Posts

Showing posts from May, 2023

शाबास हरिद्वार पुलिस,,"बेटा विनायक” सकुशल बरामद , टीम को एस एस पी ने दिया इनाम! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( SSP हरिद्वार ने की थी थाना पुलिस एवं CIU की संयुक्त टीम गठित आरोपी दंपत्ति भी आई गिरफ्त में, बच्चा न होना बना अपराध की वजह ) ( सकुशल बरामदगी पर क्षेत्रिय जनता कर रही है पुलिस कार्यशैली की प्रशंसा )  वैसे वास्तविकता तो यही है कि कर्मशील व्यक्ति कभी भी किसी की प्रशंसा का मोहताज नहीं होते उनके श्रेष्ठ कार्य ही उनकी पहचान साबित होते हैं,, क्यों कि प्रतिभा अपनें आप में स्वयं इतिहास रचती हैं ,, सोचिए जब वीर हनुमान ने मां जानकी की खोज के समय आने वाली बाधाओं रुकावटों को अपनी सूझ बूझ से हल किया साथ ही लंका में प्रवेश द्वार पर खड़ी लंका की सुरक्षा प्रहरी लंकनी ने मच्छर के रुप में भी हनुमान को पहचान लिया तो सोचिए कितनी कड़ी निगरानियों को धराशाई करते हुए राम भक्त हनुमान मां सीता तक पहुंचने में कामयाब हुए,, तो क्या वीर हनुमान यह कार्य प्रसंशा के लिए कर रहे थे,,? नहीं यह उनका सेवा भाव एवम कर्म के प्रति सच्ची निष्ठा थी ,, आज उसी निष्ठा और कर्तव्य परायणता के कारण आई पी एस अजय सिंह के कुशल नेतृत्व का परिणाम सामने आ रहा है ,, लेकिन सच को सामने लाने का हौंसला भी होना चा...

यूं ही नहीं कहते हैं हरिद्वार को धरम नगरी यहां आज भी धर्म का लहराता है पताका! देवेन्द्र प्रजपति राष्ट्रीय अध्यक्ष !

Image
  नर सेवा ही नारायण सेवा  को चरितार्थ करते हुए देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में आज दिनांक 30 5 2023 में पतित पावनी मां गंगा अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन पर्व पर हरिद्वार में गंगा तट पर आए लाखों श्रद्धालुओं को विश्व हिंदू संस्था परिवार द्वारा प्रशांत प्रजापति के नेतृत्व में मीठा शरबत शीतल जल वितरण कार्यक्रम कराया गया जिसमें संस्था के प्रमुख पदाधिकारी ने शर्बत व जल वितरण कर भीषण गर्मी में आए श्रद्धालुओं की सेवा की और पुण्य के भागी बने कार्यक्रम में सेवक करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ संस्था प्रदेश पदाधिकारी भोला शर्मा हरिद्वार जिला अध्यक्ष तुषार दिवाकर महिला शहर अध्यक्ष मीनाक्षी मित्तल महिला शहर उपाध्यक्ष ममता सैनी कोष अध्यक्ष सतवीर राठौर नदी गौशाला प्रभारीनेमचंद सैनी शिवम मेहता महेश दक्ष प्रजापति राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी राजकुमार प्रजापति रवि पवार सुधीर  मयंक घिल्डियाल अकाश पवार सुनील कुमार अरुण प्रजापति सोनू कालरा आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे !

गंगा दशहरा पर्व पर,,डॉ.प्रेमचंद्र अग्रवाल ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण !हरिद्वार 30 मई 2023 ।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक !  गंगा दशहरा के अवसर पर शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगा घाट और शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई के संबंध में मुख्य नगर आयुक्त को निर्देशित किया। शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल विष्णुघाट पहुंचे, यहाँ गंगा घाटों के संबंध में उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त से सफाई की स्थिति जानी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो बार गंगा घाटों पर सफाई की जाती है। इस पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने निर्देश दिये कि प्रतिदिन तीन बार सफाई कराई जाए l इसके बाद मंत्री डॉ अग्रवाल ने शौचालयों का भी निरीक्षण किया तथा  साफ सफाई के  स्पष्ट रूप से निर्देश दिये। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू कराए गए स्मार्ट शौचालयों की भी स्थिति जानी।  इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, पार्षद अनुज सिंह, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, डॉक्टर विशाल गर्ग आदि उपस्थित थे l

शीघ्र भरे जायेंगे एनएचएम के 883 रिक्त पद! डॉ. धन सिंह रावत!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! देहरादून 30 मई! कहा, विशेषज्ञ चिकित्सकों का बनाया जायेगा पृथक कैडर,,अधिकारियों को दिये बजट व्यय की कार्ययोजना बनाने के निर्देश,,सूबे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में रिक्त 883 पदों को शीघ्र भरा जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के दृष्टिगत प्रदेशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों का पृथक कैडर बनाने एवं उनकी अधिवर्षता आयु 65 वर्ष करने का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं। वर्ष 2023-24 हेतु विभाग को स्वीकृत वार्षिक बजट व्यय करने के लिये ठोस कार्ययोजना तैयार करने को भी अधिकारियों को कहा गया।  सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग देहरादून के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को 883 रिक्त पदों क...

कुलदीप राजयान के सक्षम का सह सचिव बनने पर पूर्व छात्र संगठन ने किया भव्य स्वागत! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! जगजीतपुर निवासी कुलदीप सिंह राजयान के सक्षम में जिला सह सचिव बनने पर उनके कॉलेज के मित्रो एवं शुभचिंतकों ने उनका और उनकी धर्मपत्नी का बुके देकर भव्य स्वागत किया। ये सभी डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र है। पूर्व छात्रों में सत्यप्रकाश, दिनेश शर्मा, नंद किशोर काला, एडवोकेट राजीव शर्मा, पूरन कश्यप, मुकेश शर्मा, सुधीर शर्मा, नीरज गुप्ता और संदीप अरोड़ा आदि ने कुलदीप सिंह राजयान के जगजीतपुर स्थित आवास जाकर उन्हें फूल मालाओं से लादकर और उनकी धर्मपत्नी एडवोकेट रजनी अहलूवालिया को बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह राजयान ने कहा कि सक्षम के जिलाध्यक्ष, प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है और मुझ पर जो विश्वास जताया है।मैं उन सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूगा और मूक बधिर एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं पर गंभीरता से काम किया जाएगा। उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए सभी का आभार जताया। सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि जल्द ही और भी साथियों एवं पूर्व छात्रों को सक्षम से जोड़ा जाएगा और जो स...

गौर फरमाएं,,पाताल से भी खोज निकालने का जज्बा रखती है हरिद्वार पुलिस! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! (कब्रिस्तान से तीन दिन के बच्चे का कंकाल बरामद) ( ठोस वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन हेतु अभियुक्त का PCR लिया गया था, रिमांड अपने उद्देश्य में सफल रहा - एसएसपी अजय सिंह ) कस्टडी रिमांड में अभियुक्त ने अनसुलझे सवालों से उठाया पर्दा कब्रिस्तान से किया गया 03 दिस के नवजात शिशु का कंकाल बरामद,आरोपी युवक पर हैं नाबालिक से जबरन निकाह, अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने सहित कई आरोप ,,बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट के मुकदमें में पूर्व में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का लक्सर पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया। कस्टडी रिमाण्ड के दौरान पुलिस टीम ने नायब तहसीलदार/मजिस्ट्रेट लक्सर की मौजूदगी में  अभियुक्त की निशांदेही पर सुल्तानपुर कब्रिस्तान से अभियुक्त की नवजात पुत्री (उम्र 03 दिवस) का शव बरामद किया गया।  उक्त नवजात शिशु के बरामद शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। पुख्ता वैज्ञानिक साक्ष्य के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। अभियुक्त राशिद को मेडिकल के उपरांत नियमानुसार जिला कारागार हरिद्वार दाखिल किया जा रहा है। दिनांक 19-05-2023 को पीडिता की शिकायत पर कोतवाली लक्सर पर अभियुक्...

आई पी एस अजय सिंह के रहते मजाल है अपराध रूपी परिंदा भी पर मारे!! थाना कलियर!( हरिद्वार)

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( SSP के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान ) ( बच्चे से मारपीट और पानी में डुबोने जैसी हरकतें कर, की जा रही थी क्रूरता ) ( आरोपी निकला बच्चे का पिता, पत्नी को वापस बुलाने के लिए दबाव बनाने के लिए की थी हरकत ) ( आजकल जेल में बंद है आरोपी, तीन तलाक पर पत्नी ने मुरादाबाद में कराया था मुकदमा दर्ज ) ( मासूम से की गई क्रूरता बिल्कुल बर्दाश्त नही, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, हम कोशिश करेंगे अधिक से अधिक सजा हो -एसएसपी हरिद्वार ) बीते दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा चौकी प्रभारी धनौरी SI प्रदीप राठौर को उक्त वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।  जांच के दौरान पता चला कि वीडियो में बच्चे के साथ मारपीट व पानी में डुबोने जैसी विभिन्न हरकतें कर रहा आरोपी बच्चे का पिता जुनैद है। आरोपी युवक द्वारा अपनी पत्नी को तीन तलाक देने पर पत्नी द्वारा युवक के विरुद्ध थाना मुगलपुरा मुरादाबाद में तीन तलाक मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम व ...

ज्ञान की आड़ में धंधा,,पाखंडियों से दूर रहें यही बुद्धिमानी है !

Image
  सम्पादक शिवाकांत पाठक! आप यदि किसी से कथा करवाते हैं तो उनकी फीस 12 लाख से लेकर 15 लाख तक है। किसी की फीस भी 15 लाख से 20 लाख है। इसके अलावा प्रसिद्ध  कथावाचकों से कथा करवाने के लिए कम से कम 20 से 30 लाख तक का खर्चा आना सामान्य है।      ये प्रवचन में आपको बुद्धि देते हैं : “भौतिक सुख का त्याग कर भक्ति करो. भक्ति मे परम सुख है.” कभी देखा इनका अपना भौतिक सुख आपने?           _चंद सेवा कार्यों के बहाने धर्म की इंडस्ट्री चलाने वाले इन परजीवियों के पास कितनी अकूत संपत्ति है : आप अंदाजा नहीं लगा सकते. आप पर भगवान की कृपा  बरसाने वालों से आपकी स्थिति रत्ती भर नहीं बदलती. आप भाग्यलोपुप, आसमान में ताकते रहने वाले जरूर बनते हैं._  ये सभी आडंबर करने वाले जानते हैं कि आप बुद्धिहीन हैं क्यों कि आप यह जानते हुए कि ये बिन पैसे के नहीं आने वाले फिर भी इन्हे ज्ञानी समझ कर आप मूर्खता करते हैं ,, यह कलियुग है ,, इस युग की वास्तिविकता गो स्वामी तुलसी दास जी महराज ने रामायण में लिखी है जिसे आप पढ़ना नहीं चाहते,, जांके नख अरु जटा विशाला,सोई ता...

चंद शब्दों में सब कुछ कह डाला आई पी एस अजय सिंह ने ! हरिद्वार!

Image
  ( श्रधालुओं के साथ मृदु व्यवहार करें ,,, एस एस पी अजय सिंह) संपादक शिवाकांत पाठक! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने सोमवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में दिनांक 30 मई,2023 को गंगा दशहरा स्नान पर्व हेतु नियुुक्त पुलिस/प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। व्यवस्था की दृष्टि से गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये पूरे मेला क्षेत्र को 11 जोन तथा 40 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि गंगा दशहरा स्नान पर्व काफी महत्वपूर्ण स्नान पर्व है, जिसमें काफी तादात में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि संयत रहते हुये श्रद्धालुओं के साथ हमेशा मृदु व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्नान पर्व की अपनी अलग-अलग विशेषता के साथ ही हरेक स्नान पर्व का हर बार एक नया स्वरूप होता है, इसलिये इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि आपकी ड्यूटी जहां पर भी लगी है, उसे गंभीरता व पूरी जिम्मेदारी से करें। अगर कहीं पर कोई संदिग्ध वस्तु-बैग, ...

नवभारत पत्रकार संघ द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल सम्मान समारोह का आयोजन !हरिद्वार!

Image
  ( आर्यन हेरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती वन्दना त्यागी एवम मेधावी छात्रों को किया सम्मानित ) स. सम्पादक शिवाकांत पाठक ! नवभारत पत्रकार संघ उत्तराखंड द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पुरस्कार-2023 का आयोजन किया गया। साथ ही मेधावी छात्रों को भी सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा प्रधानाध्यापिका श्रीमती वंदना त्यागी को 'सरदार वल्लभ भाई' से सम्मानित किया गया शिक्षा एवम संस्कारों के लिए अद्वितीय सेवाओं हेतु चर्चा का विषय बने आर्यन हेरिटेज स्कूल का सी बी एस सी रिजल्ट सत्र 2022/23 शतप्रतिशत रहा जिसमे मुख्य रुप से प्रिंस कुमार 91.8% ,, वंश ओझा 91.6%,, संजना सिंह 91.4%,, कार्तिक तिवारी 91.4% , किंजल उपाध्याय ने 87.6% मार्क्स लाकर स्कूल की गरिमा में चार चांद लगा दिए ! अपको बताते चलें कि उपरोक्त स्कूल शिक्षा के साथ साथ संस्कारो की भी विशेष पाठशाला के नाम से जाना जाता हैसमय समय पर खेलकूद आदि होने से बच्चों की कार्य क्षमता बढ़ती है साथ ही बौद्धिक विकास होता है ! स्कूल के प्रबंधक श्री वसु त्यागी ने सभी छात्रों के कड़े परिश्रम की सराह...

उफ, दानवता भी शर्मसार, दिल दहला देने वाली घटना! दिल्ली!

Image
देश की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने है. दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक लड़के ने रविवार को सरेराह एक लड़की की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले लड़की पर चाकू से 40 बार वार किया और फिर भी मन नहीं भरा तो उसने पत्थर से भी पटक-पटक कर मारा. इस सनसनीखेज वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सूचना पर पुलिस ने आनन-फानन में घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए जा रही थी. रास्ते में सिरफिरे लड़ने ने उसे रोका और किसी बात को दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपी लड़के चाकू निकालकर लड़की पर दनादन वार करने लगा. इसके बाद सिरफिरे का मन नहीं भरा तो उसने नीचे से पत्थर उठाया और पीड़िता के ऊपर पटकने लगा. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इस घटना के दौरान गली में और भी लोग मौजूद थे.!! समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

विकास यात्रा या फिर विनाश की ओर अग्रसर हैं हम,, कौन देगा जवाब? स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  विकास की आंधी दौड़ में शामिल आज हम सभी के सामने बहुत बड़ा सवाल खड़ा है जिसका जवाब किसी के पास नहीं है क्यो कि आधुनिकता की चकाचौंध में हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों को दरकिनार नहीं करना चाहिए था ! आज के समय में हम शिष्टाचार, नैतिकता  और सबसे मूल्यवान अपनी हमारी संस्कृति को हम सभी भूलते जा रहे हैं। शिष्टाचार व नैतिकता हमारे जीवन में बहुत अहम चीजें हैं। किसी भी विषय को ले लें, हम अपनी युवा पीढ़ी पर पूरा दोष डाल कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं जो पुरी तरह गलत है,,  सवाल यह नहीं कि आज की युवा पीढ़ी में नैतिकता व शिष्टाचार की कमी हो रही है या फिर युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर है। सवाल यह भी है कि क्या सिर्फ युवा पीढ़ी पर दोषारोपण से हमारी जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है। क्या हम युवा पीढ़ी के लिए अपनी कर्तव्य निष्ठा या उत्तर दायित्व निभा रहे हैं। क्या सारी गलती युवा पीढ़ी की ही है। मुझे नहीं लगता कि आज की युवा पीढ़ी सौ प्रतिशत गलत है।  गलत तो हम और आप हैं जो आधुनिकता की अंधी दौड़ में अपनी संस्कृति को बढ़ावा न देकर पाश्चात्य सभ्यता अपना रहे हैं ,, हम अपनें बच्चों को जो शिक...

गजब सिर्फ 24 घंटे में,थाना सिडकुल पुलिस टीम ने चोरी करने का आरोपी दबोचा !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( 24 घण्टे के अन्दर १००% चोरी हुए माल व नगदी बरामद ) आज दिनांक 28.05.23 को सिडकुल पुलिस द्वारा मु0अoसं0 286/2023 धारा 380,454 भादवि व मु0अ0सं0 289/23 धारा 380,454 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित जो कि विक्टोरा कंपनी सिडकुल में काम करता है तथा साप्ताहिक अवकाश रविवार के दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, को हिन्दुस्तान यूनिलीवर कम्पनी तिराहा से आगे रावली महदूद की तरफ जाने वाले रास्ते से चोरी के सामान व नगदी के साथ दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से 24 घण्टे के अन्दर मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुए माल की शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना सिडकुल पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ! पुलिस टीम में उप निरीक्षक इन्द्र सिंह गडिया ,संदीप चौहान, हेड कांस्टेबल मोहर सिंह , कांस्टेबल रिपेन्द्र कैन्तुरा,मोहन सिंह शामिल रहे!

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा धूम धाम से मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस ! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह आयोजन वैभव ग्रांड होटल हरिद्वार में आयोजित किया, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा और पत्रकारिता से जुड़े तमाम अहम सवालों को उठाया गया । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने संचालन करते हुए पत्रकारिता के गुर बताए , समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और सरस्वती वंदना से किया गया, उसके बाद तमाम अतिथियों का माल्यार्पण किया गया ।  समारोह की अध्यक्षता स्वामी सत्यवृतानंद ने किया वही मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे रही , विशिष्ट अतिथि के रूप मदन कौशिक रहे ।  भावना पांडे ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा आज जिस तरह से पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है वह पत्रकारों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है आर्थिक स्थिति हो सामाजिक स्थिति है दोनों ही पत्रकारों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं, पत्रकारों को अपने काम के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।  पत्रकारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया के लिए लड़ना पड़ता ह...

पटवारी को धमकी,,चंदन बाबा की मजार बनी धमकी का कारण ! हरिद्वार!

Image
  जिलाधिकारी महोदय को दिए गए एक पत्र को माध्यम बना कर प्रतिलिपि राज्यपाल , मुख्य्मंत्री, शासन , तहसील से संबंधित रजिस्टर्ड डाक द्वारा एक एक पत्र देवेश सिंह राजस्व निरीक्षक को प्राप्त हुआ जिसमे  सड़क किनारे से धार्मिक स्थलों को हटाए जाने में पक्षपात पूर्ण कार्यशैली अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए पुन: मजार न बनवाने पर किसी भी घटना हेतु तैयार रहने की धमकी दी गई है साथ ही उपरोक्त प्रार्थना पत्र में हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं ,,   इस पत्र के पीछे की सच्चाई क्या है यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकती है ,, क्यों कि हरिद्वार जनपद बेहद शान्त प्रिय रहा है लेकिन अक्सर इस तरह की साजिसे कुछ अराजक तत्वों द्वारा की जाती रहीं हैं ,, अब देखना यह है वास्तविक सत्य क्या है ,, क्या प्रशासन द्वारा गोपनीय जांच कर कार्यवाही की जायेगी या फिर वास्तव में यह पत्र किसी सच के करीब होने का संकेत है यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकती है !

कुलदीप बने सक्षम के जिला सह सचिव, उमंग जिला उपाध्यक्ष और देवेंद्र कोषाध्यक्ष !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( सक्षम के जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार ) दिव्यांगजनों की समर्पित संस्था समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा और जिला सचिव मानसी मिश्रा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया। प्रांत अध्यक्ष ललित पंत और प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी की संस्तुति पर कई कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए। जिसमे देवेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष, उमंग डियोंडी जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप सिंह राजयान जिला सह सचिव, आरती मेहता जिला सह सचिव, आशीष पंडित जिला एडवोकेसी प्रमुख, संगीता सचदेवा जिला प्रचार प्रमुख बनाए गए और अमीषा पोखरिया को जिला सविता प्रकोष्ठ में दायित्व दिया गया। सुनीता राणा पंवार, सुषमा धीमान, विमलेश गौर, नितिन पोखरिया, रजनीश, अंशुल कुमार और जय सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य बने।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आर्यनगर स्थित कार्यालय मे राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने सभी नवनियुक्त दायित्वाधारियो  कहा कि दिव्यांगजनों की काफी समस्याएं है, उन समस्याओं पर काम करना और उनका निराकरण करना आप सभी की जिम्मेदारी है और 20 जून...

शिवालिक नगर पालिका परिषद के गलत परिसीमन पर लोगों ने डी एम हरिद्वार को दिया ज्ञापन।।।

Image
  आज वार्ड नंबर 13 के सभासद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात की और शिवालिक नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 13  एंव 12 के नये परिसीमन के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई। शिवालिक नगर पालिका परिषद के गलत परिसीमन पर  लोगों ने डी एम हरिद्वार को दिया ज्ञापन।।। वार्ड नंबर 13 सभासद सिंहपाल सिंह सैनी का कहना है कि नगरपालिका अध्यक्ष अपनी मर्जी से बिना वार्ड 13 के सभासद के प्रस्ताव के और बिना कॉलोनी वासियों के सुझाव के कार्य कर रहे हैं ,पिछली विगत बोर्ड बैठक में नेहरू कॉलोनी के नाम को लेकर भी बिना प्रस्ताव के कार्य किया गया और इसी तरह वार्ड नंबर 13  और  वार्ड 12 का  गलत परिसीमन शिवालिक नगर पालिका द्वारा किया गया, जो कि सरासर गलत है। सिंहपाल सिंह सैनी ने कहा कि हमने लिखित सुझाव हरिद्वार जिलाधिकारी महोदय को दे दिया है, और आशा करते हैं वह इस पर संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे ।अतोल सिंह गुसाईं ने  कहा कि नगर पालिका और नगर पालिकाअध्यक्ष अपनी मर्जी से कभी नाम बदल रहे हैं, कभी परिसीमन गलत कर रहे है , एक पानी पुरी बेचने वाले  का भी उतना ही अ...

कानून आपके अधिकारों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है!(वेद पाल एडवोकेट) हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! विधि,कानून या सन्नियम किसी नियमसंहिता को कहते हैं। विधि प्रायः भलीभांति लिखी हुई दिशा व निर्देशों के रूप में होती है। समाज को सम्यक ढंग से चलाने के लिये विधि अत्यन्त आवश्यक है। विधि मनुष्य का आचरण के वे सामान्य नियम होते हैं जो राज्य द्वारा स्वीकृत तथा लागू किये जाते है, जिनका पालन अनिवार्य होता है। पालन न करने पर न्यायपालिका दण्ड देती है। कानूनी प्रणाली कई तरह के अधिकारों और जिम्मेदारियों को विस्तार से बताती है। विधि शब्द अपने आप में ही विधाता से जुड़ा हुआ शब्द लगता है। आध्यात्मिक जगत में 'विधि के विधान' का है। जीवन एवं मृत्यु विधाता के द्वारा बनाया हुआ कानून है या विधि का ही विधान कह सकते है। सामान्य रूप से विधाता का कानून, प्रकृति का कानून, जीव-जगत का कानून एवं समाज का कानून। राज्य द्वारा निर्मित विधि से आज पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। राजनीति आज समाज का अनिवार्य अंग हो गया है। समाज का प्रत्येक जीव कानूनों द्वारा संचालित है। आज समाज में भी विधि के शासन के नाम पर दुनिया भर में सरकारें नागरिकों के लिये विधि का निर्माण करती है। विधि का उदेश्य समाज के...

शेर किसी पहचान के मोहताज नहीं होते ,, कर्म से बनती है पहचान! हरिद्वार!

Image
  ( उत्तराखंड में अपनी कर्मठता से बनाई अमिट छाप) स. संपादक शिवाकांत पाठक! "देखो देखो कौन आया, खाकी में अब शेर आया!" उत्तराखंड पुलिस का यह शेर किसी परिचय का मोहताज नहीं क्योंकि जो इन्होंने एसटीएफ एसएसपी रहते हुए कर दिया वो अकल्पनीय है। आजकल यह नारा केवल हरिद्वार में ही नही अपितु पूरे उत्तराखंड में गूंज रहा है। हो भी क्यों ना, जबसे एसएसपी अजय सिंह ने हरिद्वार की कमान संभाली है मानो दुर्दात अपराधियों को स्वयं यमराज लेने आ रहे हो । अधिकाश गुंडे तो अजय सिंह की नियुक्ति के दिन ही लापता हो गए थे पर जो कुछ राजनैतिक संरक्षण की आढ लिए अब तक टिके थे उनका इलाज हरिद्वार पुलिस ने शुरू कर दिया। अजय जी के कार्यकाल में 7 एनकाउंटर किए गए जो किसी जाति या धर्म विशेष के अपराधियों के नही अपितु उन दुर्गांत अपराधियों के लिए गए जो आम जनमानस में अपराध का प्रयाय बन चुके थे। सभी वांछित थे और जब पुलिस द्वारा दबिश डाली गई तो पुलिस पर इन दुर्गांत राजनैतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों ने हमला किया जिसमें कई को गोली लगी । अगर ऐसे दुर्दात अपराधियों को पकड़ना गलत है तो भाई यह चौकी थाने बंद कर दो।

नवोदय नगर की जनता के सामने महाभयनक संकट कौन करेगा समाधान,,,? डॉ नीरज सूर्य वंशी!

Image
संपादक शिवाकांत पाठक! एक प्रेस वार्ता के दौरान महान समाज सेवी होने के साथ साथ मानवीयता पूर्ण कार्यों के लिए सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाले, डा. नीरज सूर्य वंशी ने कहा कि स्वस्थ्य आरोग्य समाज ही मजबूत देश का निर्माण कर सकती है,, रोग ग्रस्त लोग तो केबल निरोग होने के लिए प्रयासरत रहते हैं,, नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह में गंदगी एवम् जलभराव के कारण स्थित इतनी नाजुक हो चुकी है कि गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही लाइट की अघोषित कटौती के परिणाम स्वरूप बेशुमार मच्छरों के हमलों से डेंगू ने दस्तक देनी शुरू कर दी है,, किसका खाता गली नंबर 04 में खुल चुका है ,, साथ ही यदि गंभीरता पूर्वक विचार करें तो स्पष्ट है कि जनता को बुरी तरह बेहाल करने के लिए विद्युत की अघोषित कटौती ही पर्याप्त है, क्यों कि विद्युत से ही जल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती है ,, आम जनता पंखा या कूलर का उपयोग कर मच्छरों से बच सकते हैं , बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं,, घर में उजाले में खाना बन सकता है  ,  लेकिन यहां फिलहाल जब तक चुनाव शुरू नहीं होंगे कोई नहीं सुनने वाला ,, आज गली नंबर 4/5 में कोबरा सांप के निकलने से दह...

नवोदय नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आज से शुभारंभ! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  सभी नगर वासियों के सहयोग से नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह स्थित सामुदायिक केंद्र (साई मन्दिर में दिव्य श्रीमद् भगवत कथा का शुभारंभकथा व्यास पण्डित श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री (ठाकुर जी ) पंडित श्री उमेश चंद्र शास्त्री जी (श्री धाम ब्रंदावन ) द्वारा आज से हुआ जिसकी शुरुआत आज सुबह करीब दस बजे कलश यात्रा से की गई, कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं एवम महिलाओं ने भाग लिया  , यात्रा राम मन्दिर से नवोदय प्रवेश द्वार गोल चौक तक की गई तमाम श्रद्धालुओ ने यात्रा में शामिल होकर स्वयं को पाप मुक्त किया,, लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट ब्रंदावन धाम की ओर से अनुरोध किया गया है कि सभी लोग कथा का आनंद लेने हेतु सामुदायिक केंद्र में प्रतिदिन शाम को पधार कर स्वयं को कृतार्थ करें! पण्डित श्री उमेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। इसे श्रीमद् भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं। इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी ...

कलमकार आज भी सत्य लिखते हैं जो बिकते हैं वे हैं फ्राड मीडिया!

Image
  ( शासन प्रशासन को शीघ्र ही अवैध पोर्टल,  अनियमित अखबारों, पत्रिकाओं पर रोक लगाना चाहिए वरना परिणाम बेहद सोचनीय होंगे) समय के अनुसार सोसल मीडिया ने पुरी तरह हमारे देश में शिकंजा कस लिया है जिसके परिणाम आप सभी के सामने हैं, पत्रकारों की वास्तविकता पर शासन प्रशासन की मूक कार्यशैली अपराध जगत को बढ़ावा दे रही है,, क्यों कि कलम उन सभी के हांथों में है जो उसकी वास्तविकता नहीं जानते ,, सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की तमाम शर्तो को दरकिनार कर तमाम अखबार, भी अनियमित होने के बावजूद अपना वर्चस्व कायम रखने में कामयाब हैं ,, प्रशासन की नजरंदाजी के कारण सूचना प्रौद्योगिकी की तमाम नियमावली को तोड़ते हुए , नाबालिग, अशिक्षित, युवा यू ट्यूब पर अपना चेनल बना कर हाथों में आई डी लेकर घूम घूम कर अवैध कार्यों में लिप्त लोगों से अपने वजूद का सौदा कर रहे हैं ,, इन तमाम सवालों के घेरे में है हरिद्वार सूचना विभाग,, क्यों कि  आखिर रक्त बीज की तरह पनपने वाली इस आधारहीन कथित पत्रकारिता पर सूचना विभाग क्यों कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाना चाहता,, चौथे स्तंभ की गरिमा बनाए रखने हेतु जिम्मेद...

100 रुपये कम थे तो नहीं किया भर्ती मरीज ने तोड़ा दम,, डाक्टर है या बेरहम,,,? शामली उत्तर प्रदेश!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! घोर कलयुग का प्रमाण है ये क्यों कि त्रेता युग में हनुमान जी लक्ष्मण को शक्ती लगने पर रावण की लंका से सुषेण वैध को लाए थे जिन्होंने दुश्मन के  मरीज से भी कोई फीस नहीं ली थी और आज देखिए सभी लोग कहते हैं कि डॉक्टर भगवान का रूप होते है, इंसान की जिंदगी डॉक्टर पर निर्भर है, डाक्टर भगवान से कम नही है। मगर शामली में एक ऐसा डॉक्टर भी जो मात्र 100 रुपये कम पड़ने पर मरते हुए मरीज को भी भर्ती नहीं करता, जब सुबह अमित मोहन जी की तबियत खराब हुई तो पास से गुजर रहा एक आदमी उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुचा, उस आदमी के पास सुबह के समय 900 रुपये थे, मात्र 100 रुपये कम, डॉक्टर के यहां काम करने वाले लोगो ने उन 100 रुपये कम होने की वजह से उनको भर्ती नही किया, बहुत देर तक रिक्वेस्ट की मगर वे नही माने, वो आदमी बाहर से जल्दी 100 रुपये लेकर आया। 1000 रुपये पूरे किये, मगर डॉक्टर साहब करीब 25 मिंट बाद आये, इतनी ही देर में अमित मोहन गुप्ता जी नही रहे, क्या इंसान की जान की कीमत मात्र 100 रुपये थी। पूरे नही हो पाए जब तक उनको भर्ती नही किया। डॉक्टर देखने तक नही आया। 100 रुपये आदमी की जान से...

पाप और पुण्य की जंग में हरिद्वार पुलिस के हांथ लगी विजय श्री! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( हरिद्वार पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ) थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत कासमपुर बुड्ढाहेड़ी खेतों के नजदीक/पीछे पुलिस से चौतरफा अपने को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर झौंका फायर, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश जब्बार के पैर में लगी गोली, जीडी अस्पताल भर्ती, अन्य बदमाश/बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी। एसएसपी अजय सिंह जनपद के आला अधिकारियों संग मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी द्वारा जीडी हस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश जब्बार की जानकारी ली गई।

पंच कर्म अंतर राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन संपन्न!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक !  हरिद्वार, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर के पंचकर्म विभाग द्वारा तीन दिवसीय (18,19,20 मई 2023) पंचकर्म अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन आज उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी जी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ जे एन नौटियाल एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अनूप कुमार गक्खर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान धनवंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलन धन्वंतरि वंदना एवं कुल गीत के साथ हुआ। कुलपति प्रोफेसर जोशी जी ने पंचकर्म को आयुर्वेद की विशिष्ट प्रभावी विधा बताया एवं अनेक कष्ट साध्य एवं जीर्ण व्याधियों में पंचकर्म की उपयोगिता को बताया। उन्होंने कहा कि पंचकर्म चिकित्सा के द्वारा शरीर का शोधन हो जाने से शरीर का व्याधिक्ष्मत्व बढ़ता है। ऋतु के अनुसार किया गया पंचकर्म रोगों की रोकथाम में सहायक है। भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ जे एन नौटियाल ने उत्तराखंड में पंचकर्म चिकित्सा के संबंध में किए जा रहे हैं प्रयासों की चर्चा की। कुलसचिव प्रोफेसर अनूप गक्...