फर्जी आई डी से वसूली की साइबर सेल देहरादून से की शिकायत।

 




संपादक शिवाकांत पाठक!



(माँ विन्ध्यावासिनी देवी मन्दिर के नाम से फर्जी ट्रस्ट फेसबुक आई०डी० बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से मन्दिर के नाम पर पैसा वसूल करने और मन्दिर का नाम खराब करना व महाराज जी को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में )





शिकायती पत्र के जरिए विंध्यवासनी दास महराज ने अवगत कराया कि प्रार्थी को दिनांक 16.05.2023 को एक भक्त ने फोन करके अवगत कराया कि जय माँ विन्ध्यावासिनी ट्रस्ट रजि० के नाम से एक फेसबुक आई०डी० बनी हुई है और जिस पर आपका फोटो लगा हुआ है, जिसका, मो0नं0 09410333100 है तो प्रार्थी ने उक्त नं० पर तभी फोन किया तो वह नम्बर अंश मल्होत्रा के नाम पर रजि० आया उपरोक्त नम्बर पर बात की तो प्रार्थी को गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा कि हम करोड़ रूपये की वसूली कर रहे है और यह काम हम दो-तीन सालों से कर रहे है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते और फोन काट दिया। फोन कटने के कुछ समय बाद ही फेसबुक आई0डी0 जय मां विंध्य वासनी ट्रस्ट रजि ,के नाम से अब यह आई०डी० भोलेनाथ नाम से आ रही है। में विध्यवासिनी दास जी महाराज जी मुख्य संस्थापक ट्रस्ट का अध्यक्ष हूँ और मेरा फोटो उपरोक्त आई०डी० पर लगाकर भक्तों को गुमराह करके उपरोक्त व्यक्ति पैसे वसूल कर रहा है।


महोदय उपरोक्त व्यक्ति ने सन् 2022 के दिसम्बर महीने में 15,000/- रूपये ढंग लिये थे उपरोक्त व्यक्ति मन्दिर में आता जाता था उसने मुझे गुमराह करके मुझसे जमीन दिलाने के नाम पर सन् 2022 दिसम्बर माह में 15,000/- पन्द्रह हजार रूपये मुझसे उग रखे है और कोरे कागजों पर मुझे गुमराह करके हस्ताक्षर करा रखे है जिसका वह दुरूपयोग कर सकता है। फेसबुक एवं टवीटर प्लेटफार्म पर मेरे नाम से व दूसरों के नाम से भोले-भाले लोगों को ठग रहा महोदय, यह व्यक्ति आये दिन भक्तों को गुमराह करता है उक्त व्यक्ति समस्त हिन्दू समाज को गाली गलौच कर रहा है और हमारे मन्दिर के नाम से ट्रस्ट बनाकर ट्रस्ट) के से अवैध कार्य कर रहा है। कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी है। नान


अतः महोदय, आपसे निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। कृपा होगी। श्री विंध्य वासनी दास महराज 

शिकायत दिनांक 20/0203


संस्थापक प्रबन्धक ट्रस्ट 


गौरीघाट


प्रार्थी विंध्य वासनी दास महाराज 



संस्थापक प्रबंधक ट्रस्ट अध्यक्ष


विंध्यवासिनी देवी मंदिर मो0नं0 9388239566

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!