एक नजर इधर भी डालिए सी एम साहब बचा लीजिए पत्रकारिता के चीर हरण को!!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!


 पीड़िता संगीता पत्नी नीरज सिंह ने लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को बताया  कि 07/12/2022 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार के बरेली में आयोजित कार्यक्रम की कवरेज पर जाते समय पारुल उर्फ अभिषेक भारती (पुलिस कर्मचारी) पिता बिल्लू और विनोद, माँ श्रीमती सरिता भारती तथा विनोद के 2 सालों सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों ने मुझ प्रार्थिया संगीता सिहं एवं प्रार्थिया के पति पत्रकार श्री नीरज सिंह एवं प्रार्थिया की दो दिव्यांग बेटियों के ऊपर जानलेवा हमला किया। बिल्लू और विनोद कुमार ने पत्रकार नीरज सिंह के कनपटी से तमंचा सटा कर फायर किया लेकिन गोली चल नहीं पाई इसी बीच सरिता भारती पत्नी बिल्लू और विनोद कुमार ने लोहे की रॉड से पति श्री नीरज सिंह के सिर पर वार किया व अन्य लोगों ने स्टील की रॉड और लाठी-डंडों से श्री नीरज पर हमला किया, जिसमें प्रार्थिया के पति श्री नीरज सिहं गम्भीर रूप से घायल हो गये, घटना के दौरान जैसे तैसे प्रार्थिया के पति श्री नीरज अपनी जान बचाकर अपने परिवार को वहीं छोड़कर भागे तो इन लोगों ने मुझ प्रार्थिया को सार्वजनिक अपमानित करते हुये पीटा, कपड़े फाड़े जब इसकी सूचना थाना बारादरी को दी गई तो श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय बारादरी ने नीरज सिंह और उनके परिवार को काफी लंबे समय तक थाने में बैठा कर रखा, मामले में पारुल उर्फ अभिषेक की विभागीय जांच को लिखा है।

 किसी ने पुलिस में भर्ती होने से पूर्व जो पारुल उर्फ अभिषेक भारती के ऊपर 2009-10 में धारा 325 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था, जिसमें इसने अपनी जमानत भी कराई थी व इसके  पिता बिल्लू तथा विनोद ने भी अपनी जमानत कराई थी। लेकिन 2011 में बिना मुकदमा खत्म हुए उपरोक्त पारुल उर्फ अभिषेक भारती ने अपना फर्जी तरीके से चरित्र प्रमाण पत्र बनवा लिया और जब विभागीय जांच किसी अन्य व्यक्ति ने कराई जिसका पत्रकार नीरज सिंह व इनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद इसके इन सभी लोगों ने मिलकर 7 दिसंबर 2022 को पूरे परिवार पर जान से मारने के इरादे से पूरा हमला किया। महोदय उपरोक्त नामजदों के विरुद्ध कार्यवाई न होने के कारण उनके हौसले बुलंद हैं और प्रार्थिया व प्रार्थिया के परिवार को बड़ी छति पहुचाने की फिराक में रहते हैं । दिनांक 23 अप्रैल 2023 को प्राथिया के पत्रकार पति श्री नीरज सिंह अपने घर से स्कूटी से निकल रहे थे कि तभी घर के बाहर ही नामजद पारुल उर्फ अभिषेक भारती अपने दो अन्य गुंडों के साथ जिसमें एक का नाम तरुण है जो प्रार्थिया व परिवार के साथ दिनाँक 7/12/2022 की घटना में भी सम्मिलित है ने पति की स्कूटी रुकवाई और बोला पिछली बार बच गया था इस बार नहीं बच पाएगा। प्रार्थिया को डर व आशंका हैं कि उपरोक्त नामजद लोजी प्रार्थिया एवं प्रार्थिया के पति व बच्चों को जान माल का नुकसान पहुचा सकते हैं । प्रार्थिया एवं प्रार्थिया का परिवार बेहद भयभीत हैं और आपसे न्याय व सुरक्षा की मांग करता हैं ।

    अतः आप से विनम्र अनुरोध है कि हमारे साथ न्याय एवं परिवार की सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें । अन्यथा किसी भी घटना होने पर इसकी जिम्मेदारी नामजद लोगों के साथ साथ सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों की मानी जाये ।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!