दीपक नौटियाल सभासद प्रत्याशी को फिर से चुनाव चिन्ह में मिली प्रिय टोपी!नवोदय नगर!
स संपादक शिवाकांत पाठक!
विगत पांच वर्ष पूर्व दीपक नौटियाल सभसाद प्रत्याशी को भाजपा से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में कूदना पड़ा था उस समय उनका चुनाव चिन्ह टोपी थी,, भाजपा प्रत्याशी से आपने सामने की लड़ाई में जीत हार की जो मतों की संख्या थी वह मामूली थी,, लेकिन चुनाव चिन्ह में मिली टोपी से उन्हें इतना प्रेम हो गया कि तभी से उनके सिर पर मुकुट कि तरह नजर आने लगी,, टोपी एक पल को भी सिर से ना हटना उनके टोपी प्रेम का प्रमाण बन गया,,साथ ही पांच वर्षो तक लगातार एक सच्चे जन सेवक के रूप में उन्होंने अपनी छाप जनता के बीच छोड़ी जिसे जनता भूल नहीं सकती,,अब इस बार भी कुछ हालात ऐसे बने कि उन्हें फिर भाजपा कि ओर से टिकट के नाम पर अनदेखा कर दिया,, लेकिन संयोग वश चुनाव चिन्ह में टोपी उन्हें फिर से मिलना जनता के बीच खुशी का पर्याय बन गईं!वैसे इस बार भी कई दिग्गज चुनावी समर में ताल ठोक रहे लेकिन ऊंट किस समय करवट बदल ले कुछ कहा नहीं जा सकता!
समाचारो एवम विज्ञापनो हेतु सम्पर्क करें 📞9897145867
Comments
Post a Comment