शाबास हरिद्वार पुलिस,,"बेटा विनायक” सकुशल बरामद , टीम को एस एस पी ने दिया इनाम! हरिद्वार!

संपादक शिवाकांत पाठक! ( SSP हरिद्वार ने की थी थाना पुलिस एवं CIU की संयुक्त टीम गठित आरोपी दंपत्ति भी आई गिरफ्त में, बच्चा न होना बना अपराध की वजह ) ( सकुशल बरामदगी पर क्षेत्रिय जनता कर रही है पुलिस कार्यशैली की प्रशंसा ) वैसे वास्तविकता तो यही है कि कर्मशील व्यक्ति कभी भी किसी की प्रशंसा का मोहताज नहीं होते उनके श्रेष्ठ कार्य ही उनकी पहचान साबित होते हैं,, क्यों कि प्रतिभा अपनें आप में स्वयं इतिहास रचती हैं ,, सोचिए जब वीर हनुमान ने मां जानकी की खोज के समय आने वाली बाधाओं रुकावटों को अपनी सूझ बूझ से हल किया साथ ही लंका में प्रवेश द्वार पर खड़ी लंका की सुरक्षा प्रहरी लंकनी ने मच्छर के रुप में भी हनुमान को पहचान लिया तो सोचिए कितनी कड़ी निगरानियों को धराशाई करते हुए राम भक्त हनुमान मां सीता तक पहुंचने में कामयाब हुए,, तो क्या वीर हनुमान यह कार्य प्रसंशा के लिए कर रहे थे,,? नहीं यह उनका सेवा भाव एवम कर्म के प्रति सच्ची निष्ठा थी ,, आज उसी निष्ठा और कर्तव्य परायणता के कारण आई पी एस अजय सिंह के कुशल नेतृत्व का परिणाम सामने आ रहा है ,, लेकिन सच को सामने लाने का हौंसला भी होना चा...