मोनू वर्मा को लक्ष्मी रत्न की प्राप्ति पर बधाईयों का लगा तांता! हरिद्वार!

संपादक शिवाकांत पाठक! धरम नगरी हरिद्वार के नवोदय नगर में प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर एवम डेवोल्वर्स के घर पर लक्ष्मी रत्न की प्राप्ति होने की ख़बर सुनते ही बधाइयां, शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया,, क्यो कि मोनू वर्मा जी के घर साक्षात लक्ष्मी जी का अवतरण होना वास्तव में एक खुशी का संदेश है ,, बेटी को पाकर मोनू वर्मा द्वारा एक विषेष कार्यक्रम इसी बात को लेकर रखा गया ताकि सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया जा सके,, अपको बताते चलें कि मोनू वर्मा एक समाज सेवी व्यक्ति होने के साथ साथ परोपकारी कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं इसलिए वे जनता के बेहद करीबी हैं! वी एस इन्डिया न्यूज चैनल परिवार के संपादक शिवाकांत पाठक ने कन्या रत्न की प्राप्ति पर मोनू वर्मा जी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की!