विछुड़े जिगर के टुकड़ों को ममतामई मां से मिलाने का सराहनीय कार्य! हरिद्वार!

 




संपादक शिवाकांत पाठक!





( मानवता को पूर्ण रूप से समर्पित है,,हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन स्माइल")



10 वर्षीय मासूम को दिल्ली से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द 



( परिजनों से मिलकर मासूम के चेहरे पर आई मुस्कान मासूम 02 माह पूर्व हरिद्वार से हुआ था लापता )



दिनांक 23 दिसंबर 2022 ,,,को झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत गुड की चरखी में काम करने वाले राजीव द्वारा उनके 10 वर्षीय बेटे के लापता होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ,, इसके बाद बेटे के फिर से मिलने की उम्मीदें शायद टूट गई होंगी ,,,, जिन उम्मीदों पर फिर से जान फूंकने काम कर दिखाया एस एस पी अजय सिंह द्वारा संचालित अपरेशन स्माइल के तहत  सक्रिय हरिद्वार पुलिस ने,,,


मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा नाबालिक की बरामदगी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया।


गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिक की बरमादगी हेतु सैकड़ोसी सी टी वी कैमरों को चैक कर हरिद्वार, सहरानपुर, मु0नगर, दिल्ली आदि जगहों पर जाकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अभिषेक की तालाश की गई।


जिस पर बच्चे के दिल्ली में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम द्वारा तुरंत दिल्ली पहुंच कर सी सी टी वी कैमरों व स्थानीय लोगों की मदद से उक्त बालक को आसफ अली रोड़ दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।


बच्चे के मिलने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया। पुलिस टीम में संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष झबरेड़ा ,,विपिन कुमार चौकी प्रभारी लखनौता,, कांस्टेबल देवेंद्र,,कुंवर सिंह , होम गार्ड अभिमन्यु शामिल रहे!




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!