दरियापुर में दरिया दिलों का तांडव थम नहीं रहा! हरिद्वार!
दरियापुर में चल रही मिट्टी खुदाई की परमिशन ने एक बार फिर परशान के नियमो को ठेंगा दिखा दिया आपको बताते चले कि क्षेत्रफल 7234 घनवर्ग मीटर की एक खेत की परमिशन के आड़ में चल रहा कई स्थानों पर खेत खुदाई का काम जिससे चर्चाओ का बाजार गर्म है सूत्रों की माने तो खनन विभाग से मिली परमिसन से हट कर कई जगह से मिट्टी उठाई जा रही है,, साथ ही हाई कोर्ट न्यायाधीश के आदेश के बावजूद जे सी वी से खुदाई कार्य हो रहा है!
एक स्थान की 7234 घनवर्ग मीटर अनुमति पर एक स्थान से अधिक कई खेत की मिट्टी को खुर्दबुर्द करने कार्ये जोरो पर चल रहा है इसको खनन विभाग की मिलीभगत नही कहेंगे तो क्या कहेंगे इस परमिशन के बारे में जब हमने खनन विभाग अधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा मामला मेरे संज्ञान आप के द्वारा आया है इस पर कल टीम भेज कर जांच कराई जाएगी !
Comments
Post a Comment