नवोदय नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आज से शुभारंभ! हरिद्वार!

 






संपादक शिवाकांत पाठक!




 सभी नगर वासियों के सहयोग से नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह स्थित सामुदायिक केंद्र (साई मन्दिर में दिव्य श्रीमद् भगवत कथा का शुभारंभकथा व्यास पण्डित श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री (ठाकुर जी ) पंडित श्री उमेश चंद्र शास्त्री जी (श्री धाम ब्रंदावन ) द्वारा आज से हुआ जिसकी शुरुआत आज सुबह करीब दस बजे कलश यात्रा से की गई, कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं एवम महिलाओं ने भाग लिया  , यात्रा राम मन्दिर से नवोदय प्रवेश द्वार गोल चौक तक की गई तमाम श्रद्धालुओ ने यात्रा में शामिल होकर स्वयं को पाप मुक्त किया,, लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट ब्रंदावन धाम की ओर से अनुरोध किया गया है कि सभी लोग कथा का आनंद लेने हेतु सामुदायिक केंद्र में प्रतिदिन शाम को पधार कर स्वयं को कृतार्थ करें!




पण्डित श्री उमेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। इसे श्रीमद् भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं। इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया गया है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद‌् भागवत मोक्ष दायिनी है। इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं। श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है ।


भागवत कथा का दर्शन हर किसी को प्राप्त नहीं होता

कथा में पंडित उमेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि श्रीकृष्ण की रासलीला के दर्शन करने के लिए शिवजी को गोपी का रूप धारण करना पड़ा। आज हमारे यहां भागवत रूपी रास चलता है, परंतु मनुष्य दर्शन करने को नहीं आते। वास्तव में भगवान की कथा के दर्शन हर किसी को प्राप्त नहीं होते। कलियुग में भागवत साक्षात श्रीहरि का रूप है। पावन हृदय से इसका स्मरण मात्र करने पर करोड़ों पुण्यों का फल प्राप्त हो जाता है। इस कथा को सुनने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं और दुर्लभ मानव प्राणी को ही इस कथा का श्रवण लाभ प्राप्त होता है। कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी मात्र का कल्याण संभव है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!