महालक्ष्मी का आसन कमल सभी पर भारी,, राज तिलक की करो तैयारी,,!
स संपादक शिवाकांत पाठक!
भारतीय जनता पार्टी के सभासद प्रत्याशी भाई राहुल कुमार जी ने हर दुकान पर जाकर व्यापारियों की समस्या सुनी और उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया,, सभी मतदाताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे देश की आन बान शान है ये ही ऐसी पार्टी है जिसके दम पर हम सभी सीना तान कर चलते हैं इसलिए हम तन मन धन से राहुल जी के साथ हैँ,,साथ ही मतदाताओं ने कहा की बागी प्रत्याशी ये बताये की वे विकास कैसे और कहाँ से कराएँगे,, बागी प्रत्यासियों को विकास हेतु धन या वजट कौन देगा,,,?
भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद,, के नारों से नवोदय नगर गूँज उठा,,
हरियाणा समाज के सम्मानित सदस्य भाई तरुण दास जी के निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष भाई राजीव शर्मा जी और सभासद प्रत्याशी शिवालिक नगर भाई राहुल कुमार जी के द्वारा चंद्र विषयों पर विचार विमर्श किया गया और नवोदय नगर की उन्नति के बारे में चर्चा की गई,,,
समाचारो एवम प्रचार प्रसार हेतु सम्पर्क करें,, 📞9897145867 व्हाट्सप्प नंबर,,,☝️
Comments
Post a Comment