शिवालिक नगर पालिका परिषद के गलत परिसीमन पर लोगों ने डी एम हरिद्वार को दिया ज्ञापन।।।
आज वार्ड नंबर 13 के सभासद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात की और शिवालिक नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 13 एंव 12 के नये परिसीमन के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई।
वार्ड नंबर 13 सभासद सिंहपाल सिंह सैनी का कहना है कि नगरपालिका अध्यक्ष अपनी मर्जी से बिना वार्ड 13 के सभासद के प्रस्ताव के और बिना कॉलोनी वासियों के सुझाव के कार्य कर रहे हैं ,पिछली विगत बोर्ड बैठक में नेहरू कॉलोनी के नाम को लेकर भी बिना प्रस्ताव के कार्य किया गया और इसी तरह वार्ड नंबर 13 और वार्ड 12 का गलत परिसीमन शिवालिक नगर पालिका द्वारा किया गया, जो कि सरासर गलत है। सिंहपाल सिंह सैनी ने कहा कि हमने लिखित सुझाव हरिद्वार जिलाधिकारी महोदय को दे दिया है, और आशा करते हैं वह इस पर संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे ।अतोल सिंह गुसाईं ने कहा कि नगर पालिका और नगर पालिकाअध्यक्ष अपनी मर्जी से कभी नाम बदल रहे हैं, कभी परिसीमन गलत कर रहे है , एक पानी पुरी बेचने वाले का भी उतना ही अधिकार है ,जितना कि एक जनप्रतिनिधि का । चेयरमैन जनता की राय लेते तो बेहतर होता। नेहरू कॉलोनी और वार्ड 13 में पिछले 5 सालों में चैयरमैन कितना विकास कार्य किया वार्ड नंबर 13 की जनता भली-भांति जानती है। इसलिए परेशान होकर कभी नेहरू कॉलोनी का नाम बदल रहे हैं, कभी परिसीमन में वहां से उनका नाम हटाना चाहते हैं ,इस तरह की राजनीति सही नहीं है।
शिकायत दर्ज कराने वालों में सभासद सिंह पाल सिंह सैनी, अतुल सिंह गुसाईं, नरेंद्र चौहान, अजीत कुशवाहा ,कमलेश यादव, मनीष कुमार,यशपाल रावत आदि लोग थै।
Comments
Post a Comment