नवोदय नगर में चांदनी चौक कि मातृशक्ति ने दीपक नौटियाल को दिया खुला समर्थन!नवोदय नागर हरिद्वार!
स संपादक शिवाकांत पाठक!
(
( मातृशक्ति कि उमड़ पड़ी भीड़ )
कल चांदनी चौक में कॉलोनी की महिलाओं ने वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी श्री दीपक नौटियाल जी के समर्थन के लिए एक मीटिंग रखी गईं थी,जिसमें सभी महिलाओं का कहना है इस बार हम वार्ड नंबर 13 से ऐसे उम्मीदवार को आगे सभासद के लिए भेजेंगे जो हमारे बीच मैं रहकर सबके दुख सुख वह छोटी मोटी समस्याओं का समाधान करने के लिए जो व्यक्ति हमारे बीच में खड़ा रहा हम ऐसे उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य मत देकर भारी मतों से विजय बनाएंगे इस बार पूरे वार्ड नंबर 13 में सभी मातृशक्ति बड़े जोर शोर में पूरे जन समूह के साथ दीपक नौटियाल जी के समर्थन में खुल कर आई,,,
दीपक नौटियाल ने कहा कि नमन करता हूं ऐसी मातृशक्ति को जो आज मुझ समाज सेवी का अंतर्मन से सहयोग कर रही है सदैव सभी का ऋणी रहूंगा!
सज़माचारो एवम विज्ञापनो हेतु सम्पर्क करें 📞9897145867
Comments
Post a Comment