पटवारी को धमकी,,चंदन बाबा की मजार बनी धमकी का कारण ! हरिद्वार!
जिलाधिकारी महोदय को दिए गए एक पत्र को माध्यम बना कर प्रतिलिपि राज्यपाल , मुख्य्मंत्री, शासन , तहसील से संबंधित रजिस्टर्ड डाक द्वारा एक एक पत्र देवेश सिंह राजस्व निरीक्षक को प्राप्त हुआ जिसमे सड़क किनारे से धार्मिक स्थलों को हटाए जाने में पक्षपात पूर्ण कार्यशैली अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए पुन: मजार न बनवाने पर किसी भी घटना हेतु तैयार रहने की धमकी दी गई है साथ ही उपरोक्त प्रार्थना पत्र में हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं ,,
इस पत्र के पीछे की सच्चाई क्या है यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकती है ,, क्यों कि हरिद्वार जनपद बेहद शान्त प्रिय रहा है लेकिन अक्सर इस तरह की साजिसे कुछ अराजक तत्वों द्वारा की जाती रहीं हैं ,, अब देखना यह है वास्तविक सत्य क्या है ,, क्या प्रशासन द्वारा गोपनीय जांच कर कार्यवाही की जायेगी या फिर वास्तव में यह पत्र किसी सच के करीब होने का संकेत है यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकती है !
Comments
Post a Comment