया अन्य 04 वाहन इमलीखेड़ा के निकट जांच के दौरान ओवर लोड और ई रवन्ना से 10 टन अधिक मिट्टी परिवहन करते पकड़े गये, जिसके सम्बंध में वाहन चालकों द्वारा कोई वैध दस्तावेज और ओवर लोड होने सम्बंधित ठोस जबाब नही दे पाये। जिन्हें सीज कर दरियापुर स्थित पेट्रोल पंप पर अनुज्ञाधारक के प्रतिनिधि को सुपुर्द किया गया है।...
Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक !   श्री योगेश कुमार बावेजा, महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय,भारत सरकार ने ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के प्रतिनिधि मंडल से एक मुलाकात में कहा है कि विभाग समाचार पत्रों की नियमितता को लेकर प्रकाशकों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है, ताकि नियमित प्रकाशनों को उनका अधिकार मिल सके और अनियमित अथवा बंद किये जा चुके प्रकाशनों की छंटनी हो सके। श्री बावेजा ने अमजा प्रतिनिधि मंडल से बातचीत में बताया कि आर एन आई की नई एडवाइजरी स्वयं में स्पष्ट है साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि  प्रकाशकों की वास्तविक कठिनाईयों की ओर मंत्रालय स्तर से उपयुक्त निराकरण के लिए विभाग अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देगा। यहां दो दिन के दौरे पर आए श्री बावेजा ने अमजा उत्तरांखड के प्रतिनिधि मंडल से विस्तृत चर्चा की जिसमे विशेषकर सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों के प्रकाशकों की कठिनाइयां सहानुभूतिपूर्वक सुनी और कुछ सुझाव तथा मार्गदर्शन भी दिया। अमजा उत्तरांखड के कोषाध्यक्ष राजकमल गोयल ने अपने सुझाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिटीटलाइजेशन अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इसका  ला...

आर्यन हेरिटेज स्कूल में तीन दिवसीय रामलीला ! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! आर्यन हेरिटेज स्कूल आनेकी हेतमपुर के विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय में प्रथम दिन का रामलीला मंचन का कार्यक्रम किया गया । यह रामलीला मंचन का कार्यक्रम तीन दिवसीय है जिसमें प्रभु राम के जन्म से लेकर और रावण दहन तक के अधिकतर प्रसंग रंगमंच के माध्यम से दिखाए जाएंगे। प्रथम दिवस की रामलीला में श्री राम जन्म ,सीता स्वयंवर परशुराम लक्ष्मण संवाद, कैकई मंथरा  संवाद, राम लक्ष्मण सीता वन गमन, सूर्पनखा लक्ष्मण संवाद एवं सूर्पनखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटने का मंचन तथा तथा प्रथम दिवस की रामलीला का अंतिम मंचन जिसमें रावण व सूर्पनखा का संवाद । यह सारे मंचन विद्यालय के बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किए गए जिसमें उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वैसे तो सारे ही मंचन बहुत सुंदर और सशक्त तरीके से कलाकारों ने प्रस्तुत किए जिसमें  जिसमें परशुराम और लक्ष्मण संवाद ने तो दर्शकों को अभिभूत कर दिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना त्यागी एवं प्रबंधक वसुमित्र त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं राम दरबार की...

पुर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत का रामलीला कमेटी ने किया स्वागत! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट दीपक नौटियाल,,,,कल नवोदय नगर  में ऐसा प्रतीत हो रहा था  मानो अयोध्या हो समस्त नवोदय नगर वासियो और व्यापारी भाइयो के अंदर ऐसा जोश और उत्साह था उसको देखकर सतयुग की याद आ रही थी मानो चारों तरफ राम ही राम विराजमान हो रहे हो और रात्रि में जो पुरातन नाट्य कला टीम के कलाकारों के द्वारा मंचन किया गया वह भी अद्भुत व अविस्मरणीय रहा पीठ ग्राउंड  के रामलीला मैदान के अंदर जो जन सैलाब देखने को मिला उसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था,, मानो सब लोग यह कह रहे हो..रामकाज कारीवे बिनु मोहि कहां विश्राम .. पुर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने उपस्थिति होकर कमेटी के प्रयास की सराहना की साथ ही अध्यक्ष पवन सैनी,,उपाध्यक्ष अशोक शर्मा एवम कोषाध्यक्ष दिनेश पांडे ने हरीश रावत जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया,, सभी कलाकारों ने अदभुत कला कौशल को दर्शाते हुए लोगो का ध्यान आकृष्ट किया सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए,,,हम रामलीला कमेटी नवोदय नगर और श्री पुरातन नाट्य कला मंच की ओर से आप समस्त धर्म प्रेमी जनता और व्यापारी बंधुओ का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं ,जिन्होंने आपका हम...

जानिए क्या कहा मुख्य मंत्री धामी ने दिल्ली में! उत्तराखंड!

Image
  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत पहले लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली में तथा अभी दुबई और अबू धाबी में विभिन्न निवेशक समूहों के साथ बैठकें हुई। पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, एग्रो के क्षेत्र में निवेशकों से काफी करार हुए हैं। निवेशकों का उत्तराखण्ड आने के लिए और निवेश के लिए मन में आकर्षण है।  उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ के निवेश पर दुबई और आबू धाबी में करार हुआ है। इसके अलावा काफी प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। देश के अन्य शहरों में भी निवेशकों के साथ संवाद और रोड शो किये जायेंगे। ! मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि 08-09 दिसम्बर 2023 को देहरादून में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट तक अभी तक हुए सभी करारों को धरातल पर उतारने का कार्य हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैठकों में जो भी सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, उन सुझावों पर भी अमल किया जायेगा। जो भी करार हुए हैं और प्रस्ताव आये हैं, राज्य के लिए कौन से उपयोगी हैं और भविष्य में फायदेमंद हो सकते हैं, उनका पूरा आंकलन कर आगे कार्य कि...

नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी !

Image
(07.22 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे 02 नशा तस्कर) थाना बहादराबाद हरिद्वार! माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा रोहलकी सहदेव तिराहा से कार से स्मैक तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को 07.22 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। पुलिस टीम में ,, एस ओ नरेश सिंह राठौड़उ,0नि0 खेमेन्द्र गंगवार ,उ0नि0 पंकज कुमारका, कानि0 764 दिनेश चौहानका,कानि0 59 अंकित कुमारशामिल रहे! समाचारों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867

सरकार कितना इनाम रखे हैं हम पर पूरे 15 हजार ,, तो फिर अब जेल जा!कोतवाली नगर हरिद्वार!

Image
  ( पोक्सो मामले में लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहा था आरोपी ) स.संपादक शिवाकांत पाठक! दिनांक 19.02.22 को वादी सुनील कुमार पुत्र हरीश चन्द निवासी हरिकृष्णा घाट के सामने भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री मनीषा के साथ साथ नामजद अभियुक्त श्याम बाबू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी दुर्गानगर भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के विरूद्ध मु0अ0स0 84/22 धारा 376(3), 363, 506 भादवि व 3ए/4 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था। तब से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिस कारण अभियुक्त के विरूद्ध मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय दाखिल किया गया व धारा 82/83 दण्ड प्रकिया संहिता में अभियुक्त की कुर्की हेतु आदेश जारी करवाया गया। अभियुक्त पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। लगातार फरार चलने पर व गंभीर प्रवृति का अपराध होने के करना अभियुक्त पर पुनः ₹15000 का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम को दिनांक 16.10.2023 को हिलबाई पास रोड मोतीचूर जाने वाल...

इजरायल-फिलिस्तीन में,,संघर्ष नया तनाव एवं युद्ध क्यों !

Image
   स संपादक शिवाकांत पाठक!  वर्तमान वैश्विक व्यवस्था में असामयिक परिवर्तन के आयाम विकसित हो रहे हैं। विश्व में कई  ऐसी विवादित सीमाएं और स्थान हैं जिनका निर्णायक निराकरण अभी तक नहीं हो सका है। भू-राजनीति के संदर्भ में समाओं के विस्तार की होड़ और धार्मिक उन्मादों ने मानवता को शून्यता की श्रेणी में रख दिया। विगत कई महीनों से यूक्रेन-रूस विवाद चल रहा जो अभी तक चल रहा है। फिर से एक नया विवाद वेस्ट एशिया में उभरा है जो इजरायल और फिलिस्तीन के मध्य है । पिछले दिनों अचानक फिलिस्तीन के संगठन हमास द्वारा  5 हजार से अधिक राकेट से हमला किया जिसमें कई इस्त्राइल नागरिकों की मृत्यु हो गई और कई इमारते  ढह गई। इससे इस्त्राइल ने भी आधिकारिक रूप से युद्ध की घोषणा कर दी। दोनों ओर 1 हजार से अधिक नागरिकों के मौतें हो चूंकि है । अब आइए जानते हैं इसके पीछे की पुरी सच्चाई क्या है,, यह विवाद लगभग 73 वर्ष पुराना है। आज तक यह विवाद सुलझ नहीं पाया। महाशक्तियां इसमें अपना अपना राष्ट्रीय हित देखती है जब की यदि चाहतीं तो यह मामला सुलझ सकता था क्यों कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं ह...

सोशल मीडिया की आड़ में दम तोड़ती वास्तविक पत्रकारिता!! संगीता सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्षा पत्रकार योग कल्याण समिति)

Image
   प्रेस नोट प्राप्त होते ही एक ही समाचार सैकड़ों लोगों द्वारा सोसल मीडिया पर देखने को मिलता है,, जैसे अवैद्य शराब तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी खाई में गिरी,, महिला ने लगाई फांसी,, ऐसी एक ख़बर को सैकड़ों लोगों द्वारा प्रसारित करना क्या देश या समाज के हित में होगा,, आज जनता की वास्तविक स्थिति क्या है ,,?  किन परिस्थितियों के कारण सरकार की योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच पातीं,, विकास कार्यों में वास्तव में क्या कमियां हैं ये सब एक वास्तविक पत्रकारिता से सम्बन्धित है,, साथ ही शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य के प्रति कहां पर कमी है जिसके चलते तमाम भयानक बीमारियों की चपेट में आकर प्रति वर्ष तमाम युवा मौत के शिकार हो जाते हैं,,, यह भी एक सफल पत्रकार के विवेक पर निर्भर है,, लेकिन विवेक होना भी तो जरूरी है,, प्रशासन इसलिए चुप है क्यों कि  खबरें तो निकल ही रही है , जब भी खबरें प्रशासन को पसंद नहीं आतीं तो फिर प्रतिशोध के शिकार भी वही न जानकर अनुभव विहीन लोग होते हैं,, पत्रकारिता की शुरूआत देश और समाज को एक नई पहचान एवम दिशा प्रदान करने हेतु हुई थी,,पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवस...

वाराणसी में 2 नवंबर से अयोजित होगी संस्कृत संसद! रविन्द्र पुरी महराज!हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक! वाराणसी में दो नवंबर से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय संस्कृति संसद में देशभर के संत व हिंदू धर्माचार्य सनातन धर्म से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार करेंगे। बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि अखिल भारतीय संत समिति, अखाड़ा परिषद और श्री काशी विद्वत परिषद के मार्गदर्शन में गंगा महासभा की ओर संस्कृति संसद होगी। इसमें सभी 13 अखाड़े, अखिल भारतीय संत समिति व सनातन धर्म के सभी 127 संप्रदायों के धर्माचार्य भाग लेंगे। गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि 2 से 5 नवंबर तक वाराणसी के रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्कृति संसद की समाप्ति के बाद संत गांव-गांव जाकर लोगों को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र देंगे। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने कहा कि सनातन संस्कृति पर कुठाराघात करने वालों के खिल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए आदि कैलाश के विराट दर्शन। सूचना विभाग पिथौरागढ़ उत्तराखंड !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! (आदि कैलाश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने मोदी ) (प्रधानमंत्री के भ्रमण से आदि कैलाश क्षेत्र में अध्यात्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा। प्रधानमंत्री के आगमन पर स्थानीय लोगों में दिखा गजब का उत्साह, कैलाश आगमन पर किया जोरदार स्वागत आदि कैलाश यात्रा से प्रधानमंत्री मोदी ने दिया भक्ति और शक्ति का संदेश आदि कैलाश पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को भारत की आध्यात्मिक भूमि आदि कैलाश पहुंचे। यहां शिव मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश के विराट दर्शन किए और देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। शिव धाम आदि कैलाश आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।   प्रधानमंत्री मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 अक्टूबर, 2023 को सुबह 8.45 बजे हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ जनपद में ज्योलिंगकांग हेलीपैड पर उतरे। यहां से दाहिनी ओर करीब डेढ़ किमी की दूरी कार से तय करते हुए हिमालय की चोट...

उत्तराखंड ही नहीं वल्कि देश में डेंगू ने मचाया हाहाकार,, सिस्टम पर भारी पड़ रहा एडीज मच्छर !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  हर साल तमाम तरह की बीमारियों की चपेट में आने के कारण तमाम युवा वर्ग असमय की मौत के शिकार हो रहे हैं,, अब तक यदि गौर किया जाए तो हमरा सिस्टम स्वास्थ्य, शिक्षा एवम सुरक्षा के मामलों में नाकाम साबित हुआ,, आंकड़ों को छुपाने की कवायद तेज रही लेकिन मानवीय मूल्यों को तिलांजलि देने का परिणाम आपके सामने है,, डेंगू वायरस से पीड़ित लोगों के अब तक सामने आ चुके 3,167 केस,, तीन वर्ष पहले जब कोरोना वायरस ने दस्तक दी तब डेंगू के लिहाज से उत्तराखंड राहत में रहा। इसका कारण रहा कोरोना के निमित्त अत्याधिक कीटनाशक का छिड़काव। जिसकी वजह से डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा नहीं पनप पाया लेकिन इस साल एडीज मच्छर फिर सिस्टम पर भारी पड़ रहा है। एक बार फिर डेंगू शिखर पर और व्यवस्था रसातल में है। अब तक 16 की हो चुकी मौत इस सीजन में अब तक राज्य में डेंगू के 3,167 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 2,873 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में डेंगू के 278 मामले सक्रिय हैं। डेंगू से अब तक 16 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यह पांच साल में डेंगू से हुई सर्वाधिक मौत हैं। इनमें 13 मरीजों की मौत द...

नवोदय नगर में डेंगू की गंभीर खतरे को अनदेखा कर रहा है प्रशासन! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( यह समाचार किसी का भी विरोध या पक्ष से संबद्ध नहीं है) जिलाप्रशासन द्वारा डेंगू वायरस से बचाव हेतु गावों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा,, गांव, शहर की कलौनियों में वायरस अवरोधी धुवां छोड़ा जा रहा है,, लेकिन नवोदय नगर में कहां कहां पर जलभराव की स्थिति आज भी बरकरार है इसकी किसी को भी सुध नहीं है,, साथ ही कूड़े कचरे की यदि बात की जाए तो जमीनी हकीकत यही है कि पहले नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर द्वारा कूड़ा निस्तारण हेतु गाड़ी की व्यवस्था की गई थी जो कि हर गली में समय से नहीं पहुंच सकी और इस व्यवस्था को पुरानी व्यवस्था में पुन: तब्दील कर दिया गया,, और रिक्सा द्वारा कूड़ा निस्तारण हेतु सुनिश्चित किया गया,, लेकिन नगर पालिका की गाड़ी आने की व्यवस्था से पूर्व भी रिक्शा ही आता रहा लेकिन सुबह 9 बजे तक हर गली में रिक्से पहुंच जाते थे,, लेकिन अब सच्चाई यह है कि रिक्सो की संख्या कम कर आर्थिक लाभ के चक्कर में यह व्यवस्था पुरी तरह से भंग हो चुकी है,, अब कुछ कलौनियाें में  कूड़ा निस्तारण हेतु रिक्शा 2 बजे या 12 बजे पहुंच रहा है,, उस वक्त तक आज वर्तमान समय में कोई भी ब...

पत्रकार योग कल्याण समिति द्वारा एक पहल करें योग रहें निरोग!योगाचार्य संगीता सिंह गोल्ड मेडलिस्ट !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  ( सेतुबंध आसन ) इस आसन में शरीर की आकृति एक सेतु पुल सामान बनने से इसे सेतुबंध आसन कहा गया है इसे कंधार आसान भी कहा जाता है विधि ...सर्वप्रथम आसन पर पीठ के वल लेट जाएं एडी पंजे मिले भुजाएं शरीर के साथ दोनों पैरों को घुटनों से मोड़ते मोड़ते हुए ऐडियो को नितंबों के पास लाना है दोनों हाथों से पैरों की टेक्नो को पकड़ ले श्वास भरते हुए धीरे-धीरे अपने नितंब और धड़ को ऊपर की ओर उठाएं कंधे व सर पृथ्वी पर हो स्वास सामान्य करते हुए पूरी स्थिति में समर्थ के अनुसार रुक स्वास निकलते हुए पूर्व स्थिति में आए स्वास को ढीला कर  शवआसान में विश्राम  करें  लाभ.. साइटिका व पीठ दर्द को ठीक करने में सहायक कंधे भुजाएं अंग संगठित बनते हैं जनगांव व नितंबों के पास जमी चर्बी कम होती है पाचन व निष्कासन क्रिया सहज बनती है रीड लचीली बनती है  ब्रोंकाइटिस व थायराइड के दोष दूर होते हैं निषेध हर्निया व अल्सर के रोगी इस आसन को ना करें ! समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 📞📲 9897145867

हरिद्वार ग्रीन के सामने निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  ( नवोदय नगर को संक्रामक बीमारियों के खतरे से बचाना है,, सुनील कौशिक ) सम्पादक शिवाकांत पाठक! वार्ड 13 अंतर्गत हरिद्वार ग्रीन, नवोदय नगर के ठीक सामने जो कुष्ठाश्रम आश्रम बनाया जा रहा है, उसके विरोध में आज क्षेत्रीय निवासियों ने हरिद्वार ग्रीन के सामने जबरदस्त प्रदर्शन कर विरोध के साथ धरना प्रदर्शन किया । सिंह पाल सिंह सैनी पार्षद वार्ड नंबर तेरह ने कहा कि  कुष्ठरोग के संक्रमण की सम्भावना को देखते हुए इसे कोई एकांत जगह पर स्थान्तरित किया जाना चाहिये न कि बीच रिहायसी स्थान पर। छेत्र में जनसख्या तकरीबन 2 लाख से ऊपर है और आसपास सिडकुल छेत्र  भी है और कई स्कूल भी है जिसमे हरिद्वार के विभन्न छेत्रो से विद्यार्थी पड़ने आते है। चूंकि कुष्ठ रोग, जिसे हैनसेन रोग (एचडी), के रूप में भी जाना जाता है, एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है धीमी गति से बढ़ने वाले बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम लेप्री या माइकोबैक्टीरियम लेप्रोमैटोसिस के कारण होता है। यह बैक्टीरिया धीरे-धीरे बढ़ता है और इसके लक्षण दिखने में करीब 20 साल भी लग सकते हैं। ये रोग प्रतिवर्ती नही है। जो अंग इससे संक्रमित होगा वो दुबारा वापस...

सभी लोग समय पर एकत्रित होकर सहयोग करें! दीपक नौटियाल!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! नवोदयनगर छेत्र अंतर्गत हरिद्वार ग्रीन के सामने बन रहे कुष्ठाश्रम का विरोध करने के लिये जन आक्रोश सभा कल रविवार 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे हरिद्वार ग्रीन के सामने  रखी गयी है। विदित रहे कि कुष्ठरोग संक्रमण से फैलता है और इसके दुष्प्रभाव बहुत देर से देखने को मिलते है तब तक जो शरीर को नुकसान हो चुका उसे दुबारा से ठीक नही किया जा सकता। इसके बनने से छेत्र को कोडिया नगर के नाम से जाना जाएगा जो हमारे लिए एक अभिशाप होगा। अपनी भावी पीढ़ी को इस उपनाम से दूर रखने के लिए  हमसभी को दलगत राजनीति और स्वार्थ से ऊपर उठकर और एकजुट हो कर जन आंदोलन करना पड़ेगा। इसमे मातृशक्ति ओर बच्चों का सहयोग भी महत्वपूर्ण होगा। पूर्व में भी हमने एकजुट हो कर शवविच्छेदन ग्रह को IMC चौक से हटाया था। अपनी शक्ति को पुनः पहचानो और कल सुबह हर हालात में 10 बजे हरिद्वार ग्रीन TVS  शोरूम के सामने इकट्ठा हो कर अपना आक्रोश ब्यक्त करे  दीपक नौटियाल

राशन की कालाबाजारी पर ग्रहण साबित हुए युवा एस डी एम! हरिद्वार!

Image
  ( आपूर्ति विभाग के मूक समर्थन से कोटेदारों की जो रही थी बल्ले बल्ले ) संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार में सरकारी राशन की कालाबाजारी जो कि विगत वर्षों से चर्चा का विषय बनी हुई थी,, गोदाम के पास ही स्थिति राइस मिल के नुमाइंदे सम्बन्धित विभाग की भ्रष्ट कार्य प्रणाली का फायदा उठाकर सरकारी चावल की उठान वहीं से प्रतिमाह करते थे ,, इस बात की जानकारी तमाम समाज के ठेकेदारों को भी थी लेकिन लक्ष्मी की महिमा तो अपरंपार है,, लेकिन जैसे ही एक ईमान दार युवा अधिकारी को इसकी फनक लगी तो सूचना पर एसडीएम अजयवीर सिंह ने गुरुवार सुबह एक राइस मिल में टीम के साथ छापा मारा। इस दौरान मिल के गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ।   चलिए मान लेते हैं कि सम्बन्धित विभाग एक दम पाक साफ है तो फिर मिल में मिलने वाला चावल क्या सरकारी नहीं है,, यदि है तो यह किसी अन्य प्रदेश से नहीं आया बल्कि उत्तराखंड सरकार का ही राशन है तो फिर सफलाईं इंस्पेक्टर ने कोटेदारो का स्टॉक चेक नहीं किया,, ज़िम्मेदार तो सम्बन्धित विभाग ही होगा ,,, एसडीएम ने बताया कि बहादराबाद स्थित प्रेम राइस में कालाबाजारी की सूचना मिली...

नारी की अंतर्व्यथा पर आधारित कविता!

Image
 हो पूर्ण सुरक्षा नारी की वह धर्म मुझे बतला देना! तुम खुद भी तो मां कहते हो दुनियां से मुझको क्या लेना!! ना उठे कभी उंगली मुझ पर बतलाओ क्या करना होगा! या जिसको चलना सिखलाया उनके हाथों मरना होगा!! बेखौफ उठा सर चलूं जहां वह गली मुहल्ला बतलाओ! इज्जत की नजरों से देखे , तुम वह समाज तो दिखलाओ!! कब तक नोचोगे तन मेरा बस मुझको यह समझा देना! तुम खुद भी तो मां कहते हो दुनियां से मुझको क्या लेना!! 🙏श्रष्टि के रचना में अहम भूमिका निभाने वाली विष्व की प्रत्येक नारी की व्यथा पर समर्पित कड़वी किंतु सत्य रचना 🙏 स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक  हरिद्वार उत्तराखंड संपर्क सूत्र 📲 9897145867

क्या आप जानते हैं प्रेम की शक्ती से हार गए भगवान कृष्ण! पढ़िए 👇

Image
संपादक शिवाकांत पाठक! एक बार भगवान के मन में आया कि आज गोपियों को अपना ऐश्वर्य दिखाना चाहिये ये सोचकर जब भगवान निकुंज में बैठे थे. और गोपियाँ उनसे मिलने आ रही थी तब भगवान कृष्ण विष्णु के रूप चार भुजाएँ प्रकट करके बैठ गए,जिनके चारो हांथो में शंख, चक्र, गदा, पद्म, था गोपियाँ भगवान को ढूँढती हुई एक निकुंज से दूसरे निकुंज में जा रही थी तभी उस निकुंज में आयी जहाँ भगवान बैठे हुए थे,दूर से गोपियों ने भगवान को देखा और बोली हम कब से ढूँढ रही है. और कृष्ण यहाँ बैठे हुए है,जब धीरे धीरे पास आई तो और ध्यान से देखा तो कहने लगी अरे ! ये हमारे कृष्ण नहीं है इनकी सूरत तो कृष्ण की ही तरह है परन्तु इनकी तो चार भुजाएँ है ये तो वैकुंठ वासी विष्णु है. सभी गोपियों ने दूर से ही प्रणाम किया और आगे बढ़ गई,और बोली चलो सखियों कृष्ण तो इस कुंज में भी नहीं है कही दूसरी जगह देखते है . ये प्रेम है जहाँ साक्षात् भगवान विष्णु भी बैठे है तो ये जानकर के ये तो विष्णु है कृष्ण नहीं गोपियाँ पास भी नहीं गई, भगवान कृष्ण ने सोचा गोपियों ने तो कुछ कहा ही नहीं,अब राधा रानी जी के पास जाना चाहिये,ये सोचकर भगवान कृष्णा वैसे ही विष्...

अवैध दवा कारोबारियों के लिए अभिशाप सबित हो रहीं हैं अनीता भारती! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पार्सल के माध्यम से प्रतिबंधित ड्रग्स मंगाकर बेचने वाली जोड़ी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जानकारी देते हुए हरिद्वार पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों भारत ओर परेश जैन सिडकुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । इनसे पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि इनके द्वारा अलग अलग शहरों मे जाकर 4 - 5 दिन होटल में रहकर आस पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर उसके नाम से अपना मो0न0 नम्बर देकर पार्शल के द्वारा यहां पर ड्रग्स मगांते है तथा पार्शल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते है इसी तरह से यह दोनों व्यक्ति लगभग 5 दिनों से हरिद्वार में आये तथा शिवालिक नगर में एक होटल में रुम लेकर रह रहे थे तथा शिवालिक नगर में ही मेडिकल स्टोर का एड्रस लिया तथा उसी एड्रेस पर अपना मोबाइल नम्बर देकर 03 पार्सल मंगाये गयेl सिडकुल क्षेत्र में उसे लेकर बेचने आये थे जिन्हें सिडकुल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पकडा गया जब पुलिस द्वारा पार्शलों को चैक किया गया तो पार्शल के अन्दर से भारी मात्रा में प्रत...

उत्तराखंड के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई! उत्तराखंड !

Image
  आज 2 अक्टूबर को दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि ने महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। 2 अक्टूबर 1994 को उत्तराखंड के अलग राज्य की प्राप्ति के लिए आंदोलन कर रहे हमारे नौजवान साथियों और माताओं-बहनों के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में क्रूरतापूर्वक बर्ताव किया गया। अनेक आंदोलनकारियों की शहादत हुई। उनके सघंर्षों और शहादत के कारण ही हमें नया राज्य मिला। सरकार आंदोलनकारियों के कल्याण हेतु समर्पित है! आपको बता दें कि 2 अक्टूबर 1994 को अलग उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारी दिल्ली के लाल किला पर प्रस्तावित रैली में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान रामपुर तिराहा पर आंदोलनकारियों को रोककर दिल्ली जाने से रोका गया। आंदोलनकारियों ने विरोध किया। इस दौरान पुलिस फायरिंग और लाठीचार्ज में कई आंदोलनकारियों की मौत...