श्री कृष्ण भगवान को प्रेस वार्ता हेतु आमंत्रण !





प्रेस वार्ता करने मोहन धरती पर आ जाना!


मैं भी पत्रकार हूं मुझसे भेद न कोई छुपाना!!


प्रेस वार्ता करने मोहन धरती पर आ जाना,,,,,




सुना बहुत ही सुंदर हो  निज नयनों से देखूंगा!


पहली बार तुम्हारा भगवन पर्दाफास करूंगा!!



आना तो बतला देना मैं तब तुमसे मिल पाऊंगा!



कर लेना मिसकाल तुम्हे अपना नंबर बतलाऊंगा !!



नजर बचा कर और सभी से मेरे घर आ जाना!


प्रेस वार्ता करने मोहन धरती पर आ जाना,,,,,


ऐसे ऐसे प्रश्न करूंगा उत्तर ना दे पाओगे!


चालू होगा वहां कैमरा कैसे भेद छुपाओगे!!


किस टेक्नोलॉजी के कारण नाग कालिया हारा था!


कैसे कंस महा राक्षस को बचपन में संघारा था!!



जो कुछ भी मैं पूछूं सब कुछ सही सही बतलाना!


प्रेस वार्ता करने मोहन धरती पर आ जाना,,,,,


सब सोचेंगे मुरलीधर का मैं भी कोई खास हूं!


जबकि मैं तो पत्रकार हूं कक्षा बारह पास हूं!


आते समय याद रखना संग ले आना सतभामा!


स्वागत में हो कमी समझना मुझको प्रभू सुदामा!


हम दोनों की प्रेस वार्ता सबसे नहीं बताना!



प्रेस वार्ता करने मोहन धरती पर आ जाना,,,,,



हास्य व्यंग रचना


स. संपादक शिवाकांत पाठक


वी एस इन्डिया न्यूज दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार हरिद्वार उत्तराखंड



संपर्क सूत्र= 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!