ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा धूम धाम से मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस ! हरिद्वार!

 



संपादक शिवाकांत पाठक!



 पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह आयोजन वैभव ग्रांड होटल हरिद्वार में आयोजित किया, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा और पत्रकारिता से जुड़े तमाम अहम सवालों को उठाया गया ।


एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने संचालन करते हुए पत्रकारिता के गुर बताए , समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और सरस्वती वंदना से किया गया, उसके बाद तमाम अतिथियों का माल्यार्पण किया गया । 

समारोह की अध्यक्षता स्वामी सत्यवृतानंद ने किया वही मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे रही , विशिष्ट अतिथि के रूप मदन कौशिक रहे । 

भावना पांडे ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा आज जिस तरह से पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है वह पत्रकारों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है आर्थिक स्थिति हो सामाजिक स्थिति है दोनों ही पत्रकारों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं,

पत्रकारों को अपने काम के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।  पत्रकारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया के लिए लड़ना पड़ता है। पत्रकारों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। वे जांच और सत्यापन करते हैं, सार्वजनिक रुप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं और सामाजिक असुरक्षा के मुद्दों को उजागर करते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा की चिंता बढ़ती है। पत्रकारों को निशाने बनाने, हमले करने, गिरफ्तार करने और उनके स्वतंत्रता को दबाने का खतरा होता है।

वहीं स्वामी सत्यवृतानंद ने कहा पत्रकारों को विवादास्पद मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने की चुनौती का सामना करना पड़ता है। वे व्यक्तिगत मतभेदों, आपत्तिजनक मुद्दों, राजनीतिक और सामाजिक विरोधों आदि का सामना करते हैं। ऐसे मुद्दों पर काम करते समय, पत्रकारों को संतुलन, विवेकशीलता और न्यायसंगतता के साथ काम करना पड़ता है।

आधुनिक पत्रकारिता तकनीकी और प्रौद्योगिकी में तेजी से विकास कर रही है। पत्रकारों को इन नई तकनीकों को सीखना, समय के साथ चलना और इनका उपयोग करके संचार करना पड़ता है।



 

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर हर्ष, प्रदेश महामंत्री रविंद्र नाथ कौशिक, देहरादून जिला अध्यक्ष सोनू सिंह,  प्रदेष कोषाध्यक्ष गोयल जी ,हरिद्वार जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मोहन राजा ,महामंत्री मनीष कांगरान,  समारोह सचिव नरेश तोमर, संगठन सचिव नरेंद्र प्रधान, प्रचार सचिव सचिन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य, शिवाकांत पाठक, बबलू थपलियाल, हर्ष तिवारी, मेयर अनीता शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, संजय शर्मा हेमा भंडारी नरेश शर्मा शहीद तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!