मान गए धामी जी भूल वस अकस्मात हुईं घटना पर तुरंत लिया संज्ञान फ़ोन पर किया सम्पर्क,,!हरिद्वार!
स संपादक शिवाकांत पाठक!
सोचने वाली बात है की क्या पूजा चौहान ने कहीं कोई शिकायत की है,,? नहीं,,
तो जिसके साथ घटना हुईं उसे शिकायत नहीं है तो फिर दर्द आप को क्यों,,?
आपको बता दें कि अचानक कोई भी होने वाली घटनाओ को इस प्रकार से हाई लाइट करना लेखक कि द्वेष पूर्ण भावना को दर्शाता है,,
पीड़ित महिला भाजपा की कार्यकर्त्ता है,, और जब उसने कोई शिकवा शिकायत नहीं की तो दर्द उन्हें क्यों हो रहा है जिन्हे आज कोई पूछ नहीं रहा,, जिनका काम ही विरोध करना है,, काम अच्छा हो या बुरा उन्हें विरोध करना है,,, विरोध कर्ताओ से मैं पूछना चाहता हूँ की क्या पूजा शर्मा से वे मिले,,? नहीं,,
तो क्यों पेट में दर्द उत्पन्न हो गया,, इलाज क्यो नहीं कराया उन्होंने अपना,,,
शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के समर्थन में निकल गए रोड शो के दौरान एक थार की चपेट में आकर घायल हुई महिला पूजा चौहान का कुशलशेम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाना है ।सीएम ने मोबाइल फोन से हुई वार्ता के दौरान महिला को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उसकी हर संभव सहायता करेगी।
यही नहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह को भी निर्देश दिए हैं कि महिला का बेहतर इलाज होना चाहिए। सीएम ने महिला को पूरी तरह से विश्वास दिलाया कि बीजेपी इस घड़ी में एक अभिभावक के तौर पर उसके साथ खड़ीहै।.
समाचारो हेतु संपर्क करें,, 9897145867
Comments
Post a Comment