नवोदय नगर की जनता के सामने महाभयनक संकट कौन करेगा समाधान,,,? डॉ नीरज सूर्य वंशी!




संपादक शिवाकांत पाठक!





एक प्रेस वार्ता के दौरान महान समाज सेवी होने के साथ साथ मानवीयता पूर्ण कार्यों के लिए सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाले, डा. नीरज सूर्य वंशी ने कहा कि स्वस्थ्य आरोग्य समाज ही मजबूत देश का निर्माण कर सकती है,, रोग ग्रस्त लोग तो केबल निरोग होने के लिए प्रयासरत रहते हैं,, नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह में गंदगी एवम् जलभराव के कारण स्थित इतनी नाजुक हो चुकी है कि गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही लाइट की अघोषित कटौती के परिणाम स्वरूप बेशुमार मच्छरों के हमलों से डेंगू ने दस्तक देनी शुरू कर दी है,, किसका खाता गली नंबर 04 में खुल चुका है ,, साथ ही यदि गंभीरता पूर्वक विचार करें तो स्पष्ट है कि जनता को बुरी तरह बेहाल करने के लिए विद्युत की अघोषित कटौती ही पर्याप्त है, क्यों कि विद्युत से ही जल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती है ,, आम जनता पंखा या कूलर का उपयोग कर मच्छरों से बच सकते हैं , बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं,, घर में उजाले में खाना बन सकता है  ,


 लेकिन यहां फिलहाल जब तक चुनाव शुरू नहीं होंगे कोई नहीं सुनने वाला ,, आज गली नंबर 4/5 में कोबरा सांप के निकलने से दहशत का माहौल देखा गया जो कि लोगो के लिए खतरे का संकेत है! बेचारी भोली जनता तरह तरह के झूठे प्रलोभनों में आकर अपने सकीट निर्णय नहीं ले पाती जिसका खामियाजा भुगतना जनता की मजबूरी है!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!