चुनाव में जो भी लोग खड़े हैँ 20 दिन तक खड़े ही रहेंगे क्या,,?हास्य लेख!

 


स संपादक शिवाकांत पाठक!


नगर निकाय में एक सज्जन बोले मैं कांग्रेस से खड़ा हूँ एक कह रहे हैँ मैं निर्दलीय खड़ा हूँ मैंने कहा भईया बैठ जाओ तो वो नाराज होने लगे बोले क्यों बैठ जाऊँ चाहें कोई कितना भी कहे मैं तो नहीं बैठूंगा,, मैंने तो इसलिए कहा था कि भाई सर्दी का सीजन हैँ कब तक खड़े रहोगे सर्दी में कहीं अकड़ गए तो फिर समझो हो गया काम तमाम,, यानि मतदान 23 जनवरी को है तब तक ये खड़े ही रहेंगे,, बड़ा हौसला है,, खड़े होने का भी अपना अपना अभ्यास है,, कोई चेयरमैन के लिए खड़ा है कोई सभासद के लिए खड़ा है,,, ये तो एक सजा है भाई बीस दिन तक खड़े रहना कोई मामूली बात नहीं होती,, एक भईया बोले मेरी औरत खड़ी है हमने कहा थोड़ा तो शर्म कर लो आदमी का तो चल जायेगा क्यों कि आदमियों को अभ्यास है प्राचीन काल में भगीरथ ने सैकड़ो साल खड़े खड़े तपस्या की थी यह तो सभी को मालूम है लेकिन औरत को बीस दिन खड़े रखना अच्छी बात नहीं होती,,


समाचारो के लिए सम्पर्क करें,, 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!