विकास यात्रा या फिर विनाश की ओर अग्रसर हैं हम,, कौन देगा जवाब? स. संपादक शिवाकांत पाठक!

 


विकास की आंधी दौड़ में शामिल आज हम सभी के सामने बहुत बड़ा सवाल खड़ा है जिसका जवाब किसी के पास नहीं है क्यो कि आधुनिकता की चकाचौंध में हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों को दरकिनार नहीं करना चाहिए था ! आज के समय में हम शिष्टाचार, नैतिकता  और सबसे मूल्यवान अपनी हमारी संस्कृति को हम सभी भूलते जा रहे हैं। शिष्टाचार व नैतिकता हमारे जीवन में बहुत अहम चीजें हैं। किसी भी विषय को ले लें, हम अपनी युवा पीढ़ी पर पूरा दोष डाल कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं जो पुरी तरह गलत है,,  सवाल यह नहीं कि आज की युवा पीढ़ी में नैतिकता व शिष्टाचार की कमी हो रही है या फिर युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर है। सवाल यह भी है कि क्या सिर्फ युवा पीढ़ी पर दोषारोपण से हमारी जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है। क्या हम युवा पीढ़ी के लिए अपनी कर्तव्य निष्ठा या उत्तर दायित्व निभा रहे हैं। क्या सारी गलती युवा पीढ़ी की ही है। मुझे नहीं लगता कि आज की युवा पीढ़ी सौ प्रतिशत गलत है।  गलत तो हम और आप हैं जो आधुनिकता की अंधी दौड़ में अपनी संस्कृति को बढ़ावा न देकर पाश्चात्य सभ्यता अपना रहे हैं ,, हम अपनें बच्चों को जो शिक्षा दे रहे हैं वह पाश्चात्य देशों से संबंधित है जिसका परिणाम हम आप देख रहे हैं ,, बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए विदेशों में भेजना विदेशो में नौकरी करवाना आदि यह सब क्या है,, क्या कभी आपने सोचा कि अपने बच्चों को देश की प्राचीन भारतीय संस्कृति सभ्यता के बारे में जानकारी होना चाहिए ,, जैसे कि एक पुत्र का पिता के प्रति क्या उत्तरदायित्व बनता है,, मां के प्रति उसका क्या उत्तरदायित्व बनता है यह सब हमारे धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है , लेकिन हम अपनें बच्चों को जो शिक्षा दे रहे हैं ,, उन्हे यह भी नहीं मालूम कि पिता किसे कहते हैं,, यदि आप कहेंगे बेटे से कहेंगे कि जाओ पच्चीस रुपए के आम ले आओ तो बेटा कहेगा कि पच्चीस क्या होता है पापा, इंग्लिश में बताएं ,, तब क्या आप सभी को शर्म नहीं आती ,,? नहीं वल्कि आपका सीना और भी चौड़ा हो जाता है कि अब मेरा बेटा देश का, परिवार का नाम रोशन करेगा ,, बस यही सोच आगे चल कर आपके लिए बेहद पीड़ा दाई सिद्ध होती है ,,

क्यों कि संस्कार ही सर्वोपरि हैं एक संस्कार वान व्यक्ति देश को समाज को एक नई दिशा दे सकता है,, बाकी आप खुद बुद्धिमान हैं 🙏



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!