मुख्य मंत्री धामी जी ने आई पी एस अजय सिंह को दी शाबासी जानते हैं क्यों,,? हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
( पुलिस लाइन के ग्राउंड में हुआ हेलीकॉप्टर लैंड )
हीरे की पहचान केवल जौहरी ही कर सकता है , अन्य कोई भी नहीं कर सकता , क्यों की इंशानो में क्या खूबियां हैं उनकी परख करना सहज नहीं होता,, प्रभु राम ने सीता का समाचार लेकर आए हनुमान से कहा तुम मम प्रिय भारतहि सम भाई ,, क्यों कि प्रभु राम ने हमुमान की वास्तविकता पहचान ली थी ,, आपको बता दें कि धरम नगरी हरिद्वार की दुर्दशा देखकर युवा एवम कर्मठ होने के साथ साथ गम्भीर समस्यायों पर सटीक निर्णय लेने में श्री पुष्कर सिंह धामी सी एम उत्तराखंड एक विशेष पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं ,, क्यों कि वे कभी भी सिद्धांतो के साथ समझौता नहीं करते ,, हरिद्वार धरम नगरी जो कि विश्व के पर्यटकों के लिए आस्था का केंद्र है उसे अपराध विहीन बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने आई पी एस अजय सिंह को चुना,, और अजय सिंह ने,,, यथा नाम ,,तथा गुण: अपने नाम की तरह शत प्रतिशत धामी जी के विश्वास की कसौटी पर खरे उतरे,,
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ाया पुलिस कर्मियों का मनोबल,,होटल या गेस्ट हाउस न जाकर पुलिस लाइंस में जवानों की मैस में किया भोजन ग्रहण,,पुलिस लाइन में उपवा के तहत बने प्रोडक्टों से हुए रूबरू, जमकर की तारीफ,,पीएमएस स्कूल के बच्चों ने नशे के खिलाफ पोस्टर बना, सीएम सर को किया अपनी ओर आकर्षित,स्कूली बच्चों से हुए मुखातिब, बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र/छात्राओं को दी बधाई, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैट को लाभार्थियों को सौंपने के लिए हरिद्वार दौरे पर आए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड किया।
( घटना घटित होते ही एस एस पी अजय सिंह स्वयं घटना स्थल पर पलक झपकते पहुंचते हैं )
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जवानों की हौसला अफजाई करते हुए किसी होटल या गेस्ट हाउस में न जाकर पुलिस लाइंस के मैस में भोजन ग्रहण किया। पुलिस कर्मियों की मैस में भोजन ग्रहण कर एसएसपी की विज़न/कार्यशैली व हाईटेक मैस की सराहना की साथ ही पुलिस की आदर्श बैरक भ्रमण कर वहा साधु संतो से आशीर्वाद भी लिया।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से तैयार किए गए पोस्टरों को देख महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों से मुखातिब होते हुए बच्चों के इस सार्थक प्रयास की प्रसंशा की साथ ही इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और खुश होकर सभी के साथ एक ग्रुप फोटो की।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक श्री मदन कौशिक विधायक, श्री आदेश चौहान, नगरपालिका चेयरमैन श्री राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष बीजेपी संदीप गोयल,अध्यक्ष रुड़की बीजेपी श्री शोभाराम प्रजापति एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नोट,,, दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तराखंड सरकार द्वारा विज्ञापन हेतु अधिकृत है,, इस मिडिया परिवार में स. संपादक शिवाकांत पाठक द्वारा प्रकाशित सभी समाचार निष्पक्षता से संबंधित होते हैं ,, किसी भी व्यक्ति या पार्टी के पक्ष में समाचार तभी प्रकाशित करते हैं जब वह पूरी तरह से सत्यता पर आधारित हो ,, निष्पक्ष समाचारों के लिए सम्पर्क करें 9897145867 व्हाट्स ऐप नम्बर,,
Comments
Post a Comment