ज्वालापुर घास मंडी में विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,,, घास मंडी ज्वालापुर में स्थित भगवान शिव के मंदिर परिसर में अमित बजाज, रवि लांबा, संजीव बब्बर, आदि के विशेष सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ,, धर्म नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं,, एवम भगवान भूत भावन शिव शंकर के भक्तों द्वारा अक्सर भंडारे का आयोजन किया जाता क्यों कि भगवान शिव की कृपा विशेष रूप से धरम नगरी में युगों युगों से बरसती आ रही,,
साथ ही अमित बजाज जी एक धार्मिक प्रवित्त के परोपकारी व्यक्तियों में गिने जाते हैं इनके द्वारा आए दिन निस्वार्थ प्रेम भाव से मानव सेवा के कार्य किए जाते हैं जिससे धरम नगरी में इनकी एक विशेष पहचान है!
Comments
Post a Comment