धरम नगरी के लिए किसी सिंघम से कम नहीं हैं आई पी एस अजय सिंह ,, नशा माफियाओं का अस्तित्व खतरे में! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!l
उत्तराखंड सरकार सी एम धामी के निर्देशानुसार नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को सफल बनाने में आई पी एस अजय सिंह एस एस पी ने वास्तव में जो कुछ कर दिखाया वह हरिद्वार के इतिहास के पन्नो में एक अमिट पहुंचान बन चुकी है गांव गांव में चौपाल लगा कर जन जागरूकता में हरिद्वार पुलिस ने एस एस पी अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में एक अहम भूमिका निभाई है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता ,, सी एम पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सौंपा गया हरिद्वार धर्म नगरी की सुरक्षा का भारको इतने जल्दी पूरी तरह संभालने का काम कोई साधारण बात नहीं है ,, लेकिन अपनी सूझबूझ एवम कार्य कुशलता से अजय सिंह एस एस पी ने अपराध जगत में जो खलबली, हड़कंप मचा दिया वह ऐतिहासिक कदम है ,, अब तो आलोचक भी प्रसंशक बनने के लिए मजबूर हो गए,,,
गैंगस्टर के बाद अब नशा माफियाओं की अवैध सम्पत्ति है हरिद्वार पुलिस के रडार पर है
सात अभियुक्तों की जहरीले नशे को बेचकर खड़ी की गई आलीशान इमारतें, प्लॉट ,गाड़ियों एवं बैंक खातों आदि की जब्तीकरण की हुई बड़ी कार्यवाही दो करोड़ 36 लाख के करीब सम्पत्ति आयी कार्यवाही की जद में , नई दिल्ली को भेजी गई रिपोर्ट
तस्कर और विदेशी मुद्रा छल साधक (सम्पत्ति समपहरण) अधिनियम 1976
युवाओं के नसों में जहर घोलकर बनाई गई ऊंची इमारतों का कद, धरातल पर करने की है तैयारी,माननीय मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत मादक पदार्थ की तस्करी कर चल-अचल सम्पत्ति जोड़ रहे एन डी पी एस एक्ट के अभियुक्तों एवं उनके द्वारा इस काले गोरख धंधे से अर्जित सम्पत्ति की जांच हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 01-12-2022 से चलाए जा रहे गहन अभियान के तहत अब तक 07 नशा माफियाओं को चिन्हित किया गया है।
इस दौरान एन डी पी एस,एक्ट की धारा 68(F) के अन्तर्गत चिन्हित 07 अभियुक्तों द्वारा युवाओं को नशा बेचकर जोड़ी गई करीब 02 करोड़ 35 लाख 83 हजार की सम्पत्ति को फ्रीज करने के लिये सम्बन्धित विभागों (तहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय आदि) को पत्र प्रेषित किया गया। अभियुक्तों के मकान की कीमतों का मूल्यांकन/ निर्धारण लोक निर्माण विभाग(पी डब्लू डी) से कराया गया।
उपरोक्त नशा माफियों/ तस्करों की सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट एडिश्नल डायरेक्टर न्यू दिल्ली को सूचनार्थ प्रेषित की जा रही है ।
विज्ञापन
Comments
Post a Comment