निर्दलीय प्रत्याशी के रोड शो ने दिखाई एकता की अजब मिशाल!नवोदय नगर हरिद्वार!














 


( मातृ शक्ति की उमड़ी  भारी भीड़ देख अन्य प्रत्याशियों के हौसले दिखे पस्त )



जन चर्चा है कि लगातार दस वर्षो से निस्वार्थ भाव से जनता एवम पार्टी की अंतर्मन से सेवा करने वाले दीपक नौटियाल के साथ पार्टी द्वारा किये गए पक्ष पात को जनता सह नहीं पाई नवोदय नगर की जनता को जब यह मालूम हुआ कि दीपक नौटियाल को टिकट नहीं दिया गया तो जनता के दिलों पर क्या गुजरी वह सब आज एक प्रतिशोध के रूप लेकर अपार भीड़ के रूप में सामने आई,,जबकि जनता का कहना है कि 

 यह अन्याय या पक्षपात कुछ शीर्ष नेताओं के वर्चस्व कि लड़ाई का परिणाम बताया जा रहा है,, भाजपा के दिग्गज नेताओं कि अंर्कलह के परिणाम पहले भी लोक सभा चुनाव में सामने देखने को मिल चुके हैँ,,जनता ने दीपक नौटियाल के साथ हुये पक्षपात का जबाब देने हेतु उन्हें  वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय प्रत्याशी के के रूप में चुनाव लड़ने हेतु अश्वस्त किया इतना ही नहीं वल्कि जनता ने आपस में पैसे मिला कर पोस्टर बैनर भी बनवाये,, और उसी के चलते आज प्रबुद्ध जन सम्मलेन का आयोजन नवोदय नगर की जनता द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के चेयरमैन श्री अरविन्द चौहान ने आकर सत्य की सार्थकता का प्रमाण प्रस्तुत किया,, निर्दलीय प्रत्याशी दीपक नौटियाल ने उनका स्वागत किया उनका बेटा भी उपरोक्त सम्मलेन में उपस्थित रहा जिसका तहे दिल से स्वागत किया गया,, 

आपको बता दें की महात्मा गाँधी ने कहा था कि वह व्यक्ति दुनियां का सबसे गरीब व्यक्ति है जिसके पास पैसे के शिवा कुछ भी नहीं है,,, और अरविन्द चौहान जी ने एक ऐसे प्रत्याशी के कार्यक्रम में भाग लिया जिसके पास मानवता, निस्वार्थ सेवा की भावना,, लोगो पर सहज़ विस्वास करने जैसी तमाम खूबियां होने के वावजूद पैसा नहीं है,, उसे चुनाव लड़ने के लिये जनता ने भरोसा दिलाया,,

अरविन्द चौहान जी आज यह साबित कर दिखाया की धनवान और समर्थ व्यक्ति सभी एक जैसे नहीं होते, उन्होंने संयमित शब्दों वह सब कुछ दीपक जी के लिये कह दिया जो उनकी गंभीरता एवम मानवीयता का उदाहरण बन गया,,,


नवोदय नगर के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक नौटियाल जी जिन्होने अपना घर परिवार सिर्फ समाज सेवा के लिये परित्याग कर कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते जन सेवा की,, आज खुले मंच पर उन्होंने उनके समर्थन में उमड़ी भीड़, मातृ शक्ति एवम बच्चों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जो प्रत्याशी आप के घर वोट मांगने आते हैँ उनसे पूछने का आपका अधिकार है कि कोरोना काल में जब सभी जगह मौत का खौफ था जनता भी भयभीत थी गरीबो के पास भोजन नहीं तब कौन आया था आप सबके बीच,,?साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने हारने के बाद भी जो  विकास कार्य कराये हैँ वे एक चेयरमैन प्रतिनिधि होने के नाते चेयरमैन राजीव शर्मा जी के सहयोग से ही संपन्न हो सके है,, उनका मैं सदैव ऋणी रहूंगा,,,



बलवंत रावत ने कहा कि पार्टियों द्वारा टिकट तो दे सकती हैँ लेकिन जीत हार का निर्णय जनता के हांथो में होता है,, और अब जनता जागरूक हैँ,, कोई भी सरकार द्वारा कराये गए कार्य जनता के पैसे से होते है,,इसलिए आप सभी को इस बार अपनी ताकत दिखाना है और भारी मतों से दीपक नौटियाल जी को विजयी बनाना है,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!