आई ए एस धीराज सिंह गर्ब्याल की दूरगामी सोच के परिणाम शायद आप नहीं जानते!
संपादक शिवाकांत पाठक!
आज आई ए एस धीरज सिंह गर्ब्याल ने धरम नगरी हरिद्वार में जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया है लेकिन इनकी दूरगामी सोच का एक उदाहरण प्रस्तुत करता हू
नैनीताल शहर पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। हर साल लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन शहर मे जहां-तहां पड़ी शराब की बोतलें देखकर पर्यटकों का मन खट्टा हो जाता है। इससे शहर की छवि तो खराब होती ही है, खूबसूरती पर भी दाग लगता है।
इस समस्या के समाधान के लिए नैनीताल प्रशासन ने कमाल की स्कीम निकाली है। इसके तहत अगर शराब पीने के बाद किसी ने शराब की बोतल वापिस की तो उसे प्रशासन 10 रुपये रिफंड के तौर पर देगा। नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने आबकारी विभाग को नैनीताल में रोजाना बिकने वाली शराब की बोतलों का डाटा मेंटेन करने को कहा है। ये भी तय किया गया है कि शराब के ठेके पर लगे वेस्ट बॉक्स में जो भी व्यक्ति शराब की खाली बोतल देगा, उसे हर बोतल के एवज में दस रुपये मिलेंगे। योजना का मकसद नैनीताल में जहां-तहां पड़ी शराब की बोतलों जमा करना है। फिलहाल योजना शहर में लागू की जा रही है, बाद में इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा।
निष्पक्ष समाचारों हेतु सम्पर्क करें
संपादक शिवाकांत पाठक
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक एवम साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र
9897145867
Comments
Post a Comment