Posts

Showing posts from June, 2023

मोनू वर्मा को लक्ष्मी रत्न की प्राप्ति पर बधाईयों का लगा तांता! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! धरम नगरी हरिद्वार के नवोदय नगर में प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर एवम डेवोल्वर्स के घर पर लक्ष्मी रत्न की प्राप्ति होने की ख़बर सुनते ही बधाइयां, शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया,, क्यो कि मोनू वर्मा जी के घर साक्षात लक्ष्मी जी का अवतरण होना वास्तव में एक खुशी का संदेश है ,, बेटी को पाकर मोनू वर्मा द्वारा एक विषेष कार्यक्रम इसी बात को लेकर रखा गया ताकि सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया जा सके,, अपको बताते चलें कि मोनू वर्मा एक समाज सेवी व्यक्ति होने के साथ साथ परोपकारी कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं इसलिए वे जनता के बेहद करीबी हैं! वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार के संपादक शिवाकांत पाठक ने कन्या रत्न की प्राप्ति पर मोनू वर्मा जी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की!

दुखद खबर से पत्रकार योग कल्याण समिति में शोक की लहर!मुजफ्फर नगर !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! चरथावल थाना क्षेत्र के पत्रकार अमजद अली के निधन की ख़बर सुनते ही पत्रकार योग कल्याण समिति कार्यकारिणी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती संगीता द्वाराएक शोक सभा के दौरान गहरा शोक व्यक्त किया,, कार्यकारिणी के सदस्य एवम पदाधिकारी गणों ने दो मिनट का मौन रखकर  पत्रकारों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे और परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे!!

न्यूज़ परिवार एवम असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा महा सम्मान समारोह! हरिद्वार!

Image
  ( श्रेष्ठ कार्य करने पर किए गए सम्मान से मिलती है प्रेरणा,, अरविंद चौहान!) संपादक शिवाकांत पाठक! महान तपस्वी विश्व विख्यात महंत अमृता नंद गिरि महराज बाबा बर्फानी के नेतृत्व में वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार एवम असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश राणा के निर्देशन में  जुलाई के पहले सप्ताह में समाज में अहम भूमिका निभाने वाले समाज सेवियों एवम ईमानदार कर्तव्य निष्ठ अधिकारियो व श्रेष्ठ कर्मचारियों को, शान ए हरिद्वार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ,, उपरोक्त ट्रस्ट द्वारा समय समय पर अति निर्धन , असहाय विकलांग एवम अनाथ बच्चों को पुस्तके, भोजन वस्त्र , स्कूल फीस आदि प्रदान करने का पुण्य कार्य किया जाता है, उपरोक्त समारोह का मूल उद्देश्य लोगों को श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा देना है,, जिसमें कि प्रमुख रुप से सम्मनित किए जाने वाले अधिकारियो में आई पी एस एस एस पी अजय सिंह, पी सी एस पूरण सिंह राणा उप जिलाधिकारी हरिद्वार, इंस्पेक्टर बिपिन पाठक, राजस्व बढ़ोत्तरी में विशेष योगदान देने वाले आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा, प्रदीप कुमार खनन आधिकारी,, ,, प्रमुख विशिष्ठ अत...

ब्रम्ह वाटिका के इतिहास से जुड़े हैं पुष्प प्रेमी इंस्पेक्टर विपिन पाठक जानिए क्यों,,? हरिद्वार उत्तराखंड!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! अपने सुना ही नहीं बल्कि देखा होगा कि प्रत्येक व्यक्ति की पसंद उसके स्वभाव को उजागर करती है अब यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि किसको क्या पसंद है,, पुलिस विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर  विपिन पाठक जो कि वर्तमान में एस एस पी अजय सिंह हरिद्वार के पी आर ओ पद का भलीभांति निर्वाहन कर रहे हैं उनका सदैव फूलों से विशेष लगाव रहा ,, और फूल हमेशा प्रेम के संदेश की निशानी को दर्शाते हैं,, भगवान राम और सीता का मिलन पुष्प वाटिका में फूलों को लेकर होता है,, साथ ही प्रेम का वास्तविक परिचय हम पुष्प देकर प्रकट करते हैं ,, और फूल जिनका स्वभाव ही हर परिस्थिति में मुस्कराना होता है,, वे चाहें अंतिम संस्कार में हों या फिर देवता पर चढ़े ,, सदा ही मुस्कराते देखे जाते हैं ,, क्यो कि पुष्प दूसरों के लिए अपनें आस्तित्व को बलिदान करते हैं,, और पुष्प के प्रेम करने वाले बिपिन पाठक ने भी अपना अस्तित्व मिटा करअपना जीवन अपने विभाग को समर्पित कर पुष्पों के स्वभाव का उदाहरण प्रस्तुत किया है! उन्होने केदार नाथ में ब्रम्ह वाटिका में तमाम तरह के चौकाने वाले पुष्पों को लगा कर आकर्षक व्यक्तित्व का ...

न्यूज़ परिवार एवम असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा महा सम्मान समारोह! हरिद्वार!

Image
(स्कूलों के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा) संपादक शिवाकांत पाठक! महान तपस्वी विश्व विख्यात महंत अमृता नंद गिरि महराज बाबा बर्फानी के नेतृत्व में वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार एवम असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा माह जुलाई में समाज में अहम भूमिका निभाने वाले समाज सेवियों एवम ईमानदार कर्तव्य निष्ठ अधिकारियो व श्रेष्ठ कर्मचारियों को, शान ए हरिद्वार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में विशेष सम्मानित अतिथि अरोग्य संस्थान के एम डी डा महेंद्र राणा,, स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ऋषिकेश का सानिध्य प्राप्त होगा,,, उपरोक्त ट्रस्ट द्वारा समय समय पर अति निर्धन , असहाय विकलांग एवम अनाथ बच्चों को पुस्तके, भोजन वस्त्र , स्कूल फीस आदि प्रदान करने का पुण्य कार्य किया जाता है, उपरोक्त समारोह का मूल उद्देश्य लोगों को श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा देना है,, जिसमें कि प्रमुख रुप से सम्मनित किए जाने वाले अधिकारियो में आई पी एस एस एस पी अजय सिंह, पी सी एस पूरण सिंह राणा उप जिलाधिकारी हरिद्वार, इंस्पेक्टर बिपिन पाठक, राजस्व बढ़ोत्तरी में विशेष योगदान देने वाले आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्...

बिछुड़ों को मिलाने की क्षमता दो में है पुलिस या फिर हनुमान! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! ( विक्षप्ति होने पर भी चेहरे पर खिली मुस्कान बता रही है कार्य की महत्वता ) ( 12 वर्षीय विक्षिप्त बालक को मिलाया परिजनों से,परिजनों ने किया हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद ) दिनांक 26/6/2023 को ग्राम बिंदु खड़क के राहगीरों को एक विक्षिप्त लड़का उम्र 12 वर्ष घूमता हुआ मिला जिसे थाना झबरेड़ा में लाया जो बोलने में असमर्थ था। झबरेड़ा पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद परिजनों का पता लगाया तो इसकी जानकारी त्रिवेंद्र पुत्र सुनील  निवासी ग्राम लाडली थाना भगवानपुर हरिद्वार के रूप में हुई। परिजनों को सूचना करने पर लड़के का पिता सुनील उपरोक्त थाने पर आए तथा बच्चे के मिलने पर खुशी जाहिर की तथा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी,उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल नूर हसन,कांस्टेबल रणवीर, महिला कांस्टेबल पूजा शामिल रहे!

तेज सिंह जी के जन्म दिवस पर बधाइयों का लगा तांता! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! समाज सेवी कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले चांदनी चौक गली नंबर 209 में निवासरत तेज सिंह जी को आज जन्म दिवस पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है क्यों कि सरल स्वभाव के धनी तेज सिंह नवोदय नगर की जनता के बेहद प्रिय हैं इसलिए उनके जन्म दिवस में नगर वासी खुशी से फूले नहीं समा रहे,,, तेज सिंह ने अपने सभी इष्ट मित्रों को मिष्ठान वितरण कर सभी का आभार व्यक्त किया!  कुलदीप जी, दीपक नौटियाल, सम्पादक शिवाकांत पाठक , देवेंद्र रावत, भगवान सिंह, महावीर गुसाई, सचिन त्यागी, पवन सैनी आदि ने तहे दिल से शुभकनाएं प्रदान की!

मुख्यमंत्री सी एम धामी ने अधिकारियों को दिये कावड़ मेला को लेकर शख्त निर्देश ! हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!      मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) हरिद्वार में कांवड़ यात्रा-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में जन-प्रतिनिधियों, शासन के उच्चाधिकारियों एवं जिला स्तर के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय गहन समीक्षा बैठक आयोजित हुई।       समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कावड़ मेला आरंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। श्रद्धालु अपने मन-मस्तिष्क में देवभूमि का अच्छा सा संदेश लेकर अपने गन्तव्य को जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा साफ-सफाई की ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि हर दो-दो घण्टे में शौचालयों आदि की सफाई की जाये, जिसके लिये सम्बन्धित की जिम्मेदारी निर्धारित की जाये।       मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्किंग स्थलो पर जहां आवश्यकता हो इण्टरलांकिंग टाइल्स लगाई...

मेधावी छात्रों एवम कर्तव्यनिष्ठ अधिकरियों को सम्मानित किया जाएगा! हरिद्वार!

Image
संपादक शिवाकांत पाठक! जनपद हरिद्वार के ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ,अधिकरियों और कर्मचारियों मेधावी विद्यार्थियों को असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय संरक्षक विष्व विख्यात महंत अमृता नंद गिरि (बाबा बर्फानी ) के प्रस्ताव पर सम्मानित किया जाएगा ,, उक्त कार्यक्रम के विसिष्ठ अतिथि एवम सूत्रधार मोनू वर्मा द्वारा कर्तव्य निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाले ईमानदार अधिकारियों को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा,, आपको बता दें कि असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट अति निर्धन, असहाय, अनाथ बच्चों ,लोगों के लिए हर संभव मदद करने का कार्य कर रहा है,, विशेष रूप से अपराध जगत में खलबली मचाने वाले एस एस पी अजय सिंह,,राज्स्व के लिए पूरी तरह से तत्पर एवम एतिहासिक निर्णय लेने में अमिट छाप छोड़ने वाले उप जिलाधिकारी ,, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,, जिला भू वैज्ञानिक, जिला आबकारी अधिकारी,, एस पी क्राइम हरिद्वार के अलावा तमाम प्रमुख कर्मचारियों अधिकारियो को ट्रस्ट द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा,!

काबिले तारीफ़ है सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐक्शन ! अवनीश मिश्रा ( मण्डल उपाध्यक्ष शिवालिक नगर) हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! एक भेंट के दौरान भाजपा शिवालिक नगर मण्डल उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही हैं. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के चार अलग-अलग मामलों में आरोपी पांच अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. इनमें देहरादून का चर्चित कोचर कॉलोनी में भ्रष्टाचार मामले में होटल व्यवसायी समेत दो लेखपाल आरोपी है. सरकार ने जांच के बाद दोनों लेखपालों पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है, जबकि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के उप महाप्रबंधक (वित्त) के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.  इनके अलावा लक्सर में रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल के खिलाफ चार्जशीट में मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी गई है वहीं कुमाऊं की गोविंद बल्लभपंत कृषि विश्वविद्यालय के अफर के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज कराने को कहा है.!

मान गए डी एम साहब,,,जिलाधिकारी के एतिहासिक आदेश से मचा हड़कंप जमीर बेचने वालों पर तमाचा!हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( एक नया संदेश दिया डी एम हरिद्वार ने ईमानदारी अभी भी कायम है ) जिलाधिकारी धीराज सिंह  गबर्याल  ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु में गंगा एवं सहायक नदियों के जलस्तर मं वृद्धि होने के दृष्टिगत जनपद हरद्वार में संचालित समस्त आर.बी.एम. चुगान / मिट्टी खुदाई हेतु निर्गत अनुज्ञापत्र / अनुमति पर दिनांक 30.06.2023 के सूर्यास्त के पश्चात अग्रिम आदशों तक रोक लगाई जाती है। समस्त पट्टाधारक/अनुज्ञाधारक दिनांक 30.06.2023 के सूर्यास्त के पश्चात दिनांक 30.09.2023 तक खनन कार्य बंद करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि आदेश का उल्लंधन पाये जाने पर अवैध खनन माना जायेगा तथा उत्तराखण्ड उपखनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दंण्ड संहिता के सुसंगत प्राविधानों के अर्न्तगत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।  अपको बताते चलें कि आई ए एस धीराज सिंह गबर्याल जिलाधिकारी हरिद्वार  ने हरिद्वार की कमान संभालने के बाद पुरी तरह से अवैद्य कार्यों पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभाई है,, साथ ही कावड़ यात्रा को लेकर बैठक में सभी अधिकरियों कर्मचा...

कांवड़ यात्रा को लेकर आई पी एस अजय सिंह के ऐतिहासिक निर्णय! हरिद्वार!

Image
( उत्पन्न हुई परिस्थितियों का जो अपने विवेक से समाधान करे वही बुद्धिमान व्यक्ति कहलाता है जेसे कि,,,,, आई पी एस अजय सिंह द्वारा कावड़ यात्रा पर लिया गया निर्णय ) स.संपादक शिवाकांत पाठक! ( शिवभक्त कांवड़ यात्रियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा जारी QR कोड पार्किंग, रूट डायवर्जन, सोशल मीडिया, खोया-पाया सहित कई जानकारी एक मंच पर ) हरिद्वार पुलिस ने नई पहल को धरातल पर उतारते हुए कांवड यात्रा 2023 में भोले भक्तों की सुविधा के लिए QR Code जारी किया है।  QR Code स्कैन करते ही कांवड़ यात्रियों को निम्नलिखित सुविधाएं एक ही मंच पर बड़ी आसानी से उपलब्ध हो पाएंगी- 1-रियल टाइम पार्किंग- पार्किंग तक आसान पहुंच के लिए रूट की समस्त जानकारी आपको आसानी से घर बैठे मिल पाएगी और जिस समय क्लिक किया जाएगा उस समय real-time पार्किंग की स्थिति नजर आएगी। 2- डायवर्जन- भीड़ का दबाव बढ़ने पर यदि रूट प्लान को चेंज कर डायवर्जन लागू किया जाता है तो उसकी जानकारी आपको QR Code स्कैन कर मिल जाएगी। 3- खोया-पाया- खोया पाया में गुमशुदा बच्चों की जानकारी एवं उनके परिजनों की जानकारी भी दी जाएगी जिसे स्कैन कर अपने किसी परिचित के खो...

तीन दिन के लिए रेड एलर्ट भारी से भारी बारिश की चेतावनी देहरादून !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  मौसम विभाग ने 26 जून तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसने 24 जून से लेकर 26 जून तक रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने कहा है कि 22 जून को राज्य में कही-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तेज से बहुत तेज बौछार तथा झोकेदार हवाएं चलने की संभावना है जिसके चलते राज्य के देहरादून. टिहरी.पौड़ी. नैनीताल. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है साथ ही 23 जून को राज्य में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तेज से बहुत तेज बौछार होने तथा झौकेदार हवाएं चलने के साथ-साथ राज्य के उत्तरकाशी. देहरादून. टिहरी. नैनीताल. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत वर्षा की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 24 जून को रेड अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने बहुत तेज से तेज अधिक तेज बरसात होने तथा झौकेदार हवाये चलने की संभावना है तथा राज्य में कई कई भारी से बहुत भारी बरसात भी हो सकती है मौसम विभाग ने 25 जून को भी राज्य के जनपदों में बिजली गिरने बहुत तेज से तेज हवाएं चलने की संभावना के सा...

देखें क्या कहा एक महान संत ने जिससे आपका भ्रम मिट जाएगा! बाबा बर्फानी, बद्रीनाथ धाम!

Image
  अपनी त्याग तपस्या के बल पर दुनियां में एक अलग पहचान बनाने वाले विश्व विख्यात महंत अमृता नंद की महराज बाबा बर्फानी बद्रीनाथ धाम जिन्होंने बारह वर्षों तक बर्फ की चादर ओढ़ कर भगवान विष्णु के चरण कमलों में अपना ध्यान केंद्रित किया ,,  उनकी प्रेरणा से असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट की नीव विगत वर्षो पूर्व रखी गई ,, इस ट्रस्ट के माध्यम से गरीब असहाय विकलांग व्यक्तियों, बच्चों को पुरी तरह से आर्थिक, भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराईं जातीं हैं ,, साथ ही बेजुबान जानवरो, पक्षियों, जीवों को भी भोजन देने का कार्य ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है,, जिसमे दान दाताओं की सूची में शामिल होकर आप भी पुण्य के भागीदार बन सकते हैं,,, आप जिन्हे सत्य वचन बोलने माया से मुक्त होने के लिए बुलाते हैं तो क्या वे माया के वशीभूत नहीं है,? आपसे आने के लिए धन नहीं लेते,, और जो स्वयं माया के वशीभूत है वह अपको बंधन से मुक्त कैसे कर सकता है सोच कर देखना,, सिर्फ आपके सतकर्म ही अपको प्रभु से मिला सकते हैं,, बाबा बर्फानी ने कहा कि कलियुग में दान से बड़ा कोई भी सत्कर्म नहीं है ,, साथ ही उन्होंने कहा कि इस संसार में कोई भी वस्तु ...

जानिए,,दान को महान पुण्य कर्म क्यों कहा गया है,,? विश्व विख्यात, महंत अमृता नंद गिरि महराज (बाबा बर्फानी बद्रीनाथ धाम )

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक! एक भेंट के दौरान बाबा बर्फानी बद्रीनाथ धाम ने कहा कि,,,दान करने से मिलती है मोह से मुक्ति, होते हैं कष्ट दूर,,,,, साथ ही उन्होने कहा कि हरिद्वार में संस्था का सहयोग करने वाले शिष्यों को भी विशेष रूप से मेरा आशिर्वाद व सानिध्य शीघ्र प्राप्त होगा,,, बाबा बर्फानी ने कहा कि गरीब लोगों को भोजन, अनाथ कन्यायों की शिक्षा एवम शादी,, असहाय विकलांग बच्चों व लोगों की हर संभव मदद करना हमारी ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य है,, हर धर्म में दान का खासा महत्व माना गया है. दान देने से जहां मोह से मुक्ति मिलती है वहीं जीवन के दोष भी दूर होते हैं अन्नदान, वस्त्रदान, विद्यादान, अभयदान और धनदान, ये सारे दान इंसान को पुण्य का भागी बनाते हैं. किसी भी वस्तु का दान करने से मन को सांसारिक आसक्ति यानी मोह से छुटकारा मिलता है. हर तरह के लगाव और भाव को छोड़ने की शुरुआत दान और क्षमा से ही होती है. श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि परहित के समान कोई धर्म नहीं है और दूसरों को कष्ट देने के समान कोई पाप नहीं है. साथ ही गोस्वामी तुलसीदास जी महराज यह भी लिखते हैं कि,, दान के विषय में श्...

आई पी एस अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस अब नंबर वन! हरिद्वार!

Image
  (  अजय सिंह द्वारा चार्ज संभालते ही अपराधिययों के लिए बज गई थी खतरे की घंटी ) संपादक शिवाकांत पाठक! (आई पी एस अजय सिंह का शख्त रुख देख तमाम नकाब पोस हो रहे हैं उजागर ) ( पूरी निष्ठा के साथ एस एस पी अजय सिंह के निर्देशों का अनुपालन कर रही है हरिद्वार पुलिस ) अनुज्ञापी के पार्टनर त्रिवेंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज  शराब के अवैध भण्डार पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही  पुलिस टीम के छापे पर अवैध रूप से स्टोर की गई शराब का जखीरा बरामद, अनुमानित कीमत 06 लाख के करीब  एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि शराब ठेकेदार तय नियम के मुताबिक ही करें काम, गलत पाए गए तो होगी सख्त कार्यवाही  अंग्रेजी शराब के अलग स्थान पर अवैध भण्डारण के संबंध में मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस टीम ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सम्बन्धित स्थल/दुकान पर छापेमारी करते हुए दिनांक 17.06 23 को मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की। बड़ी अन्नेकी बगीचे के पास तिराहे पर शटर खुली दुकान से शराब बरामद होने पर मौके पर उपस्थित दुकान मालिक मुकेश पुत्र नकली राम निवासी ब...

जिला जज सिकंदर कुमार के निर्देश पर चला स्वक्षता आभियान ! हरिद्वार!

Image
  ( आर्यन हेरिटेज स्कूल के छात्रों दिखाई भागीदारी ) संपादक शिवाकांत पाठक! हाई कोर्ट न्यायाधीश के आदेश पर जिला जज सिकंदर कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में हरि की पौढ़ी से भारत स्वच्छता अभियान को शुरू किया गया इस अभियान में रोशनाबाद अन्नेकी स्थित आर्यन हेरिटेज विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया,,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार सभागार में जिला जज सिकंदर कुमार त्यागी द्वारा विशेष बैठक के दौरान सभी को निर्देशित किया गया था,, इसी क्रम में इस आभियान को विद्यालयों के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जिला जज श्री सिकंदर कुमार त्यागी जी की अध्यक्षता में अपर जिला जज तृतीय श्री अनिरुद्ध भट्ट और अपर सिविल जज तृतीय सुश्री  प्रिया शाह के साथ आर्यन हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना त्यागी,  अध्यापक-अध्यापिका गण एवं  विद्यालय के छात्रों तथा अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या वंदना त्यागी जी ने स्वच्छता को भारतीय जीवन शैली का एक अभिन्न अंग माना ओर छात्र जीवन और नागरिकों के संवैधानिक कर्तव्यों मे स...

कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार प्रशासन शख्त! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( दिशा निर्देश देते एस डी एम पूरन सिंह राणा ) हरिद्वार धरम नगरी में विश्व के पर्यटक आकर स्वयं को धन्य समझते हैं साथ ही कुंभ मेला हो या फिर कावड़ यात्रा ,, धरम नगरी के लिए एक चुनौती के रुप में जनपदीय अधिकारीयों के सामने सुरसा की तरह मुंह फैला कर खड़ी नजर आती है,, इस कड़े वक्त पर जनपदीय अधिकारीयों को अग्नि परीक्षा की तरह बेहद मुस्किल दौर से गुजरना पड़ता है,, लेकिन कर्तव्य निष्ठा पूर्वक अपने फर्ज को अंजाम देने वाले जिम्मेदार अधिकारी सकुशल निर्विघ्न रूप  से धार्मिक पर्वों को सम्पन्न कराते हैं,,, आज दिनांक 16.06.2023 को आगामी कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत एसडीएम सदर हरिद्वार, क्षेत्राधिकारी नगर सहित जिला पंचायत हरिद्वार के अधिकारी, एसडीओ, बिजली विभाग, जल संस्थान, वन विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से चंडी घाट से चिड़ियापुर तक सड़क पानी, बिजली, पार्किंग, वन विभाग से संबंधित आवश्यकताओं के संबंध में राजमार्ग, नहर पटरी आदि का भौतिक निरीक्षण कर पायी गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

राजस्व वसूली एवम राष्ट्रहित में उत्तरदायित्वो से समझौता नहीं ! प्रभाशंकर मिश्रा (डिप्टी कमिश्नर देहरादून)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! वर्तमान समय पर हरिद्वार आबकारी विभाग की कमान संभालने वाले अवैद्य शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान के संचालन कर्ता प्रभा शंकर मिश्रा ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि शीघ्र ही कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए शराब निषिद्ध स्थानों पर गहन छापा मारी आभियान चला कर अवैद्य रुप से शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, साथ ही ओवर रेटिंग पर औचक निरीक्षण कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ,, मिडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकांश शराब की दुकानों पर रेट सूची उपलब्ध है,, जिन दुकानों पर अचानक निरीक्षण के दौरान रेट सूची नहीं पाई जायेगी उन पर शख्त कार्यवाही की जायेगी,, प्रभा शंकर मिश्रा ने कहा कि समय समय पर आबकारी विभाग की टीमें छापामारी अभियान के तहत भारी मात्रा में लहन नष्ट कर अवैद्य शराब माफियायों के लिए खतरा साबित हो रहीं हैं आगे भी अवैद्य शराब जो कि जान लेवा साबित हो सकती है उस पर शिकंजा कसने के लिए जनपद हरिद्वार में अभियान जारी रहेगा!