नगर निकाय चुनाव के समीकरण अचानक चौकाने वाले अंदाज में दिख रहे हैं,,जानते हैं क्यों,,???
स संपादक शिवाकांत पाठक!
भारतीय जनता पार्टी से टिकट की उम्मीदें लगाए लोगों को शीर्ष नेताओं के निर्णय के खिलाफ बगावत पर उतरते देख उन्हें पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया,,
क्योकि संगठन या पार्टी के अपने कुछ नियम होते हैं जिनका अनुपालन करना अनिवार्य होता है,,
चेयरमैन पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजीव शर्मा भी अपने द्वारा किये गए विकास कार्यों के लिए अपनी छाप जनता में बनाने में पूरी तरह से कामयाब रहे,, क्योकि उनके मार्ग दर्शक भाजपा के वरिष्ठ व वयोवृद्ध नेता अवनीश मिश्रा जी कंधे से कन्धा मिला कर चलते रहे साथ ही अपनी दूरगामी सोच से प्रेरणा देते रहे, श्री मिश्रा ने राजीव शर्मा एवम बी जे पी के लिए सदैव एक सारथी की भूमिका निभाई,, जिसे कभी भी विचारवान लोग भूल नहीं सकते,,
यदि गौर से देखा जाये तो निर्दलीय प्रत्याशी पूरी दम ख़म से चुनावी जंग में एक अहम् भूमिका निभाते देखे जा रहे हैं,, लेकिन कुछ भी हो अब चुनावी समीकरण पूरी तरह से एक नया मोड़ लें चुका है,,
जीत और हार का निर्णय भविष्य के गर्भ में है,, साथ ही राजनीति और युद्ध में नियम और कानून भी परिस्थियों पर निर्भर करते हैं,,
साथ ही बी जे पी के अभिषेक शर्मा सभासद निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड नंबर तेरह ने विधायक आदेश चौहान के समझाने एवम पार्टी के नियमो को विस्तार से समझाने पर आत्म समर्पण कर चुनावी समीकरण को एक नई दिशा दी,,
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभासद के अधिकृत प्रत्याशी राहुल कुमार ने तहे दिल से उनका स्वागत किया,,और कहा की अभिषेक जी द्वारा चुनावी समर या संकट की घड़ी में लिया गया निर्णय उनके राजनैतिक जीवन में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा,,
वी एस इंडिया न्यूज़ किसी का विरोध या समर्थन नहीं करता है,, सत्य को सामने लाना ही हमारा कर्तव्य है,,,
समाचारो हेतु सम्पर्क करें,, 9897145867
Comments
Post a Comment