Posts

Showing posts from July, 2024

( कलयुग के भगवान )

Image
हो कलियुग के पूज्य तुम महिमा तेरी महान। बिना तुम्हारे एक पग चले ना हिंदुस्तान। दोनो हाथों में तुम रहते। जो कुछ पूछो तुम वो कहते।। तुममे है संसार समाया। तू ही जानें तेरी माया।। वाट्स एप भी एक रुप तुम्हारा। सबसे सुन्दर सबसे न्यारा।। बिना डाक खबरे पहुचाये। बच्चे बूढ़े सभी चलाएं।। एफ बी का है काम निराला। जिसने सारा ज्ञान संभाला।। मुफ्त नृत्य का लाभ दिलाए। हर मन की वो बात बताए।। तुम यू ट्यूब तुम्ही गूगल हो। तुम ही आने वाला कल हो।। तंत्र मंत्र कोइ काम ना आवै। फ़ोन सभी के मन को भावै।। दारू,गांजा, भांग सब छोड़ देय इंसान,,, तुम बिन जग सूना लगे कलयुग के भगवान।। मोबाईल प्रेमियों को सप्रेम भेंट स्व रचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इंडिया न्यूज चैनल परिवार हरिद्वार उत्तराखंड संपर्क सूत्र 📲9897145867

धार्मिक आस्था की आड़ में कानून की सीमा का उल्लंघन नाकाबिले बर्दाश्त। एस एस पी हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( भक्ति का मार्ग शान्ति के रास्ते से गुजरता है भगवान भाव के भूखे हैं दिखावा या आडंबर के नहीं ) ( याद रखिए आप की स्वतंत्रता वहीं तक हैं जिससे आगे किसी अन्य की स्वतंत्रता बाधित ना हो )  ( प्रेशर हॉर्न/बिना साइलेंसर चल रहे दोपहिया वाहनों पर कसा जा रहा है शिकंजा ) ( पुलिस कार्यवाही से खौफ में आए कई उल्लंघनकर्ता वाहन लावारिस छोड़ मौके से भागे ) ( अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 64 दोपहिया वाहन (मोटर साइकिल) किए सीज )   ( बिना वैध काग़ज़ात 34 वाहनों के किए चालान, ₹31000/- संयोजन शुल्क वसूला ) प्रचलित कांवड़ मेले में डाक कांवड़ का दौर शुरु होते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर यातायात के कुशल प्रबंधन एवं नियमों को सही तरीके से लागू कराने की दिशा में काम करते हुए शहर क्षेत्र में आज सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान प्रेशर हॉर्न लगाकर एवं साइलेंसर हटाकर दौड़ाए जा रहे वाहनों के चालकों पेंच कसते हुए बिना साइलेंसर व वैध काग़ज़ात के 64 दोपहिया वाहन सीज किए गए। चंडी चौक, शारदानंद घाट, ऋषिकुल तिराहा, हरि लोक तिराहा, शंकराचार्य चौक, जटवाड़ा ...

सी एम धामी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के अधिकारियों को दिए निर्देश। टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखंड के बाल गंगा एवं बूढ़ा केदार में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से हुई क्षति पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे एवं जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित को राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाए जाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने घटना के प्रति दुख व्यक्त करते हुए टिहरी के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल को घटना स्थल पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा करने को कहा है।  मुख्यमंत्री ने टिहरी जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील गाँवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि स्थानीय निवासियों के साथ ही मवेशियों एवं अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की व्यवस्था की जाए।  मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि राहत कैंप में बिजली, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए तथा पीड़ितों को अनुमन्य राहत राशि भी तुरंत प्रदान की जाए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने...

आयुष्मान कार्ड बनाने का काम होगा तेज।डॉ धन सिंह रावत।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश आयुष्मान कार्ड बनाने में कमतर रहे जनपदों की जिम्मेदारी प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपी ) देहरादनू, 27जुलाई 2024  राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। जिन जनपदों में अभी कम कार्ड बने हैं वहां प्राधिकरण के अधिकारी भ्रमण करेंगे और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जनपदों में 70 फीसद से कम आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं वहां विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हरिद्वार, टिहरी, पिथोरागढ़, रूद्रप्रयाग, चमोली आदि जनपदों मेें समन्वय हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। जनपद के अधिकारियोें के साथ बैठक कर लक्ष्य तय किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस कार्य मेें पंचायती राज, बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा व खाद्य एवं पूर्ति विभाग का भी सहयोग ...

जमीन खा गई या फिर असमान निगल गया आखिर कहां गया नीटू। हेत्तमपुर रोशनाबाद हरिद्वार।

Image
  रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,, आखिर क्यों चुप है प्रशासन,,,,,,???? एक शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से धरमवीर पुत्र जयपाल ने दिनांक 23/07/2024 दिन मंगलवार को कोर्ट चौंकी में अवगत कराते हुए बताया कि रोजाना की तरह उसका 18 वर्षीय पुत्र नीटू शाम 8 बजे के के जी कंपनी में गया हुआ था , देर सुबह जब वह घर पर नहीं आया तो उसकी तलास की गई लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका ,, कंपनी में पता करने पर मालूम हुआ कि कंपनी में नहीं आया,, नीटू के पास एक मोबाईल फोन था जो कि रात दस बजे के बाद स्विच ऑफ बताता है,, साथ ही वेल जाती है कोइ उत्तर नहीं मिलता,,,घटना विगत दिनांक 21/07/2024 की है,, जवान बेटे के खोने के कारण परिवार का रो रो कर बुरा हाल है,,,  अब देखना यह है कि क्या  स्थानीय पुलिस शीघ्र ही इस घटना का अनावरण करेगी,, फिल हाल बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए हुए फोन की काल डिटेल खंगाली है।

गुरुकुल आयुर्वेद एल्युमिनी एसोसिएशन द्वारा सम्मिलन समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न

Image
  __________ हरिद्वार । गुरुकुल आयुर्वेद एल्युमिनी एसोसिएशन के सम्मिलन समारोह का भव्य आयोजन  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें देश- प्रदेश से गुरुकुल के पुरातन स्नातकों, चिकित्सक -शिक्षको ने 200 से अधिक की संख्या में प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भगवान धनवंतरि वंदना के साथ प्रारंभ किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक वयोवृद्ध वर्ष 1955  के स्नातक डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने की! मुख्य अतिथि प्रोफेसर  अरुण त्रिपाठी  कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविख्यात, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुनील जोशी प्रख्यात मर्म चिकित्सक एवं पूर्व कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, संरक्षक डॉ नरेंद्रपाल सिंह, नांदेड़ महाराष्ट्र से आये गुरुकुल के वरिष्ठ स्नातक डॉ गोविंद जोशी और डॉ वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे! गुरूकुल आयुर्वेद स्नातक परिषद के महासचिव डॉ संजय गुप्ता ने  अतिथियों का परिचय एवं स्वागत प्रक्रिया पूर्ण करते हुये कार्यक्रम की रूपरेखा बताई! गुर कुल आयुर्वेद स्नातक ...

धरम नगरी के लिए वरदान साबित हो रहें हैं एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल।हरिद्वार।

Image
एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल की कार्यकुशलता एवम अपराध नियंत्रण हेतु किए गए सार्थक प्रयासों की चर्चा इस समय पर जनपद हरिद्वार में जोरों पर है,, यह एक यथार्थ सत्य है,, क्यों कि जो सत्य है उसे नकारा नहीं जा सकता, उसे अंत में स्वीकार करना पड़ता है,, हो सकता है कि कुछ लोग यह कहें कि यह तो केवल पुलिस की प्रसंशा में लिखा गया है,, तो फिर आगे पढ़िए,, अपनें परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाने ,, उप चुनाव में पूरी तरह से जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने, एवम मर्डर केस हो या फिर मोबाइल चोरी पर शिकंजा कसने के साथ साथ,, नए कानूनों की सार्थकता सिद्ध करते हुए पहला मुकदमा हरिद्वार में दर्ज होना कोइ मामूली बात नहीं है,, यह हरिद्वार ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है,, एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल पलक झपकते ही कभी कावड़ियों से बात करते नज़र आते हैं तो कभी कावड़ यात्रा की सुरक्षा हेतु अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को विषेश सम्मान देते नज़र आ रहे हैं,, जनपद में पूरी तरह से सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले एस एस पी हरिद्वार की तारीफ या प्रसंशा ...

बच्चियों के साथ होने वाले दुष्कर्म मानवता पर प्रश्न चिन्ह,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’) ( जब ज़ुर्म  के ढेर लग जायें तो ज़ुर्म नज़रों से छुप जाते हैं !! )            उत्तराखंड में महिलाओं और बच्चों के साथ बलात्कार के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। इसमें हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी), जम्मू और कश्मीर, लद्दाख सहित 9 राज्य शामिल हैं। ये आंकड़े हिमालयी राज्यों में से 2022 के लिए अपराध पर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के आधार पर हैं। देखिये 2022 कि रिपोर्ट 👇🏽 9 पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड रहा था टॉप,,,, सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,337 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 907 अधिक थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर 3,716 मामलों के साथ जम्मू-कश्मीर है। वहीं तीसरे नंबर पर 1,551 मामलों के साथ हिमाचल प्रदेश रहा। पिछले साल उत्तराखंड में बलात्कार के कुल 867 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद पड़ोसी राज्य हिमाचल प्...

एस एस पी हरिद्वार के नेतृत्व में सिडकुल थानाध्यक्ष ने एस पी ओ को किया रवाना। सिडकुल हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। कावड़ मेले में भगवान शिव के जलाभिषेक हेतु प्राचीन भारतीय संस्कृति के अनुसार देश के विभिन्न प्रदेशों से शिव भक्त मां गंगा का जल लेने हेतु आस्था की नगरी हरिद्वार में आते हैं,, इनकी संख्या का आंकलन करना सूर्य को दिया दिखाने जैसा साबित होगा,, कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को किसी भी तरह की समस्या ना हो सके इस बात ध्यान में रखते हुए एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देष पर थानाध्यक्ष सिडकुल  मनोहर सिंह भंडारी  द्वारा स्पेशल पुलिस ऑफिसर कावड़ मेला के लिए नियुक्त कर ड्रेस के साथ दीपक नौटियाल महावीर गुसाई मुकेश रावत को किया रवाना किया। आपको बताते चलें कि मनोहर भंडारी सिडकुल थाना प्रभारी कर्तव्य निष्ठा एवम् अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाहन के लिए अपनी पहचान बना चुके हैं,, थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति एवम् तमाम जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पूरी तरह से तत्पर देखे गए हैं,, आज उन्होने कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु एक सुनिश्चित समय के लिए चुने गए सभी एस पी ओ को यूनिफार्म प्रदान कर आशा व्यक्त की कि वे धरम नगरी हरिद्वार में अति प्राचीन कावड़ यात्रा ...

आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के बाद जिलाधिकारी हरिद्वार के साथ हुई वार्ता के क्रम में उत्तराखंड लेखपाल संघ व सहयोगी संगठनों का 35 दिनों से चल रहा कार्य बहिष्कार समाप्त। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज सिंह ने दिखाई दूर दर्शिता ) ( देवेश घिडियाल जी का नेतृत्व हुआ सार्थक ) तहसील लक्सर में लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान द्वारा मारपीट के विरोध में उत्तराखंड लेखपाल संघ व अन्य संगठनों के द्वारा दिनांक 18 जून 2024 से कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा था। उक्त कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को आरोपी ग्राम प्रधान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के उपरांत जिलाधिकारी हरिद्वार के साथ सभी सहयोगी संगठनों की वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया है। उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष श्री देवेश घिल्डियाल ने बताया की पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया जाना संगठन के आत्म सम्मान की लड़ाई में बहुत बड़ी जीत है। इस घटना से सबक लेकर भविष्य में इस प्रकार का कु-कृत्य करने का दुस्साहस अब कोई नहीं करेगा। उन्होंने उत्तराखंड लेखपाल संघ के साथ सहयोग कर रहे उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ, संग्रह अमीन संघ, संग्रह परिचारक संघ, भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ, चकबंदी लेखपाल/चकबंदी कर्ता संघ के सभी सम्मानित पदाधिकारीयो एवं सदस्यगणो का हा...

वह सच जिसे आपको स्वीकार करना पड़ेगा,,,।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। जन्म से पूर्व ईश्वरीय चमत्कार देखने को मिलता है जैसे कि मावव जन्म से पूर्व उसके भोजन वायु ( सांस लेने का प्रबंध ) रहने की समुचित व्यवस्था कितनी सुदृढ़ और मजबूत होती है,, क्या यह ईश्वरीय शक्ति का अहसास नहीं दिलाती,, और जब जन्म से पहले ही जिसके द्वारा सारी व्यवस्था की जाती है तो फिर जीवन में घटने वाली सारी घटनाएं भी ईश्वर द्वारा ही संचालित होती हैं ,इस बात को स्वीकार करना चाहिए,, हमारे  जीवन में होने वाले प्रत्येक कार्य पहले से सुनिश्चित होते हैं जिसमें विधि का विधान सन्निहित होता है, हमारे कर्मों के परिणाम स्वरूप आगे का जीवन सुनिश्चित होता है,, जीवन में सफलता और असफलता , दुख और सुख भी प्रारब्ध ( पूर्व में किए गए कर्मों ) से ही प्राप्त होते हैं,, कई बार आपने देखा होगा कि किसी अनजान व्यक्ति से मिलने पर आपको अंतर्मन से सुख की अनुभूति होती है,, जिससे आपका कोई भी रिश्ता नहीं होता लेकिन उसके ना मिलने पर एक अजीब सी बेचैनी महसूस की होगी आपने,, इसी को प्रारब्ध कहते हैं,, इस संसार में मानव तमाम अधूरे कार्यों को पूरा करने हेतु बार बार जन्म लेता है ,, ऐसे कई उदाहरण आज भी...

आज गुरू पूर्णिमा है क्या आप जानते हैं गुरू का अर्थ,,,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। क्या भौतिक सुखों को प्राप्त करने  की शिक्षा प्रदान करने वाले को आप गुरू मानते हैं,, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, गणित पढ़ लेने को आप शिक्षा मान लेते हैं तो फिर बडी बडी डिग्रियां हासिल करने के बाद सड़को के किनारे रेढ़ी लगाना किस बात का संकेत देता है,, गुरू शब्द दो अक्षरों से मिलकर बना है , पहला है गु,, इसका अर्थ है अंधकार, दूसरा अक्षर है रु,,, इसका अर्थ होता है प्रकाश,, यानि जो हमको अंधकार से प्रकाश की ओर जानें का मार्ग प्रशस्त करे वह गुरू होता है,, यदि आप लॉग स्कूलों में दी जानें वाली शिक्षा से अपना और अपने परिवार के भरण पोषण करने हेतु रोजगार प्राप्त कर लेते हैं तो जो लोग एक भी दिन स्कूल नहीं जाते ऐसे अंगूठा छाप बाबाओं और नेताओं की संपत्ति का आंकलन करके देखना और सोचना कि तुमने कैसी शिक्षा गृहण की है, भारतीय प्राचीन शिक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी है आपको पहले की शिक्षा गुरुकुलो में हुआ करती थीं जहां पर रहें वाले आचार्य वेद, शास्त्रों, पुराणों के अनुसार हमको मानव जीवन के लक्ष को प्राप्त करने हेतु शिक्षा प्रदान करते थे,, द्वापर युग में शी कृष्ण ने स्वयं ...

मिशन 2027 की और अग्रेसर है शिवसेना देवेंद्र प्रजापति। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। आज दिनांक 21 .7. 2024 में शिवसेना की एक बैठक देहरादून में उज्जवल रेस्त्रां में रखी गई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी एवं समन्वयक राहुल चौहान ने की एवं संचालन प्रदेश प्रचार सचिव मनमोहन भट्ट ने किया सभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे प्रजापति ने मिशन 2027 विधानसभा चुनाव पर लक्ष्य साधते हुए अपनी टीम का विस्तार किया विस्तार करते हुए  कुछ पदों पर फेरबदल कर कुछ नए कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जिसमें मुख्य रूप से राकेश सकलानी के पद पर परिवर्तन करते हुए शेखर रावत व सुमित सिंघल को प्रदेश उप प्रमुख व अखिल शर्मा स्वामी के पद पर परिवर्तन करते हुए दीपक जुयाल को प्रदेश मुख्य महासचिव व उमेश बिष्ट के पद पर परिवर्तन करते हुए प्रतीक गोयल को प्रदेश सचिव व धर्मेंद्र सिंह को प्रदेश मुख्य सचिव व मनमोहन भट्ट को प्रदेश प्रचार सचिव व राजकुमार प्रजापति को प्रदेश आई टी सेल सचिव व शुभम पंडित को युवा मोर्चा प्रदेश उप प्रमुख मुकेश उपाध्याय को प्रदेश सचिव सत्यवीर राठौर को प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव व कुलभूषण राणा को जिला प्रमुख...

गौर से देखिए,,क्या कानून का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है अब।रोशनाबाद हरिद्वार।

Image
रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,, घटना रोशनाबाद हरिद्वार के है जहां कि शारुन पुत्र इरफ़ान की एक व्यक्ति जो कि अपनी दबंगी के लिए सोहरत में है ने सिर्फ 200 सौ रुपए के लिए जो कि उस पीड़ित युवक ने उधार लिए थे और मांगने पर यह कह रहा था कि घर जाकर दे दूंगा,, परंतु जिसने पैसे दिए थे उसे सब्र नहीं हुआ साथ ही उसने बेखौफ अंदाज में पीड़ित व्यक्ति को इतना पीटा की वह बेहोश हो गया,, उसके शरीर में मौजूद निशान इस बात का प्रमाण दे रहे हैं,, लेकिन अपराधी समाचार लिखे जाने तक निडर निर्भीक होकर घूम रहा है,, पुलिस बुला रही है लेकिन वह आ ही नहीं रहा है तो इसमें पुलिस की क्या गलती है,, पुलिस बुला हाई तो सकती है इससे ज्यादा वह बेचारी कर भी क्या सकती है,, वैसे तो अपराध जगत में पूरी तरह से खलबली मची हुई है,, फिर भी ऐसे चमत्कार तो सोचने के मजबूर करते ही हैं कि आखिर कहां पर हमारे भारत देश का सिस्टम डगमगा रहा है, वैसे तो कानून भी नए तरीके से बन चुके लेकिन क्रियान्वयन शायद सही तरीके से नहीं हो रहा है, अब आप बताएं कि गलती पिटने वाले की है या फिर पीटने वाले की है,, या फिर मानवीयता के दृष्टिकोण से शांत होकर हमको अभी भी कुछ सोचना...

भारतीय पति अब बनेंगे अरब पति दस देशों से आया बुलावा सपरिवार जा सकते हैं गाड़ी बंगला पैसा और मौज सब कुछ,,,।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। जनसंख्या वृद्धि को लेकर कुछ देश परेशान हैं तो कुछ देश जनसंख्या वृद्धि के लिए भारत के लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं क्यों कि भारत ही ऐसा देश है जहां का इंसान शर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम में खुद को सुरक्षित महसूस कर सकता अन्य देशों के लोग ऐसा नहीं कर पाते,,,, इन देशों में जाने के लिए आपको उम्र नहीं देखना है,, क्यों कि एक फिल्मी गाना आपने सुना होगा कि ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन इसलिए घूमने के शौकीन लोगों को तो आप हर वक्त कहीं भी किसी भी देश ले जाएं, वो बस अपने बैग और पासपोर्ट के साथ तैयार रहते हैं। हालांकि, विदेश घूमना आज के टाइम में सपने जैसा हो गया है। लेकिन अगर हम कहें फॉरेन घूमने और रहने का सपना सच में हकीकत में बदल सकता है, तब आप क्या कहेंगे, शायद विश्वास करना मुश्किल होगा, पर ये बात सही है। दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं, जो अपने यहां बसने के लिए लोगों को बुलाते हैं और उन्हें पैसे देने के साथ-साथ बंगला गाड़ी भी देते हैं। चलिए जानते हैं उन 10 देशों की लिस्ट के बारे में जो ऐसी शानदार सुविधाएं देते हैं। चिली अपने बढ़िया लैंडस्केप के लिए फेमस है, अटाका...

Chief Secretary Smt. Radha Raturi reviewed BharatNet,,dehradoon,

Image
  News Editor Shivakant Pathak,,,  Delhi Dehradun Expressway, Deoband Roorkee Railway Line Project and AMRUT 2.0, PM -ABHIM programs under PM Pragati Portal*  *Instructed to provide broadband connectivity in the remaining 227 Gram Panchayats soon*  *Secretary Urban Development should regularly monitor the projects being run under AMRUT 2.0 program*  *Instructions to train citizens to increase public participation in monitoring the quality of drinking water*  *Training of women self-help groups on water testing and information regarding operation of water treatment plant*  CS Smt. Radha Raturi has given instructions to electrify the remaining 227 Gram Panchayat buildings out of 697 Gram Panchayats in the state in a timely manner under the Bharat Net project so that broadband connectivity can be provided in them as soon as possible.  Chief Secretary Smt. Radha Raturi directed that keeping in view the difficult geographical situation of the state, st...

एक बार जरूर पढ़ें,,हृदय को छू लेने वाली घटना सुहागन की बिंदी।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। बाहर फेरीवाला आया हुआ था। कई तरह का सामान लेकर---बिंदिया, काँच की चूड़ियाँ, रबर बैण्ड, हेयर बैण्ड, कंघी, काँच के और भी बहुत सारे सामान थे। आस-पड़ोस की औरतें उसे घेर कर खड़ी हुई थीं। काफी देर तक बाबा गेट पर अपनी लाठी टेककर खड़े रहे। जैसे ही औरतों की भीड़ छँटी, बाबा अपनी लाठी टेकते हुए फेरी वाले के पास पहुँच गए और उस का सामान देखने लगे।शायद वे कुछ ढूँढ रहे थे। कभी सिर ऊँचा करके देखते, कभी नीचा। जो देखना चाह रहे थे, वह दिख नहीं रहा था। हैरान परेशान बाबा को फेरी वाले ने देखा तो पूछा---"कुछ चाहिए था क्या बाबा आपको ?" पर बाबा ने सुनकर अनसुना कर दिया। धीरे-धीरे लाठी टेकते हुए फेरी के ही चक्कर लगाने लगे। कहीं तो दिखे वो, जो वे देखना चाह रहे हैं। फेरी वाले ने दोबारा पूछा---"बाबा कुछ चाहिए था क्या ?" अब की बार बाबा ने फेरीवाले से कहा --"हाँ बेटा!" क्या चाहिए ?-- बताओ मुझे, मैं ढूँढ देता हूँ।" "मुझे ना--वो बिंदिया चाहिए थी।" "बिंदिया क्यों चाहिए बाबा ?" बाबा ने अम्मा की तरफ इशारा करते हुए बताया---"अरे! मेरी पत्नी ...

नीता शर्मा ने सोसल मीडिया पर मचाई धूम वायरल में वीडियो 3 मिलियन व्यूज ।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक।  रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,खबर  मुंबई से आ रही है फिल्म प्रड्यूसर अजय सिंह राजपूत ने बताया नीता शर्मा जो की आजकल सोशल मीडिया में बहुत ही चर्चे में है इनके चर्चे में आने का कारण एक ही है इनके वीडियोस में दर्शकों के ढेर सारे लाइक्स और व्यूज़ , बता दे जीतने इनके लाइक्स होते है उससे कहीं ज़्यादा इनकी वीडियो को अलग अलग प्लेटफ़ार्म में शेयरिंग भी की जाती है  ऐसे में नीता शर्मा का एक और वीडियो वायरल में आया है यह नीता शर्मा ब्लैक क्रॉप टॉप में कभी शाम ढले तो मेरे दिल में न्यू वर्ज़न वाले सॉंग पर मस्त अंदाज़ में नाचते नज़र आई है, और बता दे नीता शर्मा एक कमेरिशियल मॉडल होने के साथ साथ एक टीवी आर्टिस्ट भी है.

गढ़मीर पुर में धूम धाम से मनाया गया मोहर्रम का पर्व। हरिद्वार।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,जुम्मा मस्जिद गढ़मीरपुर में मनाया गया बड़े धूमधाम से मोहर्रम का त्यौहार भाईचारे के प्रतीक बड़े शांतिपूर्वक मनाया गया इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम है, जिसे मुहर्रम-उल-हराम के नाम से भी जानते हैं. यह इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है. मुहर्रम पैगंबर मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की मृत्यु के शोक का महीना है. इस दिन शिया समुदाय के लोग मातम मनाते हैं, जबकि सुन्नी ताजिया पुर्सी करते हैं. इस्लामिक विषयों के जानकार रामिश सिद्दीकी से जानते हैं कि मुहर्रम का इतिहास और महत्व क्या है? मुहर्रम क्या है? इस्लामिक कैलेंडर में मुहर्रम साल का पहला महीना होता है. इस्लाम में साल के चार महीने मुहर्रम, रजब, ज़ुल-हिज्जा, ज़ुल-क़ादाह माह को बाकी महीनों पर श्रेष्ठता दी गई है. मुहर्रम का शाब्दिक अर्थ है मनाही. कुरान और हदीस के अनुसार, मुहर्रम के महीने में युद्ध या लड़ाई-झगड़ा करना निषिद्ध है. इस पवित्र महीने के समय मुसलमानों को अधिक से अधिक इबादत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस महीने की शुद्धता के कारण अनेकों लोग विश्वभर में इस महीन...

हरेला पर्व पर पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने डी एम हरिद्वार कार्यालय प्रांगण में किया वृक्षारोपण। हरिद्वार।

Image
  रिपोर्ट संदीप पाठक,,, हरेला पर्व पर पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक एवम् पत्रकार महावीर गुसाईं ने जिलाधिकारी हरिद्वार कार्यालय प्रांगण में इसलिए ब्रक्षारोपण किया,, क्यों कि जनपद हरिद्वार के तमाम फरियादी एवम् न्याय से वंचित लोग कार्यालय में आकर अपनी समस्याएं रखते हैं साथ ही उन्हें कई बार गर्मी के दिनो में इंतजार की घड़ियों में छायादार वृक्ष की भी जरूरत होती है,, ऐसे में छायादार वृक्ष लगाना महत्व पूर्ण कार्य है,, साथ ही बढ़ते हुए प्रदूषण से बचने हेतु वृक्ष पर्यावरण संरक्षण हेतु अहम भूमिका निभाते हैं,, नवोदय नगर में स्थिति बजरंग बली मन्दिर के पास बीते वर्ष जलापदा के संकट के चलते कई मकान क्षति ग्रस्त हुए थे इस गंभीर संकट से निपटने हेतु प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं इस बात ध्यान में रखकर संकट ग्रस्त स्थान पर भी व्रक्षारोपण कर मानवीयता पूर्ण कार्य किया गया,,, समाचारों एवम् विज्ञापनों, के साथ अपने लेख कविता गजल बच्चों के कला कौशल के विडियो हमको जरूर भेंजे,, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पहुंचाने हेतु हम कृत संकल्पित हैं,, हर पल सिर्फ सच के...

हद कर दी आपने,,28 दिनो से अनवरत चल रहे धरना प्रदर्शन के वावजूद नहीं रेंगी जूं। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( इसे कहते हैं सिस्टम सुरक्षा को लेकर की जा रहीं मांगो पर मौन क्यों,, ? ) उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार द्वारा तहसील लक्सर में दिनांक 15.7.2024 को चल रहे धरने मैं यह घोषणा की गई की 18 तारीख से कलेक्ट्रेट हरिद्वार में जनपद के समस्त राजस्व उप निरक्षक व राजस्व निरीक्षक व रजिस्टॉर कानून गो तथा समस्त संग्रह अमीन व संग्रह परिचारक डाटा एंट्री ऑपरेटर तो धरना कार्यक्रम में शामिल रहेंगे जिला मंत्री अनुज यादव द्वारा कहा गया कि लक्सर तहसील में 28 दिन से लगातार धरना वह कार्य बहिष्कार किया जा रहा है किंतु पुलिस प्रशासन राजस्व कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रहा है समस्त राजस्व कर्मचारियों द्वारा एकमत होकर या निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई तथा खनन की कार्यवाही व आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक धरना कार्यक्रम इसी प्रकार सुचारू रूप से चलता रहेगा तथा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी लक्सर पुलिस तथा एसएसपी हरिद्वार की होगी. उपाधारणा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वा...

प्रकृति के प्रकोप से बचने का एक ही उपाय है एक वृक्ष मां के नाम,,। राजीव शर्मा पूर्व प्रथम अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आरंभ किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के साथ नवोदय नगर में अनेक स्थानों पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने सभी को पौधे वितरित कर सभी से इस अभियान में शामिल होने और स्वजनों को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर समाज के हर वर्ग में काफी उत्साह दिख रहा है प्रधानमंत्री जी के इस अभियान को हम सभी को मिलकर पूरा करना है पेड़ लगाने से जहां प्रकृति का संरक्षण होता है और वहीं हमारी धरती माता का भी संवर्धन होता है उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आप लोग भी प्रकृति की रक्षा में इस अभियान से जुड़े और पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने में अपना सक्रिय योगदान करें। उन्होंने कहा कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में इस अभियान को चलाया जा रहा है जिससे हमारा क्षेत्र स्वच्छ सुंदर बनें ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, दीपक नौटियाल,...

रक्तबीज की तरह सोसल मीडिया पर पनपती खबरें चौथे स्तम्भ की विडंबना। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  घटना के तुरन्त बाद खबरों को पेस्ट कर खबरो के महाबलियों की भुजाएं फड़कने लगातीं हैं,, एक ही ख़बर को सैकड़ों लोगों द्वारा वायरल कर वीवर्स बढ़ाने की मुहिम सोसल मीडिया जगत में वृहद रुप लेती जा रही है,, खबर बस पलटने के लेकर थी,, तो बस आधुनिक अल्पज्ञान में सिमटती पत्रकारिता में ज्वालामुखी फूट पड़ा,, कोइ लिख रहा है कि बस देहरादून से आ रही थी तो किसी ने लिखा जा रही थी,, जिसके पास जितना फायदेमंद नुक्सा था अख्तियार किया,, लेकिन इन खबरों से वास्तव में देश आगे बढ़ेगा या आम जनता की समस्याएं दूर हो सकती है ऐसा सोचना निष्प्राय है,,  लोगों को चौंकाते हैं सड़क हादसों के आंकड़े 👇🏽 उत्तराखंड में अगर सड़क हादसों की आंकड़ों की बात करें तो 5 सालों में लगभग 7000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 5 हजार 40 से अधिक मौतें अब तक हो चुकी है. साल 2022 की बात करें तो इस साल लगभग 500 सड़क हादसे हुए. जिसमें 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. यह आलम तब है जब उत्तराखंड में गढ़वाल का एक बड़ा हिस्सा ऑल वेदर रोड का इस्तेमाल कर रहा है. बावजूद इसके सबसे अधिक सड़क हादसे गढ़वाल क्षेत्र में ही हो रहे हैं. ऐ...

कांग्रेस ने शनिवार को उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। पार्टी उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने मंगरौल में 400 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की। ​​कांग्रेस ने बद्रीनाथ में भी जीत हासिल की, जहां लखपत सिंह बुटोला ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को 5000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। रायगंज सीट के लिए सभी दस राउंड की मतगणना समाप्त होने के साथ टीएमसी उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी ने भाजपा के मानस कुमार घोष के खिलाफ 50,000 से अधिक मतों से विधानसभा उपचुनाव जीता। इसी के साथ टीएमसी ने बंगाल की सभी चारों सीटों पर जीत हासिल कर ली। कांग्रेस उम्मीदवार और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा में 9,000 से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की। ​​वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को हराया। जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने 37,000 से ज़्यादा वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। बता दें, सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। विभिन्न दलों के मौजूदा विधायकों की मृत...

उत्तराखंड केदार नाथ शिला की वजह से मिली हार प्रजापति ने दी बधाई।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण के विचार को लेकर उत्तराखंड शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा कि भगवान केदारनाथ मंदिर दिल्ली बनाने को लेकर उत्तराखंड शिवसेना में बहुत आक्रोश है केदारनाथ धाम से शीला ले जाकर दिल्ली में स्थापित करके उत्तराखंड सीएम धामी ने केदारनाथ धाम की संस्कृति परंपरा के साथ छेड़छाड़ कर खिलवाड़ किया है शिवसेना इसे कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगी प्रजापति ने कहा कि जो रोजगार केदारनाथ धाम की वजह से उत्तराखंड की जनता को मिल रहा है उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा उसे भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की धार्मिक परंपराओं के साथ छेड़छाड़ कर उत्तराखंड की भोली भाली जनता एवं हिंदुत्व की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है जिसका अंजाम भारतीय जनता पार्टी को उपचुनाव बद्रीनाथ एवं मंगलौर में हर देख कर लोकतंत्र द्वारा मिल गया है प्रजापति ने उपचुनाव में भाजपा को इन दोनों जगह हर की बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ा दुख का विषय है के उपचुनाव में हमेशा देखा गया...

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से लगाई न्याय की गुहार। हरिद्वार।

Image
  एक शिकायती पत्र के माध्यम से पिंकी चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के शिकायत प्रकोष्ठ में बताया कि उसने विगत वर्ष पहले कुशुम देवी पत्नी पूरन सिंह को कमेटी के प्रति माह पैसे जमा किए थे और कुशुम देवी द्वारा बीस माह जमा करने पर एक्किसवें माह में एक लाख़ के दो लाख़ रुपए दिए जानें का वायदा किया था साथ ही कुछ पैसे फोन पे पर और कुछ कैस में जमा किया गया था,,  कमेटी का मुख्य संचालन परमेश तोमर द्वारा किया जाता है अब उपरोक्त कुसुम और परमेश डेढ़ साल से केवल वायदे कर रहे हैं प्रार्थनी को पैसे नहीं दे रहे हैं,, साथ ही परमेश तोमर द्वारा प्रार्थनी से कहा गया कि तुमको मैने कंपनी में डायरेक्टर नियुक्त किया था उल्टे तुम्हे ही हिसाब देना होगा,, जब कि भुक्त भोगी पिंकी का कहना है कि उसने इस कंपनी में किसी भी तरह कोइ भी पद लेकर कार्य नहीं किया है न वह कम्पनी से सरोकार रखती है,,, लेकिन परमेश तोमर द्वारा लगातर ब्लेक मेल करने का प्रयास किया जा रहा है,, पिंकी चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से उपरोक्त चालबाज व्यक्ति एवम महिला से पैसे दिलाए जाने के साथ ही कड़ी कार्यवाही कि मांग की हैक्यों...