अवैध खनन के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा डी एम शख्त,, मचा हड़कंप,, ख़बर छापने पर खनन माफिया दे रहे हैं धमकी,,, आखिर क्यों,,,
हरिद्वार में हो रहे लगातार खनन पर डी एम विनय शंकर पाण्डेय ने सख्त रुख अख्तियार किया है उनको लगातार मिल रही सूचनाओं पर सख्त कदम उठाना उनकी निष्पक्ष कार्यशैली में शामिल है , डी एम हरिद्वार द्वारा किए गए शख्त निर्देशों के चलते खनन माफियायो में हड़कंप मचा हुआ है,, वे तमाम तथाकथित पत्रकारों से सम्पर्क बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन विनय शंकर पाण्डेय जिलाधिकारी हरिद्वार का खौफ अब इतना ज्यादा है कि तनांत खां माफिया अब ख़बर छापने बालों को अपने अक्रोश का शिकार बनाना चाहते हैं,, क्यों कि अवैध खनन से बेशुमार आमदनी करने वाले लोगों ने अब धमकियां देना शुरू कर दिया है,, अपने विरुद्ध ख़बर छापने बालों के लिए कभी भी ये लोग खतरा साबित हो सकते हैं ,, इसलिए प्रशासन को इस बात पर विशेष गौर करना चाहिए ,, ताकि सत्य पराजित न हो,,
जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में आज पूरन सिंह राणा एस डी एम हरिद्वारु के नेतृत्व में तहसील हरिद्वार के अंतर्गत ग्राम भोगपुर आदि क्षेत्रों में राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें 07 डंपर 01 पिकअप 01 जेसीबी 01 पोकलैंड मशीन को अवैध खनन में संलिप्त पाकर सीज कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम भोगपुर स्थित कुमार स्टोन क्रेशर पर अनियमितताएं पाए जाने के कारण उक्त स्टोन क्रशर को भी अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है।
उक्त कार्रवाई राजस्व एवं खनन विभाग की तीन अलग-अलग टीमों द्वारा की गई जिनका नेतृत्व तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती रेखा आर्य नायब तहसीलदार श्री मधुकर जैन एवं खनन विभाग द्वारा किया गया। संयुक्त टीम में राजस्व निरीक्षक श्री अनिल गुप्ता, श्री राजेंद्र सिंह अधिकारी तहसील कर्मचारी श्री सुनील कुमार श्री निर्दोष कुमार श्री सचिन कुमार खनन विभाग के कर्मचारी श्री माधव सिंह एवं श्री विजय कुमार आदि उपस्थित रहे। तहसीलदार श्रीमती रेखा आर्य द्वारा बताया गया आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment