होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न! नवोदय नगर,,हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
होम्योपैथिक विभाग हरिद्वार के सौजन्य एवम दीपक नौटियाल समाज सेवी के विशेष प्रयास से निदेशक होम्योपैथिक डॉ जे एल फिरमाल एव जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर के आदेशानुसार शिव शक्ति धाम नवोदयनगर रोशनाबाद हरिद्वार मे निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रोशनाबाद डॉ ओ०पी०नोटियाल ; फार्मासिस्ट पुष्कर सिंह बर्त्वाल ; फार्मासिस्ट रामकुमार ; ने कई बीमारियो के उपचार सम्बंधित जानकारी देते हुए 80 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की ।। शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता श्री दीपक नोटियाल एवं दीपा जोशी संजय शर्मा अवनीश मिश्रा वेद जी पिंकी नीलम अर्चना पूजा एवं चन्देल जी का भरपूर सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment