उत्तराखंड का नाम हुआ रोशन,,,काव्य प्रतियोगिता में शिवाकांत पाठक को पुन: मिला उत्कृष्ट रचना सम्मान! हरिद्वार!
( उत्तराखंड नम्बर वन था और रहेगा )
शिव सामाजिक साहित्यक संस्थान प्रयागराज के संस्थापक श्री शिव सागर मौर्य एवम सचिव तीरथ राजा द्वारा आज 20 फरवरी 2023 को दैनिक काव्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रचना हेतु स.संपादक शिवाकांत पाठकवी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार हरीद्वार उत्तराखंड को उत्कृष्ट रचना सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया , इससे पूर्व भी उपरोक्त संस्थान द्वारा दैनिक काव्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रचना हेतु विगत दिनांक 17 फरवरी 2023 को शिवाकांत पाठक हरिद्वार उत्तराखंड को सम्मानित किया जा चुका है !
यह देव भूमि उत्तराखंड के लिए एक गौरव की बात है,, स.संपादक शिवाकांत पाठक ने शिव सामाजिक साहित्यक संस्थान प्रयाग राज के निर्णायक मंडल एवम संस्थापक व सचिव के साथ साथ सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का कोटिश; आभार व्यक्त किया है ! शिवाकांत पाठक ने कहा कि कलमकारों का सम्मान करनाआज के दौर में एक बेहद महत्वपूर्ण कार्य है जिससे समाज में छिपी तमाम अनदेखी प्रतिभावों को एक नई चेतना मिलेगी!
Comments
Post a Comment