ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में संपन्न हुईं आभार जन सभा किया ध्वजा रोहण! हरिद्वार!
वार्ड नंबर तेरह स्थित ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में एक आभार जनसभा का आयोजन स्कूल के चेयरमैन अरविन्द चौहान की ओर से रखा गया जिसमें वार्ड के वजयी सभासद दीपक नौटियाल ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुये ध्वजा रोहण के पश्चात जीत के लिये पर्वतीय बंधु समाज के साथ सभी समर्थको का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह जीत पर्वतीय बंधु समाज के प्रत्येक कार्यकर्त्ता की है उन सभी की जीत है जिन्होंने मेरा सहयोग एवम समर्थन किया रात दिन मेहनत की है ,,
श्री नौटियाल ने कहा की आप सभी ने तीस दिन मुझे दिए हैँ अब मेरा जीवन आपकी सेवा में सदैव समर्पित रहेगा,,,उन्होंने मातृ शक्ति का भी तहे दिल से आभार जताया,, स्कूल के चेयरमैन अरविन्द चौहान ने कहा कि नगर पालिका में एक वार्ड में करीब 1200 वोटर हैँ जबकि नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह में 12000 वोटर होने के नाते दीपक नौटियाल को वाइस चेयरमैन कहना अनुचित नहीं होगा साथ ही श्री चौहान ने प्रबल जीत के लिए दीपक नौटियाल को ह्रदय से बधाई दी,,साथ ही कहा कि यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है,,दीपक नौटियाल के समर्थन में उपस्थित पर्वतीय बंधु समाज के निवर्तमान अध्यक्ष महावीर गुसाईं ने कहा कि 12000 वोट किसी भी विधायक या सांसद के भाग्य के लिये निर्णायक सिद्ध हो सकते हैँ,, इसलिए आगामी 2027 के चुनाव में हम सभी पूरी ताकत झोंक कर दीपक नौटियाल जी को विधायक बनाने हेतु तत्पर रहेंगे,,, उन्होंने कहा कि हमारे नवोदय नगर क्षेत्र को नगर पालिका में लाने के लिये अरविन्द चौहान का बहुत बड़ा योगदान रहा है,,, बलवंत रावत ने कहा कि एक सच्चे समाज सेवी को टिकट ना देकर बी जे पी ने हम सभी के दिलों में जो घाव किया है वह हम सदैव याद रखेंगे,आज जनता ने सत्य क्या है यह स्वयं स्पष्ट कर दिया ,,स्कूल के चेयरमैन अरविन्द चौहान ने कहा कि दीपक नौटियाल एक सच्चे ईमानदार व्यक्ति हैँ इसलिए जीत सचाई कि हुईं हैँ!
Comments
Post a Comment