इंस्पेक्टर वीरेंद्र जोशी से थर थर कांप रहे हैं अवैध शराब माफिया! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
प्रभा शंकर मिश्रा हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में,,पलक झपकते ही बिजली जैसी फुर्ती दिखाते हुए अचानक जंगलों में चीते की तरह अपनी टीम के साथ अवैध कच्ची शराब निर्माताओं के लिए काल साबित हो रहे हैं इंस्पेक्टर वीरेंद्र जोशी हरचंद पर, निजाम पुर,, के साथ साथ बन गंगा के किनारे तावड़ तोड़ छापेमारी से कच्ची शराब बनाने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त है 300 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए 50 लीटर शराबएस आई हुसैन जाफरी, इंस्पेक्टर खजान सिंह के साथ साथ सिपाही मनोज गुप्ता, परमिल, सनी, सुरेंद्र,अमित, अंकित रवि कुमार की अचानक छापे मारी से हड़कंप मचा हुआ है,,बरामाद करने में टीम ने सफलता अर्जित की !
Comments
Post a Comment