राज्य सरकार बेरोजगारों की आवाज को दबाना चाहती है! अभिषेक शर्मा (कार्यक्रम संयोजक)

 




युवा बेरोजगारों की आवाज दबाने का काम कर रही राज्य सरकार ! अभिसेक शर्मा ( कार्यक्रम संयोजक)





( मुख्य मंत्री उत्तराखंड का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन )


दिनांक 9 फरवरी 2023 को गांधी पार्क देहरादून में बेरोजगारी के विरोध में शान्तिपूर्ण तरीके से युवाओं के द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान धामी सरकार (उत्तराखण्ड) के आदेश दिये जाने पर प्रशासन ने बिना आगाह निर्मम तरीके से लाठी चार्ज करने का काम किया, जिसमें कुछ युवा गम्भीर रूप से चोटिल हुये है जो किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता है।


इसी दौरान धामी सरकार (उत्तराखण्ड) के अत्याचार के विरोध में "कांग्रेस पार्टी" द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2023 को नवोदय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जहाँ पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) का पुतला फूंककर विरोध जताया गया। जहाँ पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, इसी दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुये कार्यक्रम संयोजक अभिषेक शर्मा जी कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवा बेरोजगारों की आवाज को दबाने का काम हो रहा है जो हम नहीं होने देंगे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश प्रधान जी के सानिन्ध्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उन्होंने धामी सरकार के चलते बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों के लिये गहरी चिन्ता व्यक्त की। वहीं ब्लाक अध्यक्ष शिवालिक नगर अमित नौटियाल जी व युवा नेता संदीप प्रधान जी ने कहा कि यदि सरकार बाज नहीं आती तो इस संदर्भ में बड़ा आन्दोलन करने का काम किया जायेगा।


पूर्व रानीपुर विधान सभा प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान जी व सी०एल०पी० प्रतिनिधि शकित वालिया ने युवाओं को राज्य व देश की रीढ़ की हड्डी बताया।


इस दौरान बी के सिन्हा, मनीष कुमार, नितिन त्यागी, रोहित, लव चौहान, आशीष सैनी, वासु नौटियाल, अंकित, आशीष कुमार, प्रदीप, मोनू, हरीश, मोगली, महिपाल सिंह, अमन कुमार सभी सम्मानित युवा साथी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!