पुलिस पहुंची घर घर,,,,एक चीज मांगते हैं हम तुमसे पहली बार,,,! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
( सर्व प्रथमहरिद्वार की जनता को उत्तराखंड के यशस्वी मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार प्रकट करना चाहिए कि अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी समर्पित आई पी एस अजय सिंह जैसे दूरगामी सोच के पुलिस अधिकारी को धरम नगरी हरिद्वार की स्थित बदलने हेतु सराहनीय कदम उठाया,,,,,
( हरिद्वार धरम नगरी के लिए किसी सिंघम से कम नहीं हैं एस एस पी अजय सिंह )
प्राचीन काल से एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में दिखने लगते हैं,, यानी कि यह कहावत भी पूरी तरह से सत्य है कि होनहार बिरयान के होत चीकने पात,,,, अर्थात जंगल की गुणवत्ता उसके वृक्षों के पत्तो के रंग बता देते हैं,,,
ठीक उसी तरह एस एस पी अजय सिंह द्वारा हरिद्वार की सुरक्षा की बागडोर संभालने के दौरान कहीं बाते आज यथार्थ में सामने आ रहीं हैं जबकि तमाम लोगों का मानना था कि नए एस एस पी आने के बाद प्रारंभ में कुछ इसी तरह जलवा दिखाते हैं ,,, उन लोगों को अब समझ में आ रहा है कि पांचों उंगलियां एक जैसी कभी हो सकती ,, क्यों कि चार्ज संभालने से लेकर अभी तक का उनका सफर सुरक्षा,, अपराध माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही,, एवम नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को लेकर और भी ऊर्ध गामी अबाध गति से निरंतर आगे की ओर अग्रसर होता दिखाई दे रहा है,,,,, जानते हैं क्यों ??
क्यों कि राज्य पुलिस सेवा के 2006 बैच के अधिकारी हैं। अजय सिंह अपने बैच के टॉपर हैं।
(एस एस पी अजय सिंह के शख्त रुख से यह फिल्मी गाना नहीं अपितु एक ऐतिहासिक महत्व पूर्ण कदम होने के साथ साथ ध्रुव सत्य साबित हो रहा है )
( पहले जनता यानी पीड़ित व्यक्ति अपनी व्यथा लेकर पुलिस के पास जाते देखा जाता था अब समाज की व्यथा लेकर पुलिस पहुंची जनता के द्वार यह है ,, आई पी एस अजय सिंह का चमत्कार )
(आज शनिवार के दिन फिर आमजन के बीच पहुंची हरिद्वार पुलिस )
( शहर और देहात के अलग-अलग स्थानों पर सजी पुलिस की चौपाल, जनता का दिखा सकारात्मक रुख )
पुलिस ने कहा कि आप सब भी करें सहयोग, ताकि हम बना पाएं एक नशामुक्त स्वस्थ/ सुरक्षित एवं स्वच्छ समाज क्यों कि समाज में युवा वर्ग देश की भविष्य निधि है इस पूंजी को बचाने में आप सभी के सहयोग की भीख मांगते हैं हम क्यों कि युवा पीढ़ी है तो समाज है और समाज तो देश है ,,,,,,,,
एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा जनता के और करीब जाकर समाज में घुल रहे जहर के प्रति आमजन को जागरुक कर माननीय मुख्यमंत्री के "ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025" को सफल बनाने के लिए जनपद पुलिस को दिए गए मूल मंत्र पर काम करते हुए हर शनिवार को आयोजित की जा रही चौपाल के तहत आज एक बार फिर शहर से देहात तक हरिद्वार पुलिस की चौपाल सजी।
हरिद्वार पुलिस द्वारा "एक मौहल्ला एक गांव" थीम पर काम करते हुए आयोजित की गई चौपाल में स्थानीय जनता द्वारा भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया तथा नशे को समाज से दूर करने के लिए हर संभव सहयोग करने का वचन दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को किसी भी प्रकार की नशा तस्करी सम्बन्धी सूचना देने के लिए मोबाइल नम्बर भी दिए गए।
विज्ञापन
Comments
Post a Comment