मां तुम धन्य हो मां आप को कोटि कोटि प्रणाम! संपादक शिवाकांत पाठक! अजमेर!

संपादक शिवाकांत पाठक शहीद बेटे का गैलेंट्री अवॉर्ड लेने आई 70 साल की मां लेफ्टिनेंट जनरल से बोलीं- दूसरे बेटे को भी फौज में लगा लो मेरे दूसरे बेटे का नाम बंशी है जिनै फौज में लग्या दो। ताकि म्हारो बुढ़ापो और सुधर जावै।' यह कहना सहज नहीं है। उस मां के लिए जिसका एक बेटा हेमराज महज 25 साल की उम्र में और शादी के दो साल बाद ही शहीद हो गया हो। हेमराज की बहादुरी पर शुक्रवार को अलवर के ईटाराणा छावनी में दक्षिण-पश्चिमी कमान की ओर से हुए समारोह में गैलेंट्री अवॉर्ड दिया गया। अजमेर जिले के भदूण (रूपनगढ़) निवासी हेमराज जाट की मां दाखा देवी अवॉर्ड लेने के लिए आईं तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। समारोह में ऐसे 15 और बहादुर अफसरों और जवानों को सेना मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश की माटी की खातिर अपनी जान की परवाह नहीं की। बेटे का अवॉर्ड लेने मां आईं तो सबकी आंखें नम हो गईं जब शहीद हेमराज की मां अपने बेटे का मरणोपरांत गैलेंट्री अवॉर्ड लेने आईं तो लेफ्टिनेंट जनरल अलोक क्लेर समेत दूसरे अफसर और सैनिकों की भी आंखें भर आईं। लेफ्टिनेंट जनरल ने हेमराज की मां को पहले सैल्यूट किया। फिर उन...