है इसी में प्यार में प्यार की आबरू,,,,,, दीपक नौटियाल समाज सेवी,,,

 



बाकी अगला लेख कल 3  जनवरी को नहीं निकल पाया आज  आप पढ़िए ✍🏽🙏



सजों कर रखी गई चुनाव प्रचार की फोटो,,,



कुरु क्षेत्र में दोनो ओर सेनाएं आमने सामने थीं  सभी एक ही परिवार के थे लेकिन नाम भिन्न थे कौरव और पांडव ,,,, कौरव की सेना अधिक थी पांडव सेना में मुख्य रूप से पांच महारथी थे ,, एक परिवार एक समाज लेकिन युद्ध न्याय के लिए था ,, कुंती पुत्र कर्ण भी युद्ध के मैदान में था वैसे कर्ण कुंती का पुत्र होने के नाते पांडव था,, लेकिन उसे सभी सूद्र पुत्र कहते थे ,, कितनी भयावह स्थिति थी उस समय जब कि मां कुंती की कोंख से जन्म लेने वाले कर्ण को जीवन भर अपमान मिला था ,, आज उसी अपमान का बदला लेने के लिए महा वीर कर्ण पूरे विश्वास के साथ युद्ध भूमि में निडर होकर खड़ा था,,,, कुंती जानती थी कि कर्ण उसका पुत्र है बस अब आते हैंअसली मुद्दे पर,, पूर्व में हुए नगर निकाय चुनाव में इसी तरह से एक पार्टी  के व्यक्ति को जनता ने इसलिए अनदेखा कर दिया क्यों कि उस व्यक्ति का तिरस्कार किया गया था उसे पांडवों यानी पार्टी ने एक योद्धा के रूप में स्वीकार नहीं किया था ,, परिणाम में उसे पराजित होना सुनिश्चित था क्यों कि बहुत बड़ी बड़ी ताकते उसके विरुद्ध सामने थीं स्वयं भगवान ( मौजूदा वर्तमान सत्ता) श्री कृष्ण सारथी के रूप में सामने थे ,,, वल्कि प्रत्यासी के अपने लोग जिन्हे वह अपना समझता था वे भी कई भागों में विभाजित हो चुके थे ,,, परिणाम सभी के सामने आया ,,, सत्य हार गया था,, दिखावा,, छलावा,, धोखा जीत गया था,, हालांकि,, जीत हार के बीच की दूरी बहुत कम थी लेकिन ,, कर्ण की हार एक ऐसी हार थी जिसे इतिहास भी भुला नहीं सका,, लोग आज भी महा बली ,, दानवीर,, सूर्य पुत्र के नाम से कर्ण का नाम आदर के साथ लेते हैं ,,


और वो कर्ण  जिसे दीपक नौटियाल के नाम से जाना जाता है अपने चुनाव चिन्ह को अपनी पहिचांन को सर माथे पर रख कर आज भी निस्वार्थ प्रेम भाव के साथ आपके बीच जन सेवा कर रहे हैं ,,


याद रखना सत्य परेशान होता है लेकिन जीत अंत में सत्य की ही होती है इस बात का प्रमाण हमारा इतिहास है,,


बाकी ,, चाल, फरेब,, चापलूसी,, दिखावा,, नाटक ,, का सदैव ही पर्दाफास हुआ है और होगा ,, क्यों कि ईश्वर ही सत्य है,,,


किसी ने सच ही कहा है कि,,, क्या मार सकेगी मौत उसे औरों के लिए जो जीता है,, मिलता है जहां का प्यार उसे औरों के जो आंसू पीता है,,,,, वंदे मातरम् 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!