गजब सिर्फ 24 घंटे में,थाना सिडकुल पुलिस टीम ने चोरी करने का आरोपी दबोचा !
संपादक शिवाकांत पाठक!
( 24 घण्टे के अन्दर १००% चोरी हुए माल व नगदी बरामद )
आज दिनांक 28.05.23 को सिडकुल पुलिस द्वारा मु0अoसं0 286/2023 धारा 380,454 भादवि व मु0अ0सं0 289/23 धारा 380,454 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित जो कि विक्टोरा कंपनी सिडकुल में काम करता है तथा साप्ताहिक अवकाश रविवार के दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, को हिन्दुस्तान यूनिलीवर कम्पनी तिराहा से आगे रावली महदूद की तरफ जाने वाले रास्ते से चोरी के सामान व नगदी के साथ दबोचा।
अभियुक्त के कब्जे से 24 घण्टे के अन्दर मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुए माल की शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना सिडकुल पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा !
पुलिस टीम में उप निरीक्षक इन्द्र सिंह गडिया ,संदीप चौहान, हेड कांस्टेबल मोहर सिंह , कांस्टेबल रिपेन्द्र कैन्तुरा,मोहन सिंह शामिल रहे!
Comments
Post a Comment