मेरी जीत आप सभी की जीत है !नवोदय नगर हरिद्वार!
स संपादक शिवाकांत पाठक!
सभी क़ो मेरा सादर प्रणाम एवम आप सभी का आभार ।
वार्ड 13 के सभासद चुनाव क़ो मातृ शक्ति, वरिष्ठ, कनिष्ठ भाई और बच्चों ने दिल से लड़ा और लड़ाया।
पुरे एक महीने तक आप सभी ने ठंड की परवाह न करते हुए दिन रात एक किया और घर के महत्वपूर्ण कार्य छोड़ कर पुरे जोर शोर से प्रचार प्रसार किया। बीते कल वोटिंग के पश्चात सभी प्रत्यासियों की किस्मत बैलट बॉक्स में बंद हो गयी थी जिनके परिणाम स्वरुप मेरी जीत की घोषणा होते ही आप सभी में जो खुशी देखने को मिली वह ऐतिहासिक है । लेकिन मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हुँ की जीत सत्य की हुईं है । आपके निश्छल प्यार, सहयोग और आशीर्वाद के लिए मैं आप सभी का अभिनन्दन करता हुँ, आपका धन्यवाद करता हूँ ।
आपके तन मन धन सहयोग का मैं सदैव ऋणी रहूँगा और पूर्व की भांति आपके बीच सेवा भाव से समर्पित रहूँगा।
आप सभी क़ो पुनः दिल की गहराइयों से धन्यवाद, आभार।
Comments
Post a Comment