तीन घंटे का तत्कालीन मौसम पूर्वनुमान एलो एलर्ट जारी!
स संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट प्रादेशिक ब्यूरो चीफ अवनीश मिश्रा,,,,
उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में ठंड और पाला पडने से वाहन चलाते हुए पर्वतीय क्षेत्र में सतर्कता बरतने की भी बात कही है।
उधर मौसम विभाग में शनिवार को देहरादून समेत नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट भी आ सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे से भी राहत मिलेगी।
Comments
Post a Comment