कौन किससे कितना आगे और कौन है पीछे,, चुनाव मंथन,,!

 






स संपादक शिवाकांत पाठक!





नगर निकाय चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को लेकर जम कर नारे बाजी देखी गईं,, जैसे की अलमारी, गैस सिलेंडर, कपप्लेट, कुर्सी, घंटी तक को नहीं छोड़ा गया,, सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत चुनावी युद्ध में झोंक दी है,,


एक ही पद पर चार से छै लोग प्रत्याशी देखे जा रहे हैँ,, जीतना तो एक को ही है,, लेकिन सभी से पूछने पर पता चला की सभी राज तिलक की तैयारी कर चुके,,



कुछ ने तो मिठाई का भी  ऑर्डर भी दे दिया है,,,

जनता की माने तो कुछ लोग अलमारी, तो कुछ टोपी की बात कर रहे हैँ,,


अभिषेक जी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा से कुछ अनबन के कारण चुनाव मैदान में उतरे थे,,


हालाकी,,उनके पास जो भी वोट थे वे बीजेपी के थे,, और वार्ड में खड़े प्रत्याशी की जीत हार के लिए काफ़ी थे,, जिन्हे लगातार कई बार जीत हांसिल करने वाले विधायक आदेश चौहान द्वारा बीजेपी के समर्थन में समर्पण करवाना बेहद आश्चर्यजनक साबित हुआ,,


तमाम लोगो ने इसे एक जादू कहा,,,


 लेकिन बीजेपी के सभासद पद के अधिकृत प्रत्याशी राहुल कुमार,,और चेयरमैन पद से राजीव शर्मा जी को जो जन समर्थन मिल रहा है वह दिखावटी ना होकर गोपनीयता को दर्शा रहा है,,क्यों की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले वयोवृद्ध नेता जिनका नाम लेना उचित नहीं है वे पूरी तरह से बीजेपी के लिए सफल भूमिका निभा रहे हैँ,,


कुछ लोग अपनी जीत मान कर प्रयास कम कर रहे है,,

वहीं भारतीय जनता पार्टी सिर्फ शिवालिक नगर या नवोदय नगर ही वल्कि मेयर के पद पर खड़े प्रत्याशी को जिताने हेतु जो सेंध मारी कर रही है,, उसके परिणाम चौकाने वाले साबित होंगे,,,


खबरों एवम विज्ञापन प्रचार के लिए सम्पर्क करें 📞9897145867 व्हाट्सअप नंबर

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!