हादसा,,, रुढ़की में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग चार की मृत्यु! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
आज दिनांक 20 फरवरी को रुड़की इमली रोड पंचायती धर्मशाला के पीछे स्थित आलोक जिंदल की दुकान/गोदाम में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से हुए विस्फोट के कारण 3 व्यक्तियों की मृत्यु व 3 व्यक्ति घायल हुए हैं। 2 घायलों को अग्रिम उपचार हेतु देहरादून रेफ़र किया गया है जबकि एक घायल आयुष का इलाज रुड़की स्थित अस्पताल विनय विशाल में जारी है।
आग पर काबू पाया जा चुका है
मौके पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण मौजूद है जांच व अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।
जिलाधिकारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह पहुंचे घटना स्थल पर
अरमान पुत्र रफीक अहमद पता इमली रोड रुढ़की और अदनान पुत्र सगीर अहमद पता मच्छी मोहल्ला माहीग्रान की मौके पर मृत्यु हो गई दो अज्ञात लोगों की भाई लाश मिलने की पुष्टि हुई है
सूरज पुत्र राजकुमार निवासी रामनगर रुड़की
नीरज निवासी ढंडेरा घायल हैं जिनका रुड़की
आयुष रुड़की में इलाज जारी है
Comments
Post a Comment