Posts

Showing posts from February, 2021

मां तुम धन्य हो मां आप को कोटि कोटि प्रणाम! संपादक शिवाकांत पाठक! अजमेर!

Image
 संपादक शिवाकांत पाठक शहीद बेटे का गैलेंट्री अवॉर्ड लेने आई 70 साल की मां लेफ्टिनेंट जनरल से बोलीं- दूसरे बेटे को भी फौज में लगा लो मेरे दूसरे बेटे का नाम बंशी है जिनै फौज में लग्या दो। ताकि म्हारो बुढ़ापो और सुधर जावै।' यह कहना सहज नहीं है। उस मां के लिए जिसका एक बेटा हेमराज महज 25 साल की उम्र में और शादी के दो साल बाद ही शहीद हो गया हो। हेमराज की बहादुरी पर शुक्रवार को अलवर के ईटाराणा छावनी में दक्षिण-पश्चिमी कमान की ओर से हुए समारोह में गैलेंट्री अवॉर्ड दिया गया। अजमेर जिले के भदूण (रूपनगढ़) निवासी हेमराज जाट की मां दाखा देवी अवॉर्ड लेने के लिए आईं तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। समारोह में ऐसे 15 और बहादुर अफसरों और जवानों को सेना मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश की माटी की खातिर अपनी जान की परवाह नहीं की। बेटे का अवॉर्ड लेने मां आईं तो सबकी आंखें नम हो गईं जब शहीद हेमराज की मां अपने बेटे का मरणोपरांत गैलेंट्री अवॉर्ड लेने आईं तो लेफ्टिनेंट जनरल अलोक क्लेर समेत दूसरे अफसर और सैनिकों की भी आंखें भर आईं। लेफ्टिनेंट जनरल ने हेमराज की मां को पहले सैल्यूट किया। फिर उन...

प्रदीप चौधरी को किया उत्तराखंड प्रभारी नियुक्त! देहरादून!

Image
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल व दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के लिए कार्य विस्तार हेतु प्रदीप चौधरी को संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड ने उत्तराखंड प्रभारी नियुक्त किया व आशा जाहिर की कि वे सम्पूर्ण उत्तराखंड में प्रत्येक जिले में अपनी टीम का गठन कर निष्पक्ष पत्रकारिता के मिसन को आगे बढ़ाने में सहायक भूमिका निभाएंगे व प्रेस नियमों का पालन करते हुए कार्य करेंगे आपको बताते चलें कि प्रदीप चौधरी पहले मण्डल का कार्य देख रहे थे व जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं जिसके द्वारा ये गरीब बेटियों की शादी व गरीबों की मदद करते रहते हैं!

सीतापुर तालगांव में पत्रकार पर फर्जी मुकदमा समाप्त हो! उमेश राणा अध्यक्ष (नेशनल पत्रकार हेल्प यूनिट

Image
  मनोज तिवारी तालगांव पत्रकार सीतापुर ने बताया कि हमारे साथ विजय सेन जयसवाल शैलेंद्र पुत्र राम अवतार अशोक पुत्र बिंद्रा ने रास्ता रोककर तमंचा लगाया था और मारा पीटा भी था जिसमें हमारी एफ आई आर दर्ज की गई धारा 323 ,504 ,506, 342 आईपीसी में दर्ज की गई प्रार्थी ने 112 नंबर के साथ जिस समय थाना तालगांव में बैठा था उसी समय प्रार्थी के खिलाफ सेम यही धारा में झूठा मुकदमा लिख दिया गया आप सभी पत्रकार भाई व मीडिया हेल्पलाइन से निवेदन है की प्रार्थी के ऊपर लगे मुकदमे को वापस कराया जाए ! जिस पर नेशनल हेल्प यूनिट में गंभीरता पूर्वक विचार किया गया व अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि यदि पत्रकार के खिलाफ लिखा मुकदमा एक सप्ताह के भीतर वापस नहीं लिया गया तो सभी पत्रकार आंदोलन की नीति अख्तियार करने के लिए विवश हो जायेगे व देश स्तर पर आंदोलन होगा! संपादक शिवाकांत पाठक , मोहसिन अली, गुलफाम अली, इंतजार रजा, अनिल चौहान, अरविंद चौहान आदि ने कड़े शब्दों में घटना की निन्दा की है !

रगे हाथ पकड़ा गया बिजली विभाग का रिश्वत खोर जेई ! संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
विधुत कलेन्क्शन देने के पाम पर मांगी थी रिश्वत हमारे संवाददाता ने बताया कि  भ्रष्टाचार निवारण संगठन एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन की टीम ने बिजली विभाग के एक ऐसे भ्रष्ट जेई को आठ हज़ार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुॅचा दिया है जिसने रिश्वत के दाग से विभाग के जेई जैसे महत्वपूर्ण पद पर रिश्वत का बदनुमा दाग लगा कर उसे कलंकित कर दिया। रिश्वत खोर जेई की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से हुई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन के एसएसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि हरगाव सीतापुर के रहने वाले कैलाश कुमार ने शिकायत की थी कि सीतापुर के हरगाव उपकेन्द्र पर तैनात जेई अधिराज प्रताप वर्मा उनके प्राईवेट नलकूप के बिजली कनेक्शन देने के एवज़ मे आठ हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। कैलाश कुमार की शिकायत को एसएसपी राजीव मल्होत्रा द्वारा गम्भीरता से लेते हुए घूसखोर जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए टीएफ इकाई के इन्स्पेक्टर लक्ष्मी नारायण यादव के नेतृत्व मे ट्रैप टीम का गठन किया तो टीम ने रिश्वतखोर जेई को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना ...

आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं

Image
 आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं _________________________ मैं दुनियां की सभी माताओं को प्रणाम करता हूं ! आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! मां ममता की मूरत है प्यार की परिभाषा है! हर बच्चे के लिए मां ही तो आशा है!!  जीवन का प्रारम्भ मां है तो अंत भी मां है! मां के बिना सोच कर देखो जीवन ही कहां है!!  मां के चरणों में अर्पित सारा जहान करता हूं! आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! मां लोरी सुना कर बच्चे को सुलाती है!  गरीब मां बच्चे को खिला कर खुद भूखी सो जाती है!!  एक मां ही तो बच्चे के भविष्य का निर्माण करती है! उसी के लिए जीती है उसी के लिए मरती है!!  जन्नत है जिसके पैरों में उस मां को सलाम करता हूं! आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! बेटा पढ़ लिख कर अमीर हो हर मां का अरमान होता है!  हर मां के लिए बेटा ही जहान होता है!! लेकिन उस पल एक मां की ममता फफक कर रोती है! जब बुढ़ापे में वह वृद्धा आश्रम में होती है!!  मैं अब क्या लिखूं बस यही काम करता हूं! आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम कर...

तीन काले कानूनों के विरोध में आज होगा प्रदर्शन! लक्सर, हरिद्वार!

Image
 संपादक शिवाकांत पाठक!  रिजवान खान प्रदेश सयुक्त सचिव किसान कांग्रेस ने बताया कि आज लक्सर तहसील में तीन काले कानूनों का विरोध तथा किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर महिला कांग्रेस की  राष्ट्रीय महासचिव बहन अनुपमा रावत जी, तथा उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया, मुख्य रूप से नत्थू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, अमन_कुमार प्रदेश महामंत्री, रिजवान खान प्रदेश संयुक्त सचिव, निजाम पठान प्रदेश मंत्री, राजू सिंह, प्रवक्ता गढ़वाल मंडल, सतवीर चौधरी महासचिव गढ़वाल मंडल.  दिनेश वालिया जिला अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण, सुंदर सिंह मनवाल अनिल शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्तिक कुमार प्रदेश महासचिव, राहुल चौधरी प्रदेश प्रवक्ता, अनुज चौधरी प्रदेश प्रवक्ता, महात्मा अजय दास, महेंद्र परालिया  महासचिव गढ़वाल मंडल, डॉक्टर के भी तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष, कुलवीर चौधरी खाननपुर विधानसभा अध्यक्ष, अनुज सैनी जिलाध्यक्ष, संजय सैनी एडवोकेट, मास्टर जी अजमेर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष.,  सतवीर चौधरी पूर्व चेयरमैन, शादाब अली प्रदेश...

मीडिया व वी आई पी प्रवेश पर हरवीर हुए गंभीर! संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
         हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने महाकुम्भ की तैयारियों की व्यवस्थाओं की दृष्टि से आज चंडी टापू पर निर्मित हो रहे मीडिया सेंटर में वीवीआईपी, मीडिया व आमजन के प्रवेश को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि आनंद वन समाधि की ओर से वीवीआईपी, लालजी वाला से मीडिया व आमजन के लिए आवागमन की व्यवस्था रहेगी। वहीं चंडीघाट स्थित नमामि गंगे घाट की ओर से भी आमजन आवागमन कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया।  अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने आज मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वीवीआईपी गेट, जनरल एंट्री गेट, वीवीआईपी लाॅज, पार्किंग व्यवस्था, हैल्प डेस्क, सिक्योरिटी डेस्क, स्टूडियो, आफिस स्पेस, स्वागत कक्ष, स्वीस काॅटेज, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मीडिया सेंटर के कार्यों में और तेजी लाने तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्र...

भ्रष्ट लोगों की वजह से उठने वाला है संविधान के चौथे स्तंभ का जनाजा! संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार

Image
  आपको बताते चले कि 15 जून 2019 दिन शुक्रवार को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने डी जी पी अनिल रतूड़ी जी को दिल्ली में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा था जिसपर डी जी पी अनिल रतूड़ी द्वारा आदेश जारी किया गया था कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ बिना जांच के कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा क्या डी जी पी उत्तराखंड के आदेश का शतप्रतिशत पालन हो रहा है वहीं दूसरी ओर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली के अध्यक्ष न्यायमूर्ति चन्द्रमौलि  कुमार प्रसाद  ने पूर्व में झारखंड में एक पत्रकार की हत्या पर गहरा दुख जताते हुए कहा था कि मीडिया की स्वतंत्रता और पत्रकार सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि मीडिया की सुरक्षा के लिए विशेष कानून होना चाहिए आप को बताते चलें कि की उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार द्वारा मिड डे मील में बच्चो को नमक रोटी देने की खबर प्रकाशित की थी जिसपर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे की कार्यवाही की गई थी पत्रकार पर आरोप था कि फर्जी तरीके से गलत मंशा से मिड डे मील का वीडियो बनाया गया ग्राम प्रधान भी पत्रकार के खिलाफ था एडिटर्स गिल्ड औफ इन्डिया के प्रेसिडेंट शेखर गुप्ता, जन...

गलत कमाई का परिणाम हुआ भयानक! संपादक शिवाकांत पाठक! एक सच्ची घटना

Image
रमेश चंद्र शर्मा जो पंजाब के 'खन्ना' नामक शहर में एक मेडिकल स्टोर चलाते थे,उन्होंने अपने जीवन का एक पृष्ठ खोल कर सुनाया जो पाठकों की आँखें भी खोल सकता है और शायद उस पाप से,जिस में वह भागीदार बना, उससे भी बचा सकता है। रमेश चंद्र शर्मा का मेडिकल स्टोर जो कि अपने स्थान के कारण काफी पुराना और अच्छी स्थिति में था। लेकिन जैसे कि कहा जाता है कि *धन एक व्यक्ति के दिमाग को भ्रष्ट कर देता है* और यही बात रमेश चंद्र जी के साथ भी घटित हुई। रमेश जी बताते हैं कि मेरा मेडिकल स्टोर बहुत अच्छी तरह से चलता था और मेरी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी थी। अपनी कमाई से मैंने जमीन और कुछ प्लॉट खरीदे और अपने मेडिकल स्टोर के साथ एक क्लीनिकल लेबोरेटरी भी खोल ली। लेकिन मैं यहां झूठ नहीं बोलूंगा। मैं एक बहुत ही लालची किस्म  का आदमी था क्योंकि मेडिकल फील्ड में दोगुनी नहीं बल्कि कई गुना कमाई होती है। शायद ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते होंगे कि मेडिकल प्रोफेशन में 10 रुपये में आने वाली दवा आराम से 70-80 रुपये में बिक जाती है। लेकिन अगर कोई मुझसे कभी दो रुपये भी कम करने को कहता तो मैं ग्राहक को मना कर देता। ...

रत्ना फाउंडेशन की तरफ से एक बहुत ही जरूरी सूचना! संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
 देवस्य अभिलाषा वृद्ध आश्रम एक भेंट के दौरान भास्कर चंद्रा जी ने बताया कि  आप सभी को बताना चाहता हूं कि हरिद्वार में अगर आपको कोई भी वृद्ध असहाय व्यक्ति दिखे तो उनको जरूर उनकी अनुमति लेकर इस वृद्ध आश्रम तक पहुंचाएं वृद्ध आश्रम का नाम है *देवस्य  अभिलाषा वृद्धाश्रम* *रत्ना फाउंडेशन* की अभी हाल ही दिनों में इस वृद्धाश्रम के ओनर से बात हुई है इन्होंने हमसे भी अपील की है कि हम इनके मैसेज को हर जगह पहुंचाएं और सहायता करें सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी तरह से निशुल्क है तो इसको चलाने के लिए हर महीने पैसों की जरूरत पड़ती है यहां पर फिलहाल 50 से 60 वृद्ध लोग रह रहे हैं जिनका खाना पीना रहना सब कुछ *निशुल्क* है हम लोगों ने भी देवस्य  अभिलाषा वृद्ध आश्रम में रह रहे सभी माता पिता समान लोगो के लिए आर्थिक सहायता करने की ठानी है यह सहायता वहां के ऑनर को हम वही जाकर सभी के सामने स सम्मान भेट स्वरूप प्रदान करेंगे, मैं वहां का एड्रेस एवं फोन नंबर आप सभी से शेयर कर रहा हूं आप लोग भी ठान लीजिए अगर हरिद्वार में कोई भी वृद्ध असहाय अवस्था में दिखे तो उनको यहां तक जरूर पहुंचाना है, वृद्धजन...

सावधान, पत्रकारों को फर्जी कहा तो होगा मुकदमा जाओगे जेल! गुलफाम अली!

Image
  प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या वेब पोर्टल मीडिया से जुड़कर काम करने वाले गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अगर कोई शासनिक-प्रशासनिक अधिकारी या कोई भी फर्जी कहता है, तो उसके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर कराया जा सकता है. बशर्ते आपके पास पूरा प्रूफ हो जिसमें आपको फर्जी करार दिया गया हो. भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एके बिंदुसार ने ऐलान किया कि वेब मीडिया से जुड़ कर कार्य करने वाले, स्वतंत्र पत्रकार, सोशल मीडिया से जुड़ कर काम करनेवाले, पत्रकार मित्र अथवा स्वतंत्र पत्रकारों को कोई फर्जी कहता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करायी जायेगी. श्री बिंदुसार ने कहा कि जिसे पत्रकारिता का अर्थ जानना है वह मेरे साथ बैठ कर वार्ता कर सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी रजिस्टर्ड मीडिया संस्थान से जुड़ कर पत्रकारिता का कार्य करनेवाले फर्जी नहीं हैं. एके बिंदुसार ने कहा कि पत्रकारिता जगत में मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार की बात करके पत्रकारों के बीच में झगड़ा लगानेवाले लोग देशद्रोही के साथ समाज द्रोही भी हैं. उनके खिलाफ भारत सरकार और राज्य सरकार...

आप नहीं जानते होंगे हरी मिर्च खाने के ये 7 फायदे! डॉ महेंद्र राणा! हरिद्वार!

Image
   संपादक शिवाकांत पाठक!     एक शोध के अनुसार हरी मिर्च से हृदय से संबंधित सारी बीमारियां ठीक हो जाती हैं। दिल के लिए हरी मिर्च काफी फायदेमंद होती है। इससे रक्त में थक्कों की समस्या ठीक हो जाती है। * यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत कर, पाचन क्रियाओं को दुरूस्त करती है। हरी मिर्च में फाइबर्स भी अच्छी मात्रा में होते हैं जिससे मिर्च भोजन का पाचन जल्दी होता है। * आथ्रॉईटिस के मरीजों के लिए भी हरी मिर्च काफी फायदेमंद होती है। इसके अलावा यह शरीर के अंगों में होने वाले दर्द को भी कम करने में सहायक होता है। * इसमें प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला विटामिन-सी चोट या घाव को भरने के काम में सहायक होता है। विटामिन-सी हड्डि‍यों, दांतों और आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है। * हरी मिर्च में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो रोगों के लड़ने की क्षमता में वृद्धि कर हमारी प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत बनाता है। हरी मिर्च खाने के बाद आपकी बंद नाक का खुल जाना भी इसी का एक उदाहरण है। * कैंसर से लड़ने और शरीर को सुरक्षित रखने के लिए भी हरी मिर्च फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ...

पुलवामा शहीद दिवस पर चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन!

Image
संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार!     14 फरवरी 2021 पुलवामा शहीद दिवस के अवसर पर चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कुंभ क्षेत्र भूपतवाला हरिद्वार के स्वामी गुरु विवेकानंद आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिससे मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई । शिविर में आए हुए सभी लाभार्थियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क एवं हैंड सेनीटाइजर वितरित किया गया। शिविर में आए सभी लाभार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं कुपोषण से संबंधित जानकारी काउंसलर द्वारा दी गई। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि श्री हरबीर सिंह जी (अपर कुंभ मेला अधिकारी एवं सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नवीन पंत (वरिष्ठ समाजसेवी) द्वारा की गई। कार्यक्रम का मार्गदर्शन डा.महेंद्र सिंह राणा (बोर्ड सदस्य भारतीय चिकित्सा परिषद एवं निदेशक आरोग्य संस्थान हरिद्वार) द्वारा किया गया । शिविर में डॉ अवधेश डगंवाल, डॉ सुजाता शर्मा, डाॅ लता मेलकानी  एवं डॉ विवेक राणा द्वारा सभी मरीजों को परामर्श प्रदान किया गया ।  संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश मेहर...

कब रुकेगा किसान आंदोलन! रिजवान खान प्रदेश सयुक्त सचिव( किसान कांग्रेस उत्तराखंड)!

Image
  एक तरफ़ नए कृषि क़ानून वापस लेने के फ़ैसले पर किसान संगठन के नेताओं ने सरकार से 'हाँ' और 'ना' में जवाब माँगा है. किसान नए कृषि क़ानून वापस लेने की माँग पर अड़े हुए हैं. उससे कम पर वो कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं. दूसरी तरफ़ केंद्र सरकार के मंत्री न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर किसानों को लिखित में आश्वासन देने के साथ साथ कई दूसरी माँगें मानने को तैयार है. लेकिन केंद्र सरकार अब भी नए कृषि क़ानून वापस लेने के मूड में नहीं दिख रही. ऐसे में किसान और सरकार के बीच का गतिरोध कैसे दूर हो? इस सवाल का जवाब जानने के लिए बीबीसी ने बात की पूर्व कृषि मंत्री, फ़ूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व चेयरमैन, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व फ़ूड कमिश्नर और कृषि से लंबे समय से जुड़े जानकारों से.

लटकते बिजली के तार व जर्जर पोल तुरंत हटाएं! ललित नारायण मिश्रा! हरिद्वार।

Image
   रिपोर्ट,संपादक शिवाकांत पाठक!  अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र ने आज सीसीआर स्थित मेला नियंत्रण भवन के अपने कार्यालय कक्ष में कुंभ मेले से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मेला क्षेत्र भूमिगत में विद्युतीकरण की प्रगति की जानकारी अधिशासी अभियंता श्री पवन कुमार से ली। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए विभागों से समन्वय करते हुए अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने घाटों पर आने जाने वाले मार्ग में लटक रहे बिजली के तारों और जो पोल जर्जर हों उन्हें तत्काल हटवाने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता ने बताया घाटों पर कनेक्शन के लिए जंक्शन लगा दिए गए हैं। सीओ संचार श्री आरडी मटपाल ने बताया कि सर्विलांस सिस्टम के तहत हरकी पैड़ी के तारों को दस दिन में समन्वय करते हुए हटवा दिया जाएगा। हरकी पैड़ी व आसपास के अन्य घाट कांगड़ा, गऊघाट व रोड़ीबेलवाला क्षेत्र के तारों को भूमिगत कराने का निर्देश अपर मेलाधिकारी ने दिया। उन्होंने इस संबंध में विद्युत विभाग के अभियंता से प्रमाणपत्र भी अवश्य लेना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यों की मानीटरिंग से...

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रधांजलि! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! दिनांक -11-02-2021 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार के द्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के कारण  मृतक नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गयी।  इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय,जिला मंत्री अंकित राठौर , जिला मंत्री शुभम, नगर अध्यक्ष गौरव शुक्ला, नगर मंत्री शुभम प्रजापति ,रवि कुमार, विनोद शेट्टी,  संदीप अरोड़ा ,राहुल कुमार , विकास, पंकज नागर एवं अन्य कार्यकर्ता अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद् एवं राष्टीय बजरंग दल हरिद्वार के सभी पदाधिकारी सरकार से आग्रह करते हैं की देश के प्राकृतिक सौंदर्य को विकास के नाम पर तोड़ना यह प्रकृति से खिलवाड़ है.  केंद्र और राज्य सरकारों से आग्रह करते हैं की प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जाय ना की विकास के नाम पर पेड़ पौधों और पहाड़ों को तोड़ा जाए। विवेक कुमार जिला महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला संयोजक हिंदू हेल्प लाइन हरिद्वार, सम्प...

किसान की आवाज बनी नगाड खाने में तूती की आवाज! रिजवान खान!

Image
  हरिद्वार! संपादक शिवाकांत पाठक! एक मुलाकात के दौरान रिजवान खान  प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस उत्तराखंड ने कहा कि,देश में जारी किसानों का आंदोलन दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. अब अमेरिका की ओर से भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी गई है. अमेरिका का कहना है कि किसी भी विवाद या प्रदर्शन को लेकर दोनों पार्टियों में चर्चा होनी चाहिए और बातचीत के जरिए मसले का हल निकलना चाहिए. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमें लगता है कि शांतिपूर्ण तरीके से जारी प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा है, भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी बात को कहा है. अगर दोनों पक्षों में मतभेद है तो उसे बातचीत के जरिए हल करना चाहिए. प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि कृषि क्षेत्र को बेहतर करने के किसी भी फैसले का अमेरिका स्वागत करता है, प्राइवेट सेक्टर को इस ओर लाने का भी स्वागत है. आपको बता दें कि जो बाइडेन प्रशासन की ओर से पहली बार भारत में जारी आंदोलन को लेकर सीधी प्रक्रिया दी गई है.   दिल्ली के आसपास इंटरनेट बंदी को लेकर अमेरिका की ओर से कहा गया है कि हमें लगता है कि किसी भी जानकारी को आम लोगों त...

मां अगर धरती है तो पिता आसमान है*

Image
  घर में जब तक पिता है तो शान है! वरना हर घर बिना पिता के शमशान है!!  क्यों कि पिता अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करता है! जबकि अपनी हर जरूरत के लिए सोचा करता है!!  सबको खुश रखने के लिए खुद छुप कर रोता है! असली मायने में वही तो पिता होता है!! सोचो जरा  एक बार पिता  भी तो इंसान है! वरना हर घर पिता के बिना शमशान है!! माना कि मां ममता की मूर्ति है,  तो पिता भी परमेश्वर है! एक बच्चे के लिए पिता ही ईश्वर है!!  पुत्र पिता की ही आत्मा का स्वरूप है !  जबकि मां पुत्र के लिए ममता का रूप है!!  पुत्र के लिए पिता वास्तव में भगवान होता है! वरना हर घर बिना पिता के शमशान होता है!! पिता का कभी अपना कोई ग़म नहीं होता!  एक पिता के लिए बेटे का सपना कम नहीं होता!! मां एक सीता तो पिता लक्ष्मण रेखा है! पिता ही मर्यादा की सीमा है ये आपने भी देखा है!! मां अगर धरती है तो पिता आसमान है! वरना हर घर पिता के बिना शमशान है!! एक पिता के लिए समर्पित रचना= संपादक शिवाकांत पाठक  वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रा...

प्रशासन से आंख मिचौली करते अवैध काश्तकार ! ! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ,!

Image
   अवैध काश्तकार एक ऐसी बीमारी है जो एक बार लग जाए तो देश का बेड़ा गरक होने से कोई नहीं रोक सकता क्यों कि बेशकीमती जमीनों पर बिना किसी परमीशन के उसे जोतने का काम करते हैं अवैध काश्तकार ये वही लोग हैं जिन्हें सरकार से या कानून से डर नहीं लगता बंजर जमीन को अपना बता कर ये लोग कुछ साल बाद मोटी रकम लेकर बेच भी देते हैं ऐसा ही एक बकिया पूरन पुर सलहापुर मौजा में देखने को मिला जिसमें की तमाम लोग सरकारी जमीनों को हथिया कर अवैध रूप से खेती कर रहे हैं व शिकायतों के बाद भी प्रशाशन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है क्यों कि उनका ध्यान इस ओर नहीं है जबकि वह जमीन करोड़ों की संपत्ति है!

नहर में मिली लाश मचा हड़कंप! उमेश राणा!

Image
  हल्द्वानी- हल्द्वानी के टीपी नगर इलाके में देर रात से गायब युवक का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही टीपी नगर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त समाचार के अनुसार रामपुर रोड पंचक्की निवासी महेश चंद्र उम्र 45 साल कल शाम से गायब थे लिहाजा परिजनों ने टीपी नगर चौकी में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी रात भर खोजबीन के बावजूद लापता महेश का कहीं पता नहीं चला सुबह उसके घर से ही 200 मीटर दूर पास ही नहर में किसी ने अज्ञात लाश होने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक रामपुर रोड का ही रहने वाला महेश चंद्र है मृतक के दो बच्चे हैं कल देर शाम से महेश चंद्र घर से लापता था। चौकी इंचार्ज टीपी नगर संजीत राठौर का कहना है कि फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

किसानों व वैज्ञानिकों के रिश्ते जरुरी: डा० तेज प्रताप सिंह जी

Image
उमेश सिंह राणा पंतनगर/ यहाँ सीमैप में आयोजित कृषक गोष्ठी में मुख्य अतिथी के रुप में बोलते हुए पंतनगर विश्व विद्यालय के कुलपति डा० तेज प्रताप सिंह ने कहा, कि वर्तमान परिपेक्ष्य में किसानों व वैज्ञानिकों के रिश्ते जरुरी है। श्री सिंह ने  किसानों को मृदा परीक्षण, सही बीजों का चयन तथा फसल की लागत कम करने के उपायों पर प्रकाश डाला। बीजों की रोपाई के आधुनिक तरीके अपनाने पर बल दिया। श्री सिंह ने कहा किसान को खेती की नई तकनीक अपनानी पड़ेगी। इसके लिए क्षेत्र के हिसाब से फसलें उगाएं, फसल उत्पादक समूह बनाएं उन्होंने कहा सरकार किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने  खेती, उत्पादन एवं किसानों की समस्या के संबंध में व्यापक चर्चा की तथा उपाय सुझाये।उन्होनें फसल की स्थिति, रख रखाव एवं संभावित उपज के बारे में किसान मित्रों से जानकारी भी ली।गई। इस क्रम में खेती, सिंचाई, खाद एवं दवा के बारे में भी बताया गया।प्रभारी सीमैप डा० आर० सी० पलडिया ने प्रधानमन्त्री द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कि...

कुदरत का कहर,,फिर एक बार दहल गया पहाड़ों का दिल, क्यों? स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
प्रशासन ने अलकनन्दा नदी के किनारे रह रहे लोगों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बड़े जोर की आवाज के साथ धौली गंगा का जलस्तर बढ़ा. पानी तूफान की तरह आगे बढ़ा और रास्ते में आने वाली सभी चीजों को बहाकर ले गया, उत्तराखंड के चमोली  जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है. नंदा देवी नेशनल पार्क के करीब इस ग्लेशियर के फटने (Chamoli glacier break) की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध भी टूट गया.आईटीबीपी के डीजी सुरजीत सिंह देसवाल (Surjeet Singh Deswal) के मुताबिक चमोली त्रासदी में करीब 150 लोग लापता हैं और अब तक करीब 10 शव बरामद हो चुके हैं.  टनल में 15 से 20 लोगों के फंसे होने की आशंका ITBP के डीजी ने ये भी बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट की टनल में 15-20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 120 लोग काम कर रहे थे जो तेज पानी के बहाव में बह गए ऐसा अनुमान लगाया गया है. ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई. पानी तेज रफ्तार से आगे बढ़ा इसलिए आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका है, लिहाजा लोगों...

सीमैप में लगेगा 8 और 9 फरवरी को किसान मेला

Image
उमेश सिंह राणा पंतनगर  (उधम सिंह नगर ) केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान सीमेंप ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 फरवरी को संस्थान परिसर में किसाऐ मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन 100 किसानों को मेले में आमंत्रित किया गया है जिसमें औषधीय एवं सुगंधित पौधों की प्रदर्शनी, अगेती मिन्ट टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन एवं औषधीय एवं सुगंधित पौधों की सामग्री बिक्री की जाएगी साथ ही इस अवसर पर किसानों वैज्ञानिकों एवं उद्यमियों के मध्य एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी । जिसमें संस्थान की उपलब्धियां औषधीय एवं सुगंधित पौधों का पैदावार एवं नई टेक्नोलॉजी तथा उसके प्रसंस्करण आदि पर किसानों को जानकारी मिल सकेगी साथ ही गुणवत्ता युक्त मेंथा की जड़ एवं सकर्स की बिक्री एवं उत्पादन पर भी जानकारी दी जाएगी । 8 एवं 9 फरवरी को चलने वाले इस मेले में अध्यक्षता निदेशक सीमैप प्रबोध कुमार त्रिवेदी करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति डॉक्टर तेज प्रताप सिंह रहेंगे।         इस मौके पर ...

जानते हैं कृषि कानून का क्‍या होगा असर? रिजवान खान!

Image
  प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस रिजवान खान ने कहा कि यही खुली छूट आने वाले वक्त में एपीएमसी मंडियों की प्रासंगिकता को समाप्त कर देगी. एपीएमसी मंडी के बाहर नए बाजार पर पाबंदियां नहीं हैं और न ही कोई निगरानी. सरकार को अब बाजार में कारोबारियों के लेनदेन, कीमत और खरीद की मात्रा की जानकारी नहीं होगी. इससे खुद सरकार का नुकसान है कि वह बाजार में दखल करने के लिए कभी भी जरूरी जानकारी प्राप्त नहीं कर पाएगी. इस कानून से एक बाजार की परिकल्पना भी झूठी बताई जा रही है. यह कानून तो दो बाजारों की परिकल्पना को जन्म देगा. एक एपीएमसी बाजार और दूसरा खुला बाजार. दोनों के अपने नियम होंगे. खुला बाजार टैक्स के दायरे से बाहर होगा. सरकार कह रही है कि हम मंडियों में सुधार के लिए यह कानून लेकर आ रहे हैं. लेकिन, सच तो यह है कि कानून में कहीं भी मंडियों की समस्याओं के सुधार का जिक्र तक नहीं है. यह तर्क और तथ्य बिल्कुल सही है कि मंडी में पांच आढ़ती मिलकर किसान की फसल तय करते थे. किसानों को परेशानी होती थी. लेकिन कानूनों में कहीं भी इस व्यवस्था को तो ठीक करने की बात ही नहीं कही गई है. मंडी व्यवस्था में कमियां...

एस एस पी ने किए पुलिस क्षेत्राधिकारियों के ट्रांसफर देखें लिस्ट! हरिद्वार!

Image
स संपादक शिवाकांत पाठक! एस एस पी हरिद्वार ने विभागीय नियमानुसार  श्री पंकज गैरोला पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार को क्षेत्राधिकारी मंगलौर  व श्री अभय कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर को क्षेत्राधिकारी नगर  सर्किल नियुक्त किया है अभय कुमार जी अगले आदेशों तक श्यामपुर भी देखेंगे !

इसी वर्ष डाली जा सकेगी इंसान की खोपड़ी में कम्प्यूटर चिप!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! स्पेसएक्ट, टेस्ला जैसी कंपनियों के सुप्रीमो एलन मस्क के अनुसार एक साल के अंदर मनुष्य के दिमाग में कप्यूटर चिप लगा दिया जाएगा यानी इंसान का दिमाग सीधे कम्प्यूटर से जुड़ जाएगा. जो रोगन के पाड़कास्ट सो में एलन मस्क ने कहा कि चिप लगाने का काम रोबोट करेगा, यह तकनीक करीब 25 साल में फुल ब्रेन इंटरफ़ेस के रूप में तैयार हो रही है आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (A l)   इंसान  पर हाबी ना हो सके इसलिए इंसान का दिमाग कम्प्यूटर से जोड़ना जरूरी है इंसान की खोपड़ी से एक टुकड़ा निकाला जाएगा इलेक्ट्रोड्स दिमाग में डाल दिए जाएंगे, और छेद में डिवाइस लगा दिया जाएगा, जिससे सिर के ऊपर छोटा सा दाग रहेगा दिमाग के भीतर लगाए जाने वाली डिवाइस की मोटाई एक इंच होगी उन्होंने कहा कि इस डिवाइस के रिजेक्शन का खतरा कम रहेगा !

आखिर कौन लील गया तमाम तालाब ! हरिद्वार

Image
  ! स संपादक शिवाकांत पाठक! आप चौंक गए होंगे कि जिन तालाबों में मछलियां, सांप, ये तमाम जीव जंतु रहते हों उस समूचे    तालाब को कौन खा सकता है किसका हाजमा इतना दमदार होगा ? जी हां धर्म नगरी में ऐसे लोग भी हैं  एक ओर सुप्रीम कोर्ट सरकारों को तालाब सौंदर्य करण के आदेश दे रहा है दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे गाजर मूली की तरह तालाब को खा रहे हैं यहां पर बात करते हैं राम जोड़ा तालाब की जो किसी समय पर,12 बीघे जमीन में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए था इसी तालाब के किनारे पर गुरु नानक जी ने संत कबीर दास जी महराज से शास्त्रार्थ भी किया था जिस ऎतिहसिक तालाब पर पटवारी साहब की तिरछी नजर पड़ गई फिर क्या था शनि की वक्र दृष्टि के सामने तो विनाश होना तय होता है 8 बीघे तालाब को समूचा निगल कर हजम करने वाले पटवारी साहब की हाजमा सकती वाकई काबिले तारीफ है 5 फिट का आदमी 8 बीघे का तालाब खा गया तो सभी अधिकारी गण क्या करते रहे इसका मतलब साफ है कि सबने थोड़ा थोड़ा खाया होगा सिर्फ यही नहीं वल्कि हरिद्वार जनपद में यदि गौर किया जाए तो इस तरह के तमाम तालाब अपनी विनाश कथा कहते दिखाई देंगे लेकिन फुरसत किसे...

संकट के दौर में सोचनीय बजट!

Image
  वित्त वर्ष 2020-21 के बजट से यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में ऐसा कोई चमत्कार होने की उम्मीद नहीं है जिससे अर्थव्यवस्था में जान आने के संकेत मिलते हों। बजट में सरकार ने जो कदम उठाए हैं, घोषणाएं की हैं, योजनाओं का एलान किया है और जिन-जिन क्षेत्रों के लिए जैसा बजट आबंटन किया है, वे इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि सरकार मंदी को लेकर जरा भी परेशान नहीं है, बल्कि वह सुधार की दीर्घावधि की नीतियों पर चल निकली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए साफ कहा भी कि आर्थिक सुधारों को जारी रखा जाएगा। सरकार मान कर चल रही है कि आज का बोया बीज अने वाले दिनों में फल देगा, इसलिए तात्कालिक समस्याओं के बजाय दीर्घावधि की नीतियों पर चला जाए। लेकिन सवाल है कि आज अर्थव्यवस्था जिस हालत में पहुंच चुकी है, उससे लोगों को कैसे मुक्ति मिलेगी। बेरोजगारी कैसे दूर हो, यह गंभीर सवाल है। अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए पिछले साल सरकार ने कॉरपोरेट क्षेत्र को एक लाख पैंतालीस हजार करोड़ की जो रियायत दी थी, उसका असर अभी तक दिखना शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में बजट में प्रस्तावित उपाय देश की अर्थव्यवस्था को ...

आग से खेल कर आग बुझाने के जज्बे को सलाम! हरिद्वार! संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
आज हरिद्वार में दो जगह आग पर काबू पाने में जाबाज फायर यूनिट के सिपाही कामयाब रहे बात साहस पराक्रम व जज्बे की हो रही है जनाब जिस आग को देख कर लोगों की रूह कांप उठती है  उसी आग को बुझाना क्या आप आसान समझते हैं यह हमारे देश की व्यवस्था है जहां काफी विभाग अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ते नजर आते लेकिन वहीं अपने उत्तदायित्वों का भलीभांति निर्वाह करने वाले फायर यूनिट के सिपाही प्रसंशा के काबिल तो हैं ही हम सब उनका उत्साह वर्धन तो कर ही सकते हैं !आज शाम करीब 16:21। अपरान्ह संस्कृति विद्यालय के पास लगी आग की सूचना पाते ही सिडकुल फायर यूनिट के जाबाज साहसी सिपाही पलक झपकते ही मौके पर पहुंच गए व आग पर किसी भी तरह का जान माल का नुक़सान होने पहले काबू पाने में कामयाब रहे फायर टीम में लीडिंग फायर मेन सुरेन्द्र बिस्ट, चालक पुनीत भट्ट, फायर मेन अजय कुमार व हिमांशु नेगी शामिल थे !