लो भाई हद हो गई,, अब 2000 के नोट पर भी मंडराएं खतरे के बादल!
( काले धन पर फिर चलेगा चाबुक,, मुझे तो अपनो ने लूटा गैरों में कहां दम था )
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रुड़कीके आयुष गुप्ता लिखते हैं कि ,रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था लेकिन धीमे धीमे लोगों ने देखा कि 2000 के नोट ए टी एम से निकलना ही बंद हो गए बाजार में तलास किया तो वाई चांस दिखे लेकिन आख़िर गए कहां यह बात समझ में नहीं आई ,, कुछ लोग तो फिल्मी गाने की पक्तियां दोहराते नजर आए,, , दुनियां से जानें वाले जाने चले जाते हैं कहां,,,? कैसे ढूढे कोई उनको नहीं कदमों के भी निशा,,,,? आरबीआई ने साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है। आरबीआई ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।
Comments
Post a Comment