प्रेम नगर आश्रम, हरिद्वार में होगा, गढ़वाली, कुमाऊंनी एवं जौनसारी गायकों का आडिशन !


 


संपादक शिवाकांत पाठक!



( आरोग्य मेडिसिटी के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह राणा के विशेष प्रयास से युवा वर्ग को एक सुनहरा अवसर )



 (21मई, रविवार को प्रातः 11बजे से होगा,  आवाज सुनो पहाड़ों की के आडिशन में देहरादून ऋषिकेश कोटद्वार रुड़की-हरिद्वार के लोकगायक करेंगे शिरकत )



हरिद्वार। दूरदर्शन उत्तराखंड पर प्रत्येक रविवार को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम

आवाज सुनो पहाड़ों की का ऑडिशन दिनांक 21 मई, दिन रविवार को मध्य हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम में किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम सिडकुल के राठौर प्लाजा में होटल किया जाना था जिसे प्रेमनगर आश्रम में तब्दील किया गया है। इस कार्यक्रम में देहरादून,  ऋषिकेश,  कोटद्वार, रुड़की- हरिद्वार सहित अन्य स्थानों से गढ़वाली,  कुमाऊंनी एवं जौनसारी गायक एवं नृतक भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आरोग्य मेडिसिटी के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह राणा एवं बीएन कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक व पूर्वांचल उत्थान संस्था के महासचिव बीएन राय विशेष सहयोग कर रहे हैं। अपको बताते चलें कि डॉक्टर महेंद्र राणा वास्तव में प्राकृति द्वारा प्रदत्त उत्तराखंड के लिए एक वरदान साबित हुऐ हैं इन्होंने अपनें जीवन में चिकित्सा संबंधी कामयावियों के लिए अपार संघर्ष कर युवा वर्ग को एक विशेष प्रेरणा दी है जिसे भुलाया नहीं जा सकता,, साथ ही डॉक्टर महेंद्र राणा जी के अंदर मानवीयता के दृष्टि कोण से यदि देखा जाएं तो लेखनी के पास शब्दो का आभाव स्वाभाविक है ,,


बस इतना ही कहूंगा कि प्रदेश ही नहीं वल्कि देश के लिए डॉक्टर महेंद्र राणा ने आज तक जो भी सेवाएं प्रदान की हैं वे अविस्मरणीय रहेंगी ,, तमाम समाज सेवी संस्थाओं की सहायता से वंचित लोगों को अपना सहयोग पहुंचाने वाले श्री राणा जी मानवीयता की दृष्टि कोण से उत्तराखंड के लिए एक दैवीय चमत्कार से कम नहीं है ,, यह एक ध्रुव सत्य है,,,,



प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आवाज सुनो पहाड़ों की,

शारदा स्वर संगम कार्यक्रम के संयोजक एवं निर्माता निर्देशक नरेंद्र रौथान ने बताया कि उत्तराखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच के माध्यम से दुनिया के सामने लाया जा सके। उन्होंने कहा शारदा स्वर संगम की ओर से प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार  भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले डॉक्टर महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड के ही लोग गायकों को कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है भविष्य में पूर्वांचल सहित सभी लोक गायकों को कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। ‌ बी एन कंस्ट्रक्शन के मुख्य प्रबंधक एवं पूर्वांचल उत्थान संस्था के महासचिव बीएन राय ने कहा कि हरिद्वार मैं उत्तराखंड के साथ सभी संस्कृतियों को एक साथ देखने का मौका मिलता है ऐसे में उन्होंने कार्यक्रम संयोजक से निवेदन किया है कि भविष्य में पूर्वांचल सहित सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के कलाकारों को उनके मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान किया जाए। प्रेस वार्ता का संचालन कार्यक्रम के संचालक एवं वरिष्ठ पत्रकार मलकीत रौथान ने किया।



समाचारों के लिए सम्पर्क करें हम विज्ञापन को नहीं वल्कि समाचारों को प्रमुखता देते हैं,,9897145867 व्हाट्स एप नंबर 

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!