सुशासन की झलक,, एक की मौत 31 लोगों को घायल करने वाला पुलिस के शिकंजे में! हरिद्वार!

 


👉अजय सिंह के शख्त रुख से अपराधियों का अस्तित्व संकट में 👈



( दिन के साथ रात होना सुनिश्चित है लेकिन अपराध के बाद अपराधी का बचपाना अजय सिंह के होते,, मुश्किल ही नहीं अपितु असंभव है )




संपादक शिवाकांत पाठक!


( आरोपी ड्राइवर आया गिरफ्त में, बारातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का है मामला )




संसार की रचना के साथ ही रात के साथ दिन, सुख के साथ दुख, प्रकाश के साथ अंधकार सच के साथ झूठ की संरचना हुई ताकि संतुलन बना रहे और हर बात की अहमियत भी बनी रहे ,, बस इसी तरह से पुण्य के साथ पाप का भी प्रदुर्भाव हुआ ,, यह सब विधि (कानून ) के अंतर्गत होता है,, जब पाप चरम सीमा को पार करने लगता है तब श्रष्टि का अधिष्ठाता ईश्वर स्वयं किसी न किसी रूप में अवतरित होता है यह भी सत्य है ,, लेकिन यदि अपराध घटित हुआ है तो अपराधी को अल्प समय में खोज निकालने की सूझबूझ रखने के साथ साथ कुशल नेतृत्व करने की क्षमता को ही सुशासन कहते हैं ,, जो कि आप सभी के सामने है,, एस एस पी अजय सिंह के कुशल निर्देशन में हरिद्वार पुलिस द्वारा आज अपराध विहीन समाज के सपने को साकार रूप देने हेतु जो भी चमत्कारिक उपलब्धियां हासिल की जा रही है वे केवल सराहनाकी पात्र ही नहीं अपितु  कामयाबियों के रूप में आम जनता के हृदय पटल पर सदैव अविस्मरणीय रहेंगी,,,

अंधकार में प्रकाश की एक किरण का कार्य कर रही है आई पी एस अजय सिंहके कुशल निर्देशन में हरिद्वार पुलिस,,,,


गाड़ी की जद में आकर रायसी निवासी बैंड कर्मी की हुई थी मौत, कई लोग हुए घायल,,गैर इरादतन हत्या की धाराओं में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था ,,दिनांक 10 फ़रवरी की रात्रि में थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत सरदार सिंह फार्म हाउस के पास एक वाहन स्कार्पियो HR 70 B 7063 के चालक ने  बारात पर गाडी चढा दी। वाहन की चपेट में आकर बैंड के सदस्य सागर पुत्र सुखपाल निवासी रायसी लक्सर की मौके पर मृत्यु हो गयी एवं 31 अन्य लोग घायल हो गये।


सुखद माहौल के बीच घटी इस दुर्घटना के संबंध में रायसी लक्सर निवासी सुखवाल की शिकायत पर थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0 33/2023 धारा 304 पंजीकृत किया गया। आरोपितों की तलाश में जुटी टीम ने पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए स्कार्पियो ड्राइवर राकेश सैनी पुत्र रघुवीर निवासी शिव कालोनी, फतेहपुर पो0 छुटमलपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 को आज दिनांक 13.02.2023 को नियमानुसार हिरासत में लिया गया। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।


वाहन में बैठे अन्य व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए वाहन स्वामी के बारे में जानकारी की जा रही है।


पुलिस जब अपने आप पर आती है तो अपराधी के हलक में हांथ डाल कर सारे राज खुलवा लेती है ,,,





Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!