धरम नगरी हरिद्वार में बेहद चुनौती पूर्ण पर्व सकुशल संपन्न! हरिद्वार!
( पुलिस के विशेष सहयोगी नवीन शर्मा एवम वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के संपादक शिवाकांत पाठक ने दीं एस एस पी अजय सिंह एवम जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को कोटि कोटि बधाइयां )
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हरिद्वार सिर्फ भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के पर्यटकों एवम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु है ,, जहां कि धार्मिक पर्वो पर अकल्पनीय श्रद्धालु एकत्रित होकर स्नान, दान, पुण्य कार्यों से अपने जीवन को धन्य बनाते हैं ऐसी स्थिति में भीड़ को नियंत्रित करना साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं की हर समस्या का पूर्व निदान करना, जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों जैसे एस एस पी व जिला अधिकारी के लिए एक बेहद चुनौती पूर्ण कार्य होता है ,, यह भी मान सकते हैं कि ये घड़ियां या क्षण एक अग्नि परीक्षा की तरह होते हैं,, थोड़ी सी चूक के परिणाम भयानक रूप ले सकते हैं ,, क्यों कि ऐसे पर्वो पर राष्ट्र की एकता एवम अखंडता को छिन्न भिन्न करने वाले दरिंदे तमाम तरह की साज़िश रच सकते हैं ,, इसलिए हरिद्वार धरम नगरी होने के साथ साथ बेहद संवेदन शीलता के लिहाज से जानी जाती है ,, कार्तिक पूर्णिमा स्नान,, कावण यात्रा,, एवम मौनी अमावस्या स्नान पर्व को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एस एस पी अजय सिंह एवम जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेयजनपद हरिद्वार के कुशल नेतृत्व के लिए पुलिस सहयोगी नवीन शर्मा व वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के संपादक शिवाकांत पाठक की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवम कोटि कोटि बधाइयां! जनपद हरिद्वार विषम परिस्थितियों में पूरी तरह सुरक्षित महसूस करता रहा जिसके पूरा श्रेय उपरोक्त अधिकारियों को जाता है !
Comments
Post a Comment