आई पी एस अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में आज पूरे हुए 1000 प्रेस नोट,,पुलिस टीम द्वारा गौकशी में 01 अभियुक्त धर दबोचा ! थाना कलियर हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
एस एस पी अजय सिंह आई पी एस द्वारा हरिद्वार की सुरक्षा के बागडोर संभालने के बाद पूरी दस सेंचुरी प्रेस नोट जारी होने पर सुशासन के साथ साथ अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के इस तूफानी प्रयास के लिए वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से कोटि कोटि बधाइयां ,, इसे कहते हैं शख्त कार्यवाही को अमल में लाना ,,, जो कि प्रेस नोट खुद ही प्रमाण हैं ,, स्पष्ट है कि किसी भी तरह से अपराधों को छुपाने का कोई भी संदेह करना जायज नहीं ठहराया जा सकता,, वल्कि अपराध मुक्त उत्तराखंड अभियान 2025 को सफल बनाने हेतु किए जा रहे प्रयासों का उदाहरण है,,,
(65 किलोग्राम गौ मांस, गोकशी उपकरण बरामद)
दिनांक 07 फरवरी को कलियर क्षेत्रांतर्गत दुकान पर गौमांस की बिक्री की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महमूदपुर रोड कलियर से अभियुक्त शाहरुख पुत्र रमजान निवासी पिरान कलियर को 65 किलोग्राम गौमांस व गोकशी उपकरणों के साथ दबोचा गया।
पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ,उपनिरीक्षक नवीन नेगी ,हेड कांस्टेबल सोनू कुमार ,हेड कांस्टेबल रविंद्र
5.कॉन्स्टेबल राहुल नेगी,,कॉन्स्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे!
Comments
Post a Comment